/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz बोरिंग गाड़ी की चपेट में मां बेटी की घटनास्थल पर हीं हुई दर्दनाक मौत, पिता घायल Gaya City News
बोरिंग गाड़ी की चपेट में मां बेटी की घटनास्थल पर हीं हुई दर्दनाक मौत, पिता घायल

गया/मोहनपुर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी सुदामा बागी के पास सड़क दुर्घटना में 3 वर्षीय बच्ची समेत मां की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार बाराचट्टी की ओर से जा रही बोरिंग गाड़ी और मोहनपुर की ओर से आ रही बाइक को बोरिंग गाड़ी चपेट में ले लिया। 

जिसे मां बेटी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बाइक चालक राजेश कुमार को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोहनपुर भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इनके पत्नी गुंजन कुमारी उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्री अनन्या कुमारी लगभग 3 वर्ष की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। उक्त परिवार सभी मोहनपुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के निवाशी बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होने के लिए बाइक से जा रहे थे। घटना की जानकारी पाकर मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क को जाम किए हुए थे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बोरिंग गाड़ी को कब्जे में लिया। वही चालक राजेश कुमार यादव जो बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवनिया निवाशी है जिन्हे पुलिस हिरासत में ले लिया। बताते चलें कि मोहनपुर-बाराचट्टी निर्माणाधीन सड़क से बहुत ज्यादा मात्रा में धूल- डस्ट उड़ती है जिससे लगातार घटनाएं घट रही है।

वहीं, डंगरा विद्यालय के विद्यार्थियों ने बताया कि हमलोग को विद्यालय जाने में धूल का सामना करना पड़ता है।कहा छात्रों के साथ भी कभी भी दुर्घटना घट सकती है। छात्रों ने बताया कि हमलोग अपने साइकिल से विद्यालय जाते हैं इस दौरान बड़ी गाड़ी के द्वारा उड़ते धूल से आंख बंद हो जाता है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

औरंगाबाद में पीएम का आगमन को लेकर गया के एसएसपी के निर्देश पर सघन वाहन जांच, होटल सहित अन्य जगहों पर कराया गया जांच

गया। औरंगाबाद में 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया में भी पुलिस अलर्ट मोड में है। गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया शहर में सघन वाहन जांच, होटल, अतिथि शाला, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर गया पुलिस के द्वारा जांच किया गया और विशेष निगरानी रखी जा रही है। 

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद में 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गया में सघन वाहन जांच, होटल, अतिथि शाला, सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर जांच कराया गया है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन जगहों पर विशेष निगरानी रखा जाए।

जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद दूर-दराज से आये कई फरियादी, डीएम ने चैंबर में बुलाकर बारी-बारी से सुनी समस्याएं

गया : जिले में कल अतिविशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण को लेकर विधि व्यवस्था एव अन्य तैयारी को लेकर आज जनता दरबार स्थगित किया गया था। परंतु आज दूर-दराज से कई व्यक्ति आज जनता दरबार समझ कर समाहरणालय में आ चुके थे।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम को जानकारी मिलते ही व्यस्तता के बीच समय निकाल कर आये सभी व्यक्तियों के समस्याओं को अपने चैंबर में बारी बारी से सुना। 

आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 50 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। 

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। 

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। 

उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। 

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें।

इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करें। 

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। 

टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के कुछ महिला आवेदक ने राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया, इसपर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के एमओ द्वारा कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त करे। किसी भी व्यक्ति को बेवजह नही दौड़ाए राशन कार्ड बनवाने के लिये, हर हाल में सहयोग करें।

खिजरसराय के आये अति बुज़ुर्ग व्यक्ति के मामले को सुनते हुए डीएम ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी से बात कर इस भुजुर्ग व्यक्ति के आपसी घरेलू मामलों को निपटारा करवाये एव इन्हें भुजुर्ग व्यक्ति वाले संचालित योजना के तहत इन्हें लाभ दिलवाए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन केक काटकर विकास दिवस के रूप में मनाया गया

गया : शहर के नगमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन पर केक काटकर विकास दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2005 से लगातार बिहार एवं बिहारियों के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। इसलिए पूरा बिहार विकास दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मना रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन-जन के नेता हैं। उन्होंने न्याय के साथ विकास किया है। 

इस मौके पर गया के सांसद विजय मांझी, पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष शौकत अली, कुंडल वर्मा, द्वारिका प्रसाद, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, अजीत शर्मा, प्रवीण मेहता, पिंकी कुमारी, जितेंद्र दास, वीरेंद्र शर्मा, अरविंद चरण प्रियदर्शी, शंकर चौधरी, सोनम दास, पूनम कुशवाहा, कैलाश पासवान, अब्दुल कादिर, ज्योति सिंह, बलिराम चौधरी, अरुण राव, योगेंद्र कुशवाहा, सुलतान अहमद, लक्ष्मण वर्णवाल, बबन चंद्रवंशी, लालजी प्रसाद, पप्पू दांगी, दुर्गादत्त कुमार, मधुसूदन राय, असलम अंसारी, प्रकाश पटवा, विनोद कुमार, गीता वर्मा, पुष्पेंदु पुष्प, मुन्ना पटवा, राज कुमार शाह, संतोष चौधरी, भीम विश्वकर्मा, बजरंगी सिंह, श्रीकांत प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गया से मनीष कुमार

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गया : ज़िले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमचक गांव के समीप बुलेरो वाहन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। घटना से गुस्साए आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पारनपुर गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।

दोनों मृतक मां बेटे की पहचान बेलागंज के बेलाडीह भुईटोली के रहने वाले नित्या मांझी की बेटी और नाती थे। घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में बेलाडीह भुईटोली से परिजन और स्थानीय लोगों ने घटना करने वाले आरोपी को बुलेरो सहित पकड़कर ठोस कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गया-पटना एन-एच-83 मुख्य मार्ग जाम कर दिया है।

बताया जा रहा है कि, बेलागंज के बेलाडीह के रहने वाले नित्या मांझी की बेटी और नाती अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों एन. एच 83 पर पहुंचे,पहुंचते हीं तेज़ रफ्तार से आ रही बोलेरो बाहर ले दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना से गुस्सा आए लोगों ने एन-एच-83 जाम कर दिया।

घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। जाम कर रहे लोगों को समझा-बूझाकर दोनों मृतक मां-बेटे के शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है। हालांकि आक्रोशित ग्रामीण नहीं मान रहे हैं। 

ग्रामीणों का साफ कहना है जब तक बोलेरो समेत आरोपी चालक नहीं पकड़ा जाता है और मृतकों के परिजनों को ठोस मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक जाम नहीं हटेगा।

गया से मनीष कुमार

2 मार्च को औरंगाबाद आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, शेरघाटी में भाजपा ने की बैठक

गया/शेरघाटी। 2 मार्च को औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शेरघाटी में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। प्रधानमंत्री जी के सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

शेरघाटी से लगभग 6 से 7 हजार लोग प्रधानमंत्री को सुनने औरंगाबाद जाएंगे। औरंगाबाद जाने के लिए सारी व्यवस्था को पूरा कर लिया गया है। बड़े और छोटे वाहनों से लोगों को औरंगाबाद ले जाया जाएगा और जिन कार्यकर्ताओं के पास अपने-अपने छोटे या बड़े वाहन है। वह उसी से औरंगाबाद जाएंगे। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिए शेरघाटी के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में यह तय किया गया कि 2 मार्च को सुबह 10:00 बजे शेरघाटी से सारे गाडियां एक साथ औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

कार्यकर्ताओं को लाने और ले जाने तथा भोजन की सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। बैठक में अन्य लोगों के अलावा ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार चंद्रवंशी, मुरारी प्रसाद सिन्हा, पशुपतिनाथ पाठक, सुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, गोपाल स्वर्णकार, राजीव गोयल, नीतू देवी, माया देवी, संतोष कुमार, शुभांशु सिंह, संतोष कुमार, आनंद कुमार, राजेश मालाकार, राजीव गोयल, उदय पासवान, सुनील सिंह, संतोष सिंह, गोविंद कुमार, कृष्णकांत चौधरी, गोपाल स्वर्णकार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

आमस के कर्पूरी भवन में चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रधानमंत्री के 10 वर्षों के कार्यकाल को बताया गया

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में गुरुवार को भाजपा नेताओं के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 वर्षो में किए गए सभी कार्यों एवं उपलब्धियों पे विशेष चर्चा किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गिरी, जिला महामंत्री कौशल सिंह, जिला मंत्री रविंद्र शर्मा, मंडल संयोजक इंद्रजीत कुमार, हनी सिंह, गुलशन गुप्ता, रामाशीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

गया के इस्कॉन मंदिर में भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर की 150वीं जयंती मनाई गई

गया। गया शहर के रेड क्रॉस स्थित इस्कॉन मंदिर में गौड़िया मठ के संस्थापक भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर के 150वीं जयंती मनाई गई। सुबह 4:30 बजे मंगल आरती, 7:30 बजे गुरु पूजा के उपरांत मंदिर अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर के दिव्य कार्यकलाप तथा समाज के प्रति अवदान के ऊपर प्रवचन दिए।

उन्होंने कहा कि भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर 64 गौड़ीया मठ का संस्थापना किए थे। इस्कॉन मंदिर में सुबह 11 बजे नगर संकीर्तन निकाला गया। 12 बजे पुष्पांजलि के साथ भोगा लगाया गया और आरती की गयी। दोपहर 2 बजे भंडारा का आयोजन किया गया।  

अपने शिष्य अभय चरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद को उन्होंने पाश्चात्य देश में चैतन्य महाप्रभु का सन्देश को प्रचार करने के लिए और वैदिक साहित्य को प्रकाशित करके वितरण करने के लिए आदेश दिए थे। जिस आदेश को पालन करने के लिए इस्कॉन संस्था का जन्म हुआ और आज पूरे दुनिया में सनातन धर्म का प्रचार हो रहा है। इस अवसर पर दिल्ली में उत्सव रखी गयी थी, जहाँ मान्यवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि बने।

अपह्रत दो युवक को पुलिस ने किया सकुशल बरामद : 5 लाख रुपये की मांगी थी फिरौती, 3 अपराधी गिरफ्तार

गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना के तेतरिया गांव से अपह्रत हुए दोनों युवकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह भी बगैर रकम दिए। पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। 

अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। दोनों युवकों को मंगलवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। तेतरिया गांव के एक अपराधी कल्लू (25) के साथ गांव का एक युवक बबलू (14) बाजार घूमने के लिए निकला था। इसी बीच दोनों को बदमाशों किडनैप कर लिया था और कल्लू के मोबाइल फोन से उसके गजर पर व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश फिरौती की मांग कर रहे थे।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना के बाद से लगातार किडनैपरों की तलाश में पुलिस के विशेष टीम और तकनीकी टीम जुटी थी। जांच पड़ताल में पता चला कि इस वारदात का मुख्य आरोपी अजय कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोकेशन की पड़ताल की तो औरंगाबाद निकाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही अपह्रत कल्लू और बबलू को सकुशल बरामद कर लिया गया। यही नहीं अजय कुमार की निशानदेही पर वारदात में शामिल अन्य दो अपराधी को बोधगया के नंदुआ गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अजय कुमार ने बताया कि कल्लू से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही थी। इसी वजह से उसे किडनैप करने का प्लान अपने साथियों के साथ मिलकर बनाया था और जब किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था तो उस समय बबलू भी उसके साथ में था। इस वजह से उसे भी किडनैप करना पड़ गया। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल वाहन स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपह्रत कल्लू का आपराधिक इतिहास भी रहा है और कई बार वह जेल जा चुका है।

पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को पकड़ा

गया : जिले की विष्णुपद थाना की पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मोती मांझी और विकास कुमार है।

आरोपी मोती मांझी मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई का रहने वाला है और विकास कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम गंधार का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि विष्णुपद थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है और ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद विष्णुपद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में विष्णुपद थाना में कांड संख्या 69/24 दर्ज किया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार