मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का जिलास्तरीय कार्यक्रम 25 फरवरी को,नगर भवन में 11 बजे से आयोजित होगें कार्यक्रम
25 फरवरी को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किए जायेंगे। मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्राविधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने गुरुवार को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम 25 फरवरी को समय 11:00 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा। टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला के प्रधान जिला जज, उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सशक्तिकरण शिविर के दौरान न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वालंटियर मौजूद रहेंगे।
साथ ही प्रखंड स्तर पर भी अलग-अलग टीम बनाई गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के तहत लाभुकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं लोगों को कानूनी जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम व्यापक स्तर से आयोजित किए जा रहे है जिसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
Feb 24 2024, 21:00