/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश Hazaribagh
उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज 22 फरवरी को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने कहा की खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है इसलिए यह आवश्यक है की सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्योँ को अंजाम दे। उन्होंने कहा जिलेभर में कई अधिकारीयों के तबादले हुए है जिस कारण कारवाई में कमी आई है लेकीन राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन समीक्षा की जाती है इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन पर प्रभावी कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डीएफओ वाइल्ड लाइफ, एसडीपीओ सुभाशीष कुमार,एसडीओ सदर अशोक कुमार, बरही अनुमंडल पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी,सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान


हज़ारीबाग: अबुआ आवास योजना के धरातल पर उतरते ही असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

इसी कड़ी में कटकमदाग प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मोबाईल संख्या 9608372085 से कई लाभूकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की गई है। अवैधकर्ता ने अपने की डीसी ऑफिस का स्टॉफ भी बताया है जो अत्यंत गंभीर मामला है।

उपायुक्त ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि गरीब जनता को आवास का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की सूचना प्राप्त हुई है। मेरी अपील है कि इस प्रकार के जालसाजों के झांसे में न आए बल्कि अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन संख्या 06546-264159 पर उपलब्ध कराएं।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक

हज़ारीबाग: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज 22 फरवरी को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह समेत

सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

बैठक में आसन्न चुनाव के बाबत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के क्रियाशील करने, शिक्षा विभाग से डेमोक्रेसी रूम को लेकर एमओयू,स्वीप एवं चुनाव कार्यों के प्रयुक्त पुलिस फोर्स के आवासन के लिए भवनों के चिंहितिकरण आदि प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के चिन्हितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत चुनाव में हिंसा, विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन कार्यों में सभी संबंधितों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही। बूथों पर एएमएफ के बुनियादी सुविधाओं यथा बिजली, पानी,शौचालय, रैंप की सुविधा को सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने बताया कि इस बार सेक्टर वाइज इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे ताकि रिजर्व ईवीएम को सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि अत्यंत आवश्यक होने तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में ही क्लस्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार पोलिंग डे से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी अपने संबंधित बूथों पर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे ताकि चुनाव के दिन पोलिंग ससमय प्रारंभ किया जा सके। इस संबंध में उपायुक्त ने सीओ व थाना प्रभारी को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप को प्रभावी करने को कहा। स्वीप कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में डेमोक्रेसी रूम को क्रियाशील करने सहित युवा मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के बड़े भवनो को भी चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा जिसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी,शौचालय, बिजली,कमरे आदि हो ताकि चुनाव कार्यों में प्रयुक्त पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट को ठहराया जा सके।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी कार्यों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया तथा मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप एक्टिविटी को प्रखंड स्तर पर भी आयोजित करने को कहा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया व अन्य मौजूद रहे।

सांसद जयंत सिन्हा ने संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) के प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को किया समर्पित

हज़ारीबाग में खेल क्षेत्र के विकास कार्यों में 22 फरवरी को एक और उपलब्धि जुड़ गयी। सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) में नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन कर इसे क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। सांसद मद की लगभग ₹15 लाख की राशि से इस द्वार का निर्माण करवाया गया है।

इस द्वार को हज़ारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. संजय सिंह के नाम पर समर्पित किया गया है। यह स्व. संजय सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा। हजारीबाग में क्रिकेट के विकास के क्षेत्र में स्व. संजय सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके योगदान के कारण आज झारखण्ड में हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन का नाम अग्रणी रूप में लिया जाता है।

इस अवसर पर जयंत सिन्हा ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला। साथ ही उन्होंने मैदान के चारों तरफ पथ वे का निर्माण करवाने, मुख्य प्रवेश द्वार के पास पेवर ब्लॉक लगवाने तथा खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने के लिए खेल मैदान के समीप प्रेक्टिस स्टैंड का जिला खनिज मद से निर्माण करवाने की घोषणा की।

जयंत सिन्हा ने कहा कि संजय सिंह ग्राउंड (वेल्स) के बहुमुखी विकास के लिए हर कदम लिया जा रहा है। यहाँ भव्य मुख्य द्वार, मास्ट लाईट, पैवेलियन, विश्रामघर व स्नानागार समेत खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए हर जरुरी सुविधा दी जा रही है। हमारा प्रयास यहाँ रणजी जैसे टूर्नामेंट का आयोजन करवाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, भैया तरुण कुमार, हजारीबाग विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि आनंद देव, टोनी जैन, बटेश्वर प्रसाद मेहता, सांसद प्रतिनिध प्रफुल कुमार, दामोदर सिंह, सांसद प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश, कृष्ण कुमार सिन्हा, रणधीर पांडे, सांसद प्रतिनिधि विकास वर्मा, सुबोध सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, भैया नितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि ज्योति कुमार गुड्डू, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र लाल सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद राजा, अमरदेव सिंह, अनूप भाई वर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणुका कुमारी, सांसद जयंत सिन्हा के निजी सचिव आशीष सिंह, आशीष मेहता, राजेश कुमार मेहता, विनोद कुमार बिगन, वेद प्रकाश, सनी सिंह, सत्यजीत वर्मा, सौरव कुमार सहित सैकड़ो प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दी।

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक

हज़ारीबाग: भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता हजारीबाग के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया।

बैठक का शुरुआत मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं सौल देकर एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद श्री आदित्य साहू, हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा,माननीय विधायक सदर श्री मनीष जैसवाल, माननीय पूर्व विधायक बरही मनोज कुमार यादव,माननीय पूर्व विधायक बड़कागांव लोकनाथ महतो, लोकसभा विस्तारक दिनेश बाल्मिकी, पूर्व जिला अध्यक्ष गण,.प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानन्द सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवकी महतो, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा मौजूद थे।

निवर्तमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार को अपना प्रभार सौंपा

*

हजारीबाग: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, हजारीबाग के नवपस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार (झा.सू.से.) ने बुधवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। निर्वतमान डीपीआरओ पंचानन उरांव ने नए डीपीआरओ को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

श्री उरांव ने प्रभार के आदान प्रदान के उपरांत भावुक होते हुए बतौर डीपीआरओ अपने कार्यकाल को कभी न भूलने वाला सुखद पल बताया। 

उन्होंने कार्यालय कर्मियों के निरंतर सहयोग की सराहना की तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इससे पूर्व निवर्तमान एवं नवपदस्थापित डीपीआरओ उपायुक्त नैंसी सहाय से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की तथा प्रभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने भी इनके द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की एवं इनके उच्चतम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी,साथ ही डीपीआरओ रोहित कुमार को प्रभार ग्रहण करने की बधाई भी दी।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थापित डीपीआरओ रोहित कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में जनसंपर्क के अपने अधिकारियों व कर्मियों से मिले व जनसंपर्किय कार्यों की आगामी रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित कार्यालय कर्मियों से जनसंपर्किय कार्यों में सभी से सहयोग करने व आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर कार्यालय के एपीआरओ परिमल कुमार, एसएमपीओ मोनिका भारती, उच्च वर्गीय लिपिक विजय साव,कंप्यूटर ऑपरेटर मो शोएब,स्वागतक नंदिता कुमारी, साउंड ऑपरेटर रवि नारायण, सफ़ाई कर्मी राजकुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

जयप्रभा नगर में पंच दिवसीय यज्ञ के नगर भ्रमण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


हजारीबाग: शहर के जयप्रभा नगर कॉलोनी में आयोजित माता संतोषी प्राण-प्रतिष्ठा पंच दिवसीय महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

जिसमें विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल स्थानीय श्रद्धालुओं संग शामिल हुए और 

भक्तिभाव में लीन मुहल्ले वासियों के साथ नगर भ्रमण में साथ रहें। यहां यज्ञ समिति के लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल का 

बड़ा ही आत्मिय स्वागत फूल माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। नगर भ्रमण में नर- नारी के साथ बच्चे और मासूम भी आस्था में लीन दिखे ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की यज्ञ जैसे सत्प्रयोजन समाज को जहां संगठित करता है वहीं धार्मिक और आध्यात्मिक मनोभाव का भी लोगों में सकारात्मक संचार होता है। 

मौके पर कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, अखौरी ब्रजेश सहाय, भाजयुमो नेता आशीष गुप्ता सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं विश्वविद्यालय शैक्षिक समस्याओं को लेकर अभाविप ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


हज़ारीबाग; रुसा के कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में उपस्थित केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, चतरा सांसद सुनील सिंह, सदर विधायक मनीष जयसवाल आयुक्त सह कुलपति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्ति एवं यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के शैक्षिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पिछले 9 माह से स्थाई कुलपति नहीं है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है सारे महाविद्यालय में अनेक प्रकार के समस्या विद्यमान है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के LLB सत्र 2022 - 2025 एवं BA LLB 2022 - 2027 के सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हुआ था जिसमें विद्यार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कट आफ मार्क्स के आधार पर नामांकन लिया था, बाकी बचे सीटों पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स का हवाला देते हुए 82 विद्यार्थियों का नामांकन लिया था। 

आज करीब 2 साल बीतने को है लेकिन अभी तक विद्यार्थी दर - दर की ठोकरे खा रहे हैं। बाद में स्पेशल एंट्रेंस एग्जाम भी लिया गया लेकिन उसके रिजल्ट में मात्र 6 बच्चे उत्तीर्ण हुए बाकी शेष बचे हुए विद्यार्थीयों के नामांकन पर तलवार लटका हुआ है। ना ही उनका परीक्षा हो रहा है और ना ही क्लास हो रहा है।

 विद्यार्थी परिषद ने मांग किया जल्द से जल्द विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नियुक्त किया जाए साथ ही लॉ कॉलेज के विद्यार्थीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए। मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, जिला संयोजक प्रभात कुमार, नगर मंत्री रुद्र राज,सह मंत्री यशवंत कुमार,जिला कला संस्कृति प्रमुख तुषार सिन्हा, लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष शुभम कुमार,मंत्री शुभ सिंह,शेखर शर्मा, चिन्मय भारद्वाज, रंजीत यादव, विवेक ठाकुर,पीयूष ,दीपक 

पाण्डेय,प्रशांत कुमार,राजेशअभिनंदन रॉय,रिया सिन्हा,अनामिका भारद्वाज,निधी कुमारी,सूर्यकांत,अनुभव,रितुल,अन्वेषा,ऐमन,फरहान,शिवानी,सन्नी,कल्पना,निलेश,अंशु सिंह,गौतम, विद्या कुमारी उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने हजारीबाग में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र

 हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा के 28 हज़ार 295 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र , बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त के रूप में 84 करोड़ 88 लाख 50 हज़ार का किया हस्तांतरण।

मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य में आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं को कर रहे मजबूत।

राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब यहां के लोग आगे बढ़ेंगे , इसी सोच के साथ हमारी सरकार कर रही काम।

मुख्यमंत्री ने दोहराया संकल्प- वर्ष 2027 तक सभी जरूरतमंद का होगा अपना पक्का मकान।

राज्य के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध।

हमारी सरकार सिर्फ आश्वासन देने में नहीं, काम करने में विश्वास करती है। हर व्यक्ति, परिवार और समुदाय को दे रही सम्मान।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 28 हज़ार 295 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ उनके बैंक खाते में पहली किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से 84 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपए हस्तांतरित किए। इनमें हजारीबाग के 11648 रामगढ़ के 4236 चतरा के 7820 और कोडरमा के 4591 लाभार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल, फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) , विधायक  विनोद कुमार सिंह एवं अमित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

हजारीबाग:चलकुशा प्रखंड के मृतक 8 वर्षीय दीपक कुमार के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री से किए मुआवजे की मांग


हजारीबाग:- चलकुशा प्रखंड में 8 वर्षीय दीपक कुमार का हत्याकांड का मामला किसी से छुपा नही है।दो दोषि अजय साव व दीपक पंडित के गिरफ्तारी के बाद मुवावजे के लिए मृत बच्चे के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त नैंसी सहाय व चंपायी सरकार से 20 लाख रूपया मुआवजा,एक परिवार को सरकारी नौकरी व दोषियो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा का मांग का गुहार लगाये है।

उपायुक्त को आवेदन सौंपने के दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने भी पीड़ित परिवार को मुवावजा व उपयुक्त मांग पुरा करवाने का भरोसा दिलाया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि एक बेटे का निर्मम हत्या से पुरा क्षेत्र दुःखी है। 

इस मुआवजा से एक माँ और और पिता का दुःख कम नही किया जा सकता।लेकिन हत्यारो को जल्द से जल्द सजा हो इस पर सरकार को फहल करना चाहिए।दीपक के हत्यारों को किसी भी हाल में फाँसी की सजा मिलना चाहिए। मैं सरकार व जिला प्रशासन से मांग भी मांग करता हूँ कि जो बाकी लोग इस कांड में संलिप्त है और उनके पिता को बेटे के हत्या के बाद पिता दिनेश साव को धमकी दे रहे उनको भी अविलम्ब गिरफ्तार करने का काम करे।

उपायुक्त को मुवावजे की मांग पत्र सौंपने के दौरान चलकुशा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमेश साव,दसरथ साव,उमेश सिंह,पवन कुमार यादव तथा प्रवीण कुमार यादव मौजुद थे।