*आज 16,752 अभ्यर्थी 29 केंद्रों पर देगे परीक्षा,सभी तैयारियां पूर्ण*
सुलतानपुर में आज शनिवार और आगामी रविवार को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी सिर्फ दो पेन व प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति है। दो दिन जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 67 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देगे। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया है। प्रशाशन ने जिले में पुलिस नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी कमर कस रखी है।
डीएम कृतिका ज्योत्सना ने जबकि बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों को अंतिम रूप दिया था। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा संचालित रखने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिया था। जिसके क्रम में शुक्रवार को जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापको ने अपने परीक्षा केंद्रों पर बैठक कर अंतिम रूप दिया है।
जिले में अभ्यार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक शनिवार व आगामी रविवार में दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने जिले को छह जोन 13 सेक्टरों में बाटा है। प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 1396 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। समय से डेढ घंटे पहले अभ्यर्थी को पहुंचना होगा परीक्षा केंद्रों पर जिसके लिए पुलिस परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।
परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश पाएंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ले जाने पर प्रतिबंध है। कैंडिडेट्स को पेनड्राइव,इरेज़र,इलेक्ट्रॉनिक पेन,स्कैनर, ईयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,कैलकुलेटर, मोबाइल,कैमरा,घड़ी,चाबी,ब्लूटूथ व हेल्थ बैण्ड जैसी वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी सिर्फ दो पेन,प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्रो पर जा पाएंगे। कागज के टुकड़े,प्लास्टिक पाउच, क्रेडिट या डेबिट कार्ड,स्केल,कॉपी,बटुआ, हैंडबैग,पेंसिल बॉक्स,पर्स,चश्मा,टोपी,ज्वेलरी और खाने की चीजों को भी ले जाने पर रोक रहेगी। इन सभी वस्तुओं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाएगी परीक्षा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेंटरों का निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा को नकलविहीन व शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
अफवाह फैलाने पर दर्ज होगा मुकदमा परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि यदि किसी भी परीक्षार्थी व कर्मचारियों द्वारा परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जाएगी तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।
Feb 17 2024, 04:00