हजारीबाग:चलकुशा प्रखंड के मृतक 8 वर्षीय दीपक कुमार के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री से किए मुआवजे की मांग
हजारीबाग:- चलकुशा प्रखंड में 8 वर्षीय दीपक कुमार का हत्याकांड का मामला किसी से छुपा नही है।दो दोषि अजय साव व दीपक पंडित के गिरफ्तारी के बाद मुवावजे के लिए मृत बच्चे के पिता दिनेश साव ने उपायुक्त नैंसी सहाय व चंपायी सरकार से 20 लाख रूपया मुआवजा,एक परिवार को सरकारी नौकरी व दोषियो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा का मांग का गुहार लगाये है।
उपायुक्त को आवेदन सौंपने के दौरान बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने भी पीड़ित परिवार को मुवावजा व उपयुक्त मांग पुरा करवाने का भरोसा दिलाया।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि एक बेटे का निर्मम हत्या से पुरा क्षेत्र दुःखी है।
इस मुआवजा से एक माँ और और पिता का दुःख कम नही किया जा सकता।लेकिन हत्यारो को जल्द से जल्द सजा हो इस पर सरकार को फहल करना चाहिए।दीपक के हत्यारों को किसी भी हाल में फाँसी की सजा मिलना चाहिए। मैं सरकार व जिला प्रशासन से मांग भी मांग करता हूँ कि जो बाकी लोग इस कांड में संलिप्त है और उनके पिता को बेटे के हत्या के बाद पिता दिनेश साव को धमकी दे रहे उनको भी अविलम्ब गिरफ्तार करने का काम करे।
उपायुक्त को मुवावजे की मांग पत्र सौंपने के दौरान चलकुशा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उमेश साव,दसरथ साव,उमेश सिंह,पवन कुमार यादव तथा प्रवीण कुमार यादव मौजुद थे।
Feb 19 2024, 21:27