हजारीबाग में साल 2023-24 के अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न, 130 यूनिट का संग्रहण
हजारीबाग: जिले का साल 2023-24 का अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतम आयोजन हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शहर के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुआ। जिसमें करीब यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
समाज और मानवता के हित में कार्यरत संस्था यूथ विंग के आवाह्न पर महज चंद घंटे में ही यहां 130 यूनिट रक्तदान हो गया। स्वैच्छिक रक्तदान को शिविर स्थल में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस शिविर की ओर सबसे बड़ी विशेषता रही की रक्तदाताओं को मोटिवेट करने की किसी को कोई जरूरत नहीं पड़ी। सभी रक्तदाता पूरी तरह फिट और फाइन दिखे।
पहले रक्तदान को लेकर यहां रक्तदाताओं में होड़ देखी गई। उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं में महादान को लेकर एक अलग प्रकार का उमंग और उल्लास देखा गया। बिना किसी घबराहट के एक- एक करके 130 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कैंप में शहरी क्षेत्र के रक्तदाताओं का जहां हुजूम उमड़ा वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़े उत्साह के साथ रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में आधी आबादी की भागीदारी भी दिखी और करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया की जरूरतमंदों के मदद में उनकी भी भागीदारी है ।
हजारीबाग यूथ विंग टीम द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने फीता काटकर और रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करके किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरूआत समाजसेवी महिला प्रमोद विनीता खंडेलवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान के साथ की। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
जिसके बाद बारी- बारी से उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं ने मानावता के हित में रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पत्रकार प्रमोद खण्डेलवाल ,नवीन कुमार सिन्हा, संस्था के उपाध्यक्ष विकास केशरी, सदस्य उदित तिवारी,अंकुर केशरी,अनीश जैन, सतेंद्र नारायण सिंह, झारखंड पुलिस के जवान सुनील केशरी सहित कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया।
जिसमें विशेषरूप से महिला रक्तदाता विनीता प्रमोद खण्डेलवाल,ममता पांडेय, स्वाति केशरी उर्फ सोनी,ऋतु केशरी, जानवी केशरी,प्रीति सिंह सहित कई महिलाओं ने रक्तदान किया। शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बाबा श्याम का भजन प्रस्तुत कर रक्तदाताओं का खूब मनोरंजन कराया ।
साल 2023-24 के अबतक के इस सबसे बड़े स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की रक्तदान एक निस्वार्थ भाव की सेवा और दान है और जरूरतमंदों के हित में रक्तदान के लिए आगे आने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं सलाम करती हूं।
उन्होंने मेगा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हजारीबाग यूथ विंग को बधाई दिया और सराहना करते हुए कहा की हजारीबाग यूथ विंग एक संगठन ही नहीं हजारीबाग के जरूरतमंदों की आस बनकर उभरा है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा की रक्तदान किसी को जिंदगी बचाने के लिए काम आ सकता है इसीलिए रक्तदान एक बेहद पुनीत और महादान है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी किया ।
Mar 02 2024, 18:11