/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz ममता एच.आई.एम.सी के अंतर्गत किया गया परिवार नियोजन को लेकर बैठक Hazaribagh
ममता एच.आई.एम.सी के अंतर्गत किया गया परिवार नियोजन को लेकर बैठक


हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चुरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय बहेरा में ममता एच.आई.एम.सी के अंतर्गत परिवार नियोजन को लेकर बैठक किया गया।

 इस बैठक में लोगों को बताया गया कि सामुदायिक आधारित कार्यक्रमों के द्वारा परिवार नियोजन, संबंधित सूचना, साधन और सेवाओं का प्रावधान को मजबूती करना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान पंचायत के मुखिया देवकी महतो ने लोगो को बताया कि ममता एच.आई.एम.सी लोगों के हित में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। इस कार्य से बहुत ही परिवारों की जिंदगी में बदलाव आएगी और लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं।

मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का जिलास्तरीय कार्यक्रम 25 फरवरी को,नगर भवन में 11 बजे से आयोजित होगें कार्यक्रम


25 फरवरी को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किए जायेंगे। मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे है। 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्राविधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने गुरुवार को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम 25 फरवरी को समय 11:00 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा। टाउन हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला के प्रधान जिला जज, उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सशक्तिकरण शिविर के दौरान न्यायिक पदाधिकारी, मध्यस्थ, पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल वालंटियर मौजूद रहेंगे। 

साथ ही प्रखंड स्तर पर भी अलग-अलग टीम बनाई गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के तहत लाभुकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं लोगों को कानूनी जानकारी से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम व्यापक स्तर से आयोजित किए जा रहे है जिसकी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बंद पीएसए प्लांट के मामले को लेकर सीएस से मिले रंजन चौधरी


हजारीबाग:- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से अधिस्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के महीनों से बंद रहने की समस्या को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिले। 

रंजन चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मिलकर इस गंभीर और ज्वलंत मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे जरूरतमंद मरीजों के हित में यथाशीघ्र सुचारू कराने की मांग की। 

सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने रंजन चौधरी को आश्वस्त किया की पीएसए प्लांट के सप्लाईयर से बात हुई है जल्द ही इसे सुचारू कर लिया जाएगा ।

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की ऑक्सीजन प्लांट से शुद्ध मेडिकल ऑक्सीजन बेड टू बेड मिलता है लेकिन इसके बंद होने से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर के माध्यम से आपूर्ति हो रहा है। 

ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई होने से कई प्रकार के जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी ।

जिला सह प्रखंड संसाधन दल हेतु मुखिया का चार दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में संपन्न।


हज़ारीबाग: सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में किया गया। 

इसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम एवं राज्य से आए हुए मास्टर ट्रेनर आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में हजारीबाग प्रमंडल के जिले रामगढ़, चतरा, बोकारो,धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग जिला के मुखिया को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वह जिला संसाधन दल के प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर सके। चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को हुआ। 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी प्रशिक्षुओ को सदर प्रखंड के सखिया पंचायत का भ्रमण कराया गया। मौके पर जिला सह प्रखंड संसाधन दल को बताया गया की 15वें वित्त आयोग व मनरेगा योजनाओं से गांव में बेहतर जानकारी देकर सरकारी योजनाओं के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जागरूक करें, ग्राम पंचायत का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक की ग्राम सभा में योजनाओं को पारित कर योजनाओं का चयन नहीं किया जाए। वहीं प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जिला सह प्रखंड संसाधन दल अपने जिले में जाकर ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर ग्रामसभा से जीपीडीपी अंतर्गत योजनाओं का चयन किया जाएगा। मौके पर स्टेट से नामित मास्टर ट्रेनर अरशद अंसारी, सुजीत नायक, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज 22 फरवरी को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने कहा की खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है इसलिए यह आवश्यक है की सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्योँ को अंजाम दे। उन्होंने कहा जिलेभर में कई अधिकारीयों के तबादले हुए है जिस कारण कारवाई में कमी आई है लेकीन राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन समीक्षा की जाती है इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन पर प्रभावी कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डीएफओ वाइल्ड लाइफ, एसडीपीओ सुभाशीष कुमार,एसडीओ सदर अशोक कुमार, बरही अनुमंडल पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी,सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान


हज़ारीबाग: अबुआ आवास योजना के धरातल पर उतरते ही असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

इसी कड़ी में कटकमदाग प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मोबाईल संख्या 9608372085 से कई लाभूकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की गई है। अवैधकर्ता ने अपने की डीसी ऑफिस का स्टॉफ भी बताया है जो अत्यंत गंभीर मामला है।

उपायुक्त ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि गरीब जनता को आवास का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की सूचना प्राप्त हुई है। मेरी अपील है कि इस प्रकार के जालसाजों के झांसे में न आए बल्कि अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन संख्या 06546-264159 पर उपलब्ध कराएं।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक

हज़ारीबाग: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज 22 फरवरी को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह समेत

सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में आसन्न चुनाव के बाबत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के क्रियाशील करने, शिक्षा विभाग से डेमोक्रेसी रूम को लेकर एमओयू,स्वीप एवं चुनाव कार्यों के प्रयुक्त पुलिस फोर्स के आवासन के लिए भवनों के चिंहितिकरण आदि प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के चिन्हितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन कार्यों में सभी संबंधितों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही। बूथों पर एएमएफ के बुनियादी सुविधाओं यथा बिजली, पानी,शौचालय, रैंप की सुविधा को सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने बताया कि इस बार सेक्टर वाइज इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे ताकि रिजर्व ईवीएम को सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि अत्यंत आवश्यक होने तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में ही क्लस्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार पोलिंग डे से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी अपने संबंधित बूथों पर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे ताकि चुनाव के दिन पोलिंग ससमय प्रारंभ किया जा सके। इस संबंध में उपायुक्त ने सीओ व थाना प्रभारी को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप को प्रभावी करने को कहा। स्वीप कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में डेमोक्रेसी रूम को क्रियाशील करने सहित युवा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के बड़े भवनो को भी चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा जिसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी,शौचालय, बिजली,कमरे आदि हो ताकि चुनाव कार्यों में प्रयुक्त पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट को ठहराया जा सके।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया तथा मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप एक्टिविटी को प्रखंड स्तर पर भी आयोजित करने को कहा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया व अन्य मौजूद रहे।

सांसद जयंत सिन्हा ने संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) के प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को किया समर्पित

हज़ारीबाग में खेल क्षेत्र के विकास कार्यों में 22 फरवरी को एक और उपलब्धि जुड़ गयी। सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर इसे क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। सांसद मद की लगभग ₹15 लाख की राशि से इस द्वार का निर्माण करवाया गया है।

इस द्वार को हज़ारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. संजय सिंह के नाम पर समर्पित किया गया है। यह स्व. संजय सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा। हजारीबाग में क्रिकेट के विकास के क्षेत्र में स्व. संजय सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान के कारण आज झारखण्ड में हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है।

इस अवसर पर जयंत सिन्हा ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला। साथ ही उन्होंने मैदान के चारों तरफ पथ वे का निर्माण करवाने, मुख्य प्रवेश द्वार के पास पेवर ब्लॉक लगवाने तथा खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए खेल मैदान के समीप प्रेक्टिस स्टैंड का जिला खनिज मद से निर्माण करवाने की घोषणा की।

जयंत सिन्हा ने कहा कि संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) के बहुमुखी विकास के लिए हर कदम लिया जा रहा है। यहाँ भव्य मुख्य द्वार, मास्ट लाईट, पैवेलियन, विश्रामघर व स्नानागार समेत खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए हर जरुरी सुविधा दी जा रही है। हमारा प्रयास यहाँ रणजी जैसे टूर्नामेंट का आयोजन करवाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, भैया तरुण कुमार, हजारीबाग विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि आनंद देव, टोनी जैन, बटेश्वर प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिध प्रफुल कुमार, दामोदर सिंह, सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश, कृष्ण कुमार सिन्हा, रणधीर पांडे, सांसद प्रतिनिधि विकास वर्मा, सुबोध सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, भैया नितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि ज्योति कुमार गुड्डू, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र लाल सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद राजा, अमरदेव सिंह, अनूप भाई वर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणुका कुमारी, सांसद जयंत सिन्हा के निजी सचिव आशीष सिंह, आशीष मेहता, राजेश कुमार मेहता, विनोद कुमार बिगन, वेद प्रकाश, सनी सिंह, सत्यजीत वर्मा, सौरव कुमार सहित सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दी।

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता हजारीबाग के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया।

बैठक का शुरुआत मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं सौल देकर एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद श्री आदित्य साहू, हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा,माननीय विधायक सदर श्री मनीष जैसवाल, माननीय पूर्व विधायक बरही मनोज कुमार यादव,माननीय पूर्व विधायक बड़कागांव लोकनाथ महतो, लोकसभा विस्तारक दिनेश बाल्मिकी, पूर्व जिला अध्यक्ष गण,.प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवकी महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा मौजूद थे।

निवर्तमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार को अपना प्रभार सौंपा

*

हजारीबाग: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग के नवपस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार (झा.सू.से.) ने बुधवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। निर्वतमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नए डीपीआरओ को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

श्री उरांव ने प्रभार के आदान प्रदान के उपरांत भावुक होते हुए बतौर डीपीआरओ अपने कार्यकाल को कभी न भूलने वाला सुखद पल बताया। 

उन्होंने कार्यालय कर्मियों के निरंतर सहयोग की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व निवर्तमान एवं नवपदस्थापित डीपीआरओ उपायुक्त नैंसी सहाय से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की तथा प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने भी इनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की एवं इनके उच्चतम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी,साथ ही डीपीआरओ रोहित कुमार को प्रभार ग्रहण करने की बधाई भी दी।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में जनसंपर्क के अपने अधिकारियों व कर्मियों से मिले व जनसंपर्किय कार्यों की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से जनसंपर्किय कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर कार्यालय के एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती, उच्च वर्गीय लिपिक विजय साव,कंप्यूटर ऑपरेटर मो शोएब,स्वागतक नंदिता कुमारी, साउंड ऑपरेटर रवि नारायण, सफ़ाई कर्मी राजकुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।