/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग में साल 2023-24 के अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न, 130 यूनिट का संग्रहण Hazaribagh
हजारीबाग में साल 2023-24 के अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न, 130 यूनिट का संग्रहण


हजारीबाग: जिले का साल 2023-24 का अबतक का सबसे बड़ा एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतम आयोजन हजारीबाग यूथ विंग द्वारा शहर के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हुआ। जिसमें करीब यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।

 समाज और मानवता के हित में कार्यरत संस्था यूथ विंग के आवाह्न पर महज चंद घंटे में ही यहां 130 यूनिट रक्तदान हो गया। स्वैच्छिक रक्तदान को शिविर स्थल में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस शिविर की ओर सबसे बड़ी विशेषता रही की रक्तदाताओं को मोटिवेट करने की किसी को कोई जरूरत नहीं पड़ी। सभी रक्तदाता पूरी तरह फिट और फाइन दिखे। 

पहले रक्तदान को लेकर यहां रक्तदाताओं में होड़ देखी गई। उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं में महादान को लेकर एक अलग प्रकार का उमंग और उल्लास देखा गया। बिना किसी घबराहट के एक- एक करके 130 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कैंप में शहरी क्षेत्र के रक्तदाताओं का जहां हुजूम उमड़ा वहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़े उत्साह के साथ रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। शिविर में आधी आबादी की भागीदारी भी दिखी और करीब आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान कर यह साबित कर दिया की जरूरतमंदों के मदद में उनकी भी भागीदारी है ।

हजारीबाग यूथ विंग टीम द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ट अतिथि हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने फीता काटकर और रक्तदाताओं का हौसला आफजाई करके किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरूआत समाजसेवी महिला प्रमोद विनीता खंडेलवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान के साथ की। जिसके बाद हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। 

जिसके बाद बारी- बारी से उत्साह से लबरेज़ रक्तदाताओं ने मानावता के हित में रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार, पत्रकार प्रमोद खण्डेलवाल ,नवीन कुमार सिन्हा, संस्था के उपाध्यक्ष विकास केशरी, सदस्य उदित तिवारी,अंकुर केशरी,अनीश जैन, सतेंद्र नारायण सिंह, झारखंड पुलिस के जवान सुनील केशरी सहित कुल 130 लोगों ने रक्तदान किया।

जिसमें विशेषरूप से महिला रक्तदाता विनीता प्रमोद खण्डेलवाल,ममता पांडेय, स्वाति केशरी उर्फ सोनी,ऋतु केशरी, जानवी केशरी,प्रीति सिंह सहित कई महिलाओं ने रक्तदान किया। शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत बाबा श्याम का भजन प्रस्तुत कर रक्तदाताओं का खूब मनोरंजन कराया ।

साल 2023-24 के अबतक के इस सबसे बड़े स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा की रक्तदान एक निस्वार्थ भाव की सेवा और दान है और जरूरतमंदों के हित में रक्तदान के लिए आगे आने वाले सभी रक्तदाताओं को मैं सलाम करती हूं। 

उन्होंने मेगा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए हजारीबाग यूथ विंग को बधाई दिया और सराहना करते हुए कहा की हजारीबाग यूथ विंग एक संगठन ही नहीं हजारीबाग के जरूरतमंदों की आस बनकर उभरा है।

 विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा की रक्तदान किसी को जिंदगी बचाने के लिए काम आ सकता है इसीलिए रक्तदान एक बेहद पुनीत और महादान है। उन्होंने समाज के हर स्वास्थ्य व्यक्ति को जरूरतमंदों के सहयोग के लिए रक्तदान हेतु आगे आने की अपील भी किया ।

हज़ारीबाग लोकसभा में पिछले 10 वर्षों में 50 हज़ार करोड़ का विकास


हज़ारीबाग: जयंत सिन्हा ने 28 फरवरी को हज़ारीबाग स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान पिछले 10 वर्षों में हज़ारीबाग लोकसभा में आये परिवर्तन के विषय में विस्तार से बताया।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में ~₹50 हज़ार करोड़ का विकास हुआ है, जिसने क्षेत्र में क्रांति लायी है। 20 हज़ार करोड़ का पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, ~₹15 हज़ार करोड़ की खनन परियोजनाएं, ~₹5 हज़ार करोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग, ~₹4 हज़ार करोड़ की रेल परियोजनाएं, ~₹2 हज़ार करोड़ का जिला खनिज मद, ~₹2 हज़ार करोड़ का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, ~₹1 हज़ार करोड़ का भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र और ~₹1 हज़ार करोड़ की कोनार डैम जलापूर्ति और गैस पाइपलाइन की परियोजनाओं को हमने धरातल पर उतारा है। इन सभी परियोजनाओं से क्षेत्र में हज़ारों रोज़गार का सृजन हुआ है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ में मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र पर चलते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर रही है। मोदी सरकार ने 2024 में लाये गए अंतरिम बजट में GYAN फॉर्मूला पर काफी जोर दिया है। G मतलब गरीब, Y मतलब युवा, A मतलब अन्नदाता और N मतलब नारी। हमारी सरकार इन सभी वर्गों का तेजी से उत्थान कर रही है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने हज़ारीबाग और रामगढ़ में 10 वर्षों में इन सभी वर्गों की प्रगति को बढ़ावा दिया है। हमारी सरकार ने जो कार्य किये हैं उन्हें देखकर जनता कह रही है 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।'

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी हर गरीब को बुनियादी सुविधाएं, युवाओं को बेहतर शिक्षा द्वारा रोजगार, किसान भाई-बहनों को हर साधन व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ हर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करेगी। हज़ारीबाग को नॉलेज सिटी बनाएंगे, जिससे क्षेत्र आईटी हब के रूप में उभरेगा और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही बड़ी संख्या में आईटी के रोज़गार मिलेंगे। युवाओं में कौशल और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए हम विनोबा भावे विश्वविद्यालय को हर साधन देंगे, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा मिल पायेगी। हज़ारीबाग की तरह रामगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज को धरातल पर उतारेंगे, जिससे हमारे युवा क्षेत्र में ही डॉक्टरी की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही जनता को सहज जीवन देने के लिए क्षेत्र में बेहतर सड़कें, जलापूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था, घरों में गैस पाइपलाइन, चौक-चौराहों पर प्रतिमाओं की स्थापना व सुन्दर पार्कों के निर्माण को और बढ़ावा दिया जाता रहेगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग और रामगढ़ की जनता के आशीर्वाद से ही हम निरंतर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। जन-जन की सेवा और क्षेत्र की प्रगति को बढ़ावा देने की हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हमारा एक ही लक्ष्य है 'विकसित भारत और विकसित हज़ारीबाग'।

हजारीबाग में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, तीनों दिखने में हैं एक जैसी...

हज़ारीबाग: ईश्वर की प्रकृति की नियति भी अद्भुत है। जुड़वा बच्चे के जन्म की खबरें तो हमेशा सुनाई पड़ती है लेकिन मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक ही समय एक जैसे तीन बच्चे को जन्म दिया। 

तीन बच्चे का जन्म असामान्य घटना है और यह भी सामान्य तरीके से नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम अपरोन निवासी रामपोशन राणा की पत्नी और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित ढौठवा पंचायत के ग्राम कोनहर की बेटी शोभा देवी ने तीन बच्चे को जन्म दिया। तीनों बेटियां हैं। 

पहले तो गर्भवती महिला की जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया की संभवतः रिम्स ले जाने की जरूरत होगी। लेकिन लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास किया और तीनों बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी कराया। गर्भवती महिला के मदद में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सहयोग किया और चिकित्सक के निर्देश पर दो बच्चियों को शहर के क्षितिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक बची मां के साथ हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में ही है ।

लेबर रूम में कार्यरत नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक हजारीबाग के सदर अस्पताल में करीब चार- पांच वर्ष पूर्व ऐसे ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ था। उनके अनुसार शहर के अनन्नदपुरी इलाके की एक मां ने इसे जन्म दिया था। उनके अनुसार यह दूसरी घटना है जब हजारीबाग के सरकारी अस्पताल में ट्रिपेलेट्स का जन्म हुआ है। इस सफलतम डिलिवरी के लिए विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने लेबर रूम के नर्सों और बच्चियों के माता- पिता और परिजनों को बधाई दिया ।

इस संबंध में शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. स्नेहलता ने बताया की करीब 250 मामलों में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है लेकिन ट्रिपेलेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यह संभावना लाखों केसों में होती है। उन्होंने बताया की हमारे निजी परिवार में एक ऐसा हुआ था जिसमें तीन बच्चे का एक साथ जन्म हुआ था और तीनों सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया की वे फिलहाल एक केस को देख रही हैं जिसका ट्रिपेलेट्स है और यह आईवीएफ के तहत इलाजरत है ।

इधर एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के जन्म से बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और उनकी पत्नी शोभा देवी खुश हैं और इस ईश्वर की कृपा मान रहें हैं ।

ईट राइट स्कूल पहल के तहत् खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के खाद्य पदार्थों का किया निरीक्षण

पनीर,घी व विभिन्न खाद्य सामग्रियों का सैंपल एकत्र कर जांच हेतू भेजा गया।

हज़ारीबाग: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण,नई दिल्ली के निर्देशानुसार ईट राइट स्कूल पहल के कार्यान्वयन के तहत उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जयसवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने खाद्य पदार्थों का सैंपल एकत्रित किया। उन्होंने वाटर टेस्ट रिपोर्ट, खाद्य पदार्थों का सही से भंडारण,व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ परिसर की भी साफ सफ़ाई रखने का सुझाव दिया। 

अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न रेस्टुरेंट एवं खाद्य प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों की भी जांच की। उन्होंने फन एंड फूड रेस्टुरेंट से पनीर, वर्धमान डस्ट्रीब्यूटर से घी का सैंपल लेकर जांच हेतू भेजा गया।

सरकार अनिकेत की संदेहास्पद मृत्यु की सीबीआई जांच करवाए झारखण्ड सरकार: जयंत सिन्हा

रामगढ़ निवासी अनिकेत कुमार की 21 फरवरी को रामगढ़ थाना में पुलिस हिरासत में संदेहास्पद मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के उपरांत अनिकेत के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर उनके बेटे की हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए थे।

अनिकेत को न्याय दिलवाने के लिए रामगढ़ में भाजपा द्वारा धरना दिया गया। इसमें सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जयंत सिन्हा ने अनिकेत के परिजनों से बीते दिनों मुलाक़ात भी की थी। वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र भी लिखा है।

इस दौरान जयंत सिन्हा ने पुनः अनिकेत के परिवार से मुलाकात की और उनकी माता जी के बैंक खाते में यूपीआई के द्वारा स्वयं की ओर से ₹25 हजार की सहायता की। उन्होंने कहा कि अनिकेत की संदेहास्पद मृत्यु बेहद दुखद और चिंताजनक है। इस घटना ने झारखण्ड की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। जनता का राज्य सरकार के ऊपर से विश्वास उठ गया है। अनिकेत को न्याय दिलवाने के लिए हम हर कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री इस गंभीर मामले की अविलम्ब सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाएं और पीड़ित परिवार की मांगों को पूरा करें। राज्य सरकार को अतिशीघ्र इस घटना पर कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी होगी। भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा।

ओ.एन.जी.सी बोकारो द्वारा सीएसआर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया के 188 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया बर्तन का सेट



हज़ारीबाग: ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर मद से विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के 188 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन किट का वितरण किया गया। उपायुक्त सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा उक्त प्रखंड के 188 केन्द्रों के लिए ओ.एन.जी.सी परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर.मद से बर्तन किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर सभागार में सांकेतिक रुप से पांच आंगनबाड़ी केंद्रो की सेविका को मौके पर बर्तन देकर वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया। 

मौके पर उपायुक्त ने सभी सेविका सहायिकाओं को बर्तनों का समुचित सदुपयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 188 केंद्रो से लगभग 4000 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 

इस परियोजना का संचालन जन सहयोग केन्द्र द्वारा किया गया। इस मौके पर ओ.एन.जी.सी. के पदाधिकारी मुख्यमहाप्रबंधक मानव संसाधन, ओ.एन.जी.सी. प्रबंधक, इंदु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,अभिषेक कुमार जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

हजारीबाग:बजट अत्यंत निराशाजनक और जनता की दिग्भ्रमित करने वाला- मनीष जायसवाल


हजारीबाग:- झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार द्वारा पेश किए गए 2024- 25 के बजट से झारखंड की जनता की उम्मीद पूरी तरह से विफल हो गई है और आमजन अपने को ठगा महसूस कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि व केंद्रीय योजनाओं पर निर्भर झारखंड सरकार की अक्षमता जनता के समाने है। यह बजट अत्यंत निराशाजनक और जनता की दिग्भ्रमित करने वाला बजट है। उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। 

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की बीते बजट की तरह यह भी एक जुमला है। झारखंड सरकार ने जनवरी 2024 तक वर्ष 2023-24 के बजट की 54 फीसदी राशि ही खर्च की है। उन्होंने कहा की 2023 में असफलता का रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद आज एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद की ठगबंधन सरकार ने दिग्भ्रमित करने वाला बजट पेश किया है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की हजारीबाग के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उपेक्षा करने के लिए इस निकम्मी झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को आगामी चुनाव में करारा जवाब देगी हजारीबाग की जनता ।

शबरी मेला में शामिल हुए विधायक पुत्र करण जायसवाल


हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत मोराँगी के नावाटांड़ मैदान में माता शबरी जयंती सह दो दिवसीय शबरी मेला का आयोजन हुआ। 

मेला के दूसरे दिन इस आयोजन में विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और माता शबरी की तस्वीर पर माथा टेककर उन्हें नमन किया। 

विधायक पुत्र करण जायसवाल का स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर, फूल माला पहनाकर और अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर करण जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की माता शबरी प्रेम और भक्ति की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए युवा आयोजनकर्ताओं को बधाई दिया।

शबरी मेला के दौरान यहां खोरठा गायिका रौशनी राजधानी ने अपने भजनों और गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया। समाज के बच्चों और कलाकारों द्वारा भी यहां कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

उपायुक्त ने कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने कार्यालय वेश्म में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य रुप से समेकित बिरसा विकास ग्राम-सह-कृषक पाठशाला, के०सी०सी० ऋण माफी योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, तालाब निर्माण, पशुधन योजना आदि की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त दने सभी विभागो के व्यय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि भौतिक लक्ष्य के विरूद्ध एवं किए गए कार्य के आलोक में प्राप्त आवंटन का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चत किया जाए। 

अपेक्षाकृत कम व्यय करने वाले कार्यालयों को सख्त निदेश दिया गया और समय रहते शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने को कहा। योजना संबंधी यदि कोई अनुमोदन लंबित है तो शीघ्र संचिका के माध्यम से अनुमोदन प्राप्त करते हुए योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने को कहा। 

समीक्षात्मक बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, एवं भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, हजारीबाग उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से हज़ारीबाग में हुआ मैराथन का आयोजन

हज़ारीबाग के युवाओं की प्रतिभा को दे रहे मंच और अवसर: सांसद जयंत सिन्हा

रामग़ढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा युवाओं के बीच सदैव स्वास्थ्य, खेल-कूद और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते रहते हैं। हज़ारीबाग और रामगढ़ में युवाओं के लिए उन्होंने ऐसे अनेक आयोजन करवाए हैं। 

उनके सहयोग से खेलो इंडिया के तहत यूनियन क्लब ऑफ़ हज़ारीबाग द्वारा हज़ारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में 25 फरवरी को मैराथन का बड़े स्तर पर आयोजन करवाया गया।

इस मैराथन में 1,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। सुबह 7 बजे से इसका आयोजन किया गया। यह मैराथन लड़कों के लिए 10 किलोमीटर और लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की थी। जयंत सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों के बीच टीशर्ट का वितरण करवाया। इतनी अधिक संख्या में युवाओं की दौड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

सांसद जयंत सिन्हा ने भी युवाओं के जोश को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ दौड़ लगायी। जयंत सिन्हा युवाओं के बीच फिटनेस फ्रीक के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे प्रतिदिन व्यायाम के साथ काम से समय निकालकर अक्सर क्रिकेट और टेनिस खेला करते हैं। साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं। 

इस मैराथन में जयंत सिन्हा ने युवाओं के साथ संवाद कर उनकी दिनचर्या जानी और फिटनेस समेत अनेक विषयों पर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही मैराथन के विजेताओं को राशि और मेडल देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। जयंत सिन्हा ने कहा कि युवाओं के साथ दौड़ लगाकर मुझे बेहद आनंद आया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत यह आयोजन करवाया गया। अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं से मुलाकात कर मुझे अत्यंत खुशी होती है। हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, जिन्हें बढ़ावा देने के लिए मैं हर अवसर और मंच उपलब्ध करवा रहा हूँ। हज़ारीबाग स्वस्थ और समर्थ बने, मेरा यही प्रयास रहता है। मैं युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।