*जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न, कार्यक्रम में जिले के 40 विद्यालय हुए शामिल*
लालजी
सुल्तानपुर- कटका क्लब शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न होने के तत्व उपरांत विद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं व विद्यालय परिवार को सम्मानित किया जा रहा है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यालय पंडित जुग्गी लाल इंटर कॉलेज, विवेकानंद दिव्य ज्योति शिक्षण संस्था, शास्त्री बाल विद्या मंदिर, रति राम शुक्ला बालिका इंटर कॉलेज जिले के 40 विद्यालय शामिल है। सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थिति संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिले स्तर के सभी पुरस्कार वितरण किए जा चुके हैं। ठंड के चलते कई विद्यालय बंद होने की वजह से विद्यालय स्तर की पुरस्कार नहीं वितरण किया जा सके जिसको देखते हुए संस्था विद्यालय स्तर के सभी पुरस्कार विद्यालय स्तर पर देने का कार्य कर रही है जो लगभग एक सप्ताह तक अभियान चलाकर सभी विद्यालयों में पुरस्कार वितरण किया जा रहा है। विद्यायल स्तर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।
इस मौके पर उपस्थित सुधीर यादव ने बताया कि ऐसे बच्चों को और प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है जो कम संसाधनों में भी बेहतर परिणाम लाकर अपनी प्रतिभा को दर्शातें हैं। छात्र सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा में पास हुए हैं, उन सभी को शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के अभिभावकों ने कटका क्लब शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा बच्चों को सनित करने पर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय, राज कुमार मिश्र कर रहे हैं।
Feb 11 2024, 00:34