आद्रा मंडल रेल प्रबंधक ने किया पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन
सरायकेला : आद्रा मंडल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में आद्रा मंडल रेल प्रबधक श्री सुमित नरूला ने प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण को संबोधित किया और इस प्रेस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य के विषय मे पत्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि प्रतिनिधिगण को 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पूरे भारत मे 554 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना तथा 1500 विभिन्न (ROB/RUB) परियोजनाओं का उद्घाटन एवं कई परियोजनाओं का शिलान्यास सबधित जानकारी प्रदान किए।
मंडल रेल प्रबधक ने पश्चिम बंगाल राज्य के आद्रा मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों/क्षेत्र में होने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में आद्रा मंडल की कुल परियोजना लागत - Rs 535.23 करोड़, जिस्म अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत कुल 12 स्टेशनों का पुनर्विकास कुल Rs 270.14 करोड़ के लागत से हो रहा हैं।
जिसमे पुरुलिया लोक सभा क्षेत्र के स्टेटिनो के विकास कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 218.78 करोड़ है, जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 4 स्टेशनों (पुरुलिया , आद्रा, अनारा एवं बराभूम ) का पुनर्विकास कुल Rs 110.16 के लागत से तथा साथ ही क्षेत्र में 48.54 cr के लागत से 8 LHS, 8.49 cr की लागत से 2 subway, 49.14 cr की लागत से 1 ROB तथा 8.49 cr की लागत से 1RUB निर्माण किया जाना शामिल है तथा बाँकुड़ा लोक सभा के क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 114.29 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (बाँकुड़ा , जयचण्डीपहाड़ एवं मधुकुंडा ) का पुनर्विकास कुल Rs 71.93 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 8.49 cr की लागत से 5 LHS और 6.45 cr की लागत से 1 RUB का निर्माण किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त बिष्णुपुर लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 129.13 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल एक स्टेशन ( बिष्णुपुर स्टेशन ) का पुनर्विकास कुल Rs 33.49 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 25.52 cr की लागत से 5LHS, 22.30 cr की लागत से 4 RUB और 43.15 cr की लागत से 1 ROB का निर्माण किया जाना शामिल है।
झाड़ग्राम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यो की कुल परियोजना लागत Rs 50.40 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 3 स्टेशनों (गरबेता, शालबोनी एवं चंद्रकोणा रोड ) का पुनर्विकास कुल Rs 34.15 करोड़ के लागत से तथा इस क्षेत्र में 16.25 cr की लागत से 3 LHS का निर्माण , बर्धमान पूर्व लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों के विकास कर्यो की कुल परियोजना लागत Rs 5.97 करोड़ है जिसमे 2 LHS) का निर्माण और मिदनापुर लोक सभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 5.62 करोड़ है जिसमे 1 (LHS) का निर्माण किया जाएगा। साथ ही असनसोल लोक सभा क्षेत्र के स्टेशनों की कुल परियोजना लागत Rs 11.04 करोड़ है जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1 स्टेशन (बर्नपुर) का पुनर्विकास कुल Rs 11.04 करोड़ के लागत से हो रहा हैं ।
Feb 24 2024, 18:03