/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz खनन विभाग की कारवाई, नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज Hazaribagh
खनन विभाग की कारवाई, नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज


उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार खनन विभाग एवं जिला पुलिस बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09 फरवरी को विष्णुगढ़ थानान्तर्गत मौजा नरकी में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशरों जो क्रमशः सैफ अंसारी, पिता स्व० मोबिन अंसारी, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग, दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ दिपु साव, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग एवं रण विजय सिंह, पिता सिद्ध सिंह, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग के द्वारा मौजा नरकी अवस्थित वन भूमि एवं नदियों से अवैध रूप से चोरी छिपे पत्थर का उत्खनन कर क्रशर का संचालन किया जा रहा था।

वर्णित तीनों क्रशरों के मालिको, संचालकों के विरूद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाँच दल के द्वारा नरकी अवस्थित कोनार नदी में ट्रैक्टर का रजिस्टेशन संख्या अंकित नहीं, लाल रंग, महेन्द्रा B275 DI, चेचिंस संख्या NYNB00900, इंजन संख्या स्पष्ट नहीं, डाला संख्या अंकित नहीं है, उक्त वाहन पर पत्थर लोड करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसे जप्त कर थाना लाया गया।

इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई।उपरोक्त तीनों क्रशरों के मालिकों, ट्रैक्टर के मालिकों एवं चालकों, पत्थर संचालकों एवं अवैध अज्ञात अवैध पत्थर खननकर्त्ताओं तथा वाहन को छुड़ाने में संलिप्त स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, खनन अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका थाना काण्ड संख्या 29/24, दिनांक 09.02.24 है।

खनन विभाग की कारवाई, नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज*

*

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार खनन विभाग एवं जिला पुलिस बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09 फरवरी को विष्णुगढ़ थानान्तर्गत मौजा नरकी में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशरों जो क्रमशः सैफ अंसारी, पिता स्व० मोबिन अंसारी, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग, दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ दिपु साव, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग एवं रण विजय सिंह, पिता सिद्ध सिंह, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग के द्वारा मौजा नरकी अवस्थित वन भूमि एवं नदियों से अवैध रूप से चोरी छिपे पत्थर का उत्खनन कर क्रशर का संचालन किया जा रहा था।

 वर्णित तीनों क्रशरों के मालिको, संचालकों के विरूद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाँच दल के द्वारा नरकी अवस्थित कोनार नदी में ट्रैक्टर का रजिस्टेशन संख्या अंकित नहीं, लाल रंग, महेन्द्रा B275 DI, चेचिंस संख्या NYNB00900, इंजन संख्या स्पष्ट नहीं, डाला संख्या अंकित नहीं है, उक्त वाहन पर पत्थर लोड करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसे जप्त कर थाना लाया गया इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई।

उपरोक्त तीनों क्रशरों के मालिकों, ट्रैक्टर के मालिकों एवं चालकों, पत्थर संचालकों एवं अवैध अज्ञात अवैध पत्थर खननकर्त्ताओं तथा वाहन को छुड़ाने में संलिप्त स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, खनन अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका थाना काण्ड संख्या 29/24, दिनांक 09.02.24 है।

हजारीबाग:ओएनजीसी बोकारो द्वारा सीएसआर मद से 156 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया बर्तन का सेट


हजारीबाग:- ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर मद से ईचाक प्रखंड के सभी 156 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन किट का वितरण किया गया।  उपायुक्त सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा ईचाक प्रखंड के 156 केन्द्रों के लिए ओ.एन.जी.सी.बी.एम.परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर.मद से बर्तन किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर सभागार से कुल 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों जिसमें सुशीला देवी परासी बड़ा अखाडा,प्रमिला देवी,परासी कुटुमसुकरी,दरिया -2,बबिता देवी, बरियठ महतो,वीणा कुमारी,बरियठ तार टोला सभी आंगनबाड़ी सेविका को मौके पर बर्तन देकर वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया।

 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस परियोजना के तहत 156 केंद्रो से 3660 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस परियोजना का संचालन हस्तशिल्प विकास संस्थान,हजारीबाग द्वारा किया गया। 

इस मौके पर ओ.एन.जी.सी. के पदाधिकारी दयानंद कन्डूलिया मुख्यमहाप्रबंधक मानव संसाधन, सोनाली कुमारी ओ.एन.जी.सी. प्रबंधक, इंदु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,पंचानन उरांव जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अभिषेक कुमार जिला समाज कल्याण कार्यालय के साथ नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग उपस्थित रहे।

बिजली समस्याओं और आगामी रामनवमी रूट में बिजली के मेंटेनेंस को लेकर जीएम से मिले हजारीबाग के सदर विधायक

हज़ारीबाग : गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बिजली विभाग के जुलु पार्क स्थित कार्यालय पहुंचे और विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं और आगामी रामनवमी-2024 की तैयारी को लेकर अभी से ही मेंटेनेंस कार्य शुरू करने को लेकर विशेष चर्चा की।

विधायक मनीष जायसवाल ने शहर के कुम्हारटोली, आश्रम रोड़ के कई परिवारों की बिजली संबंधी समस्या का यथासिध्र निराकरण करने, दारू प्रखंड के छोटका इरगा में 100 केबीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 केबीए में अपग्रेड करने, बहेरी में कृषि कनेक्शन लगाने, क्षेत्र में भारी संख्या में 25 केबीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने और आगामी रामनवमी -2024 की तैयारी को लेकर हजारीबाग के रामनवमी मार्ग में बिजली मेंटेनेंस का कार्य अभी से शुरू करनी की मांग महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से किया ।

बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने अपने अधिनस्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सुझाए गए समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्य करने को कहा।

उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया की समस्याओं का समाधान जल्द होगा और रामनवमी रुठ पर मेंटेनेंस का काम भी वर्तमान वर्ष पहले ही शुरू कर दिया जाएगा ।

हजारीबाग: एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला -सह- प्रादर्श प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


हजारीबाग: आत्मा कार्यालय परिसर, शंकरपुर, हजारीबाग में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला -सह- प्रादर्श प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसान मेला का उ‌द्घाटन सुश्री सुलोचना मीणा, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्त्ता, हजारीबाग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।किसान मेला में हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखण्डों से लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया।

 मेला में महिला कृषकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। संयुक्त कृषि निदेशक, हजारीबाग द्वारा भी कृषकों को संबोधन किया गया।

 AN UNIT रिसर्च संस्था द्वारा नशामुक्ति अभियान तया मिलेट मिशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। किसान मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण, डी०डी०एम० नाबार्ड, एल० डी०एम०, इफको, नेटाफेम एवं अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों को अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र, आई०सी०ए० आर०, मांडू के कृषि वैज्ञानिक डा० इन्द्रजीत कुमार द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी तथा कृषकों के खेती संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। किसान मेला में कृषकों द्वारा काफी मात्रा में अपने कृषि उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। 

प्रशिक्षु आई०ए०एस० द्वारा प्रादर्श प्रदर्शनी का उदघाटन एवं स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कुछ किसानों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया। लगभग 30 प्रादर्शों पर कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये गये।

 पुरस्कार के रूप में स्प्रेयर तथा कृषि टूलकिट कृषकों को वितरित किये गये। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कृषि मेला-सह-प्रदर्शनी की समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटानागपुर परिक्षेत्र हजारीबाग, असीम रंजन एक्का जिला कृषि पदाधिकारी हजारीबाग, प्रदीप कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी हजारीबाग, पंचानन उराँव जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी हजारीबाग, प्रेम प्रकाश सिंह डी०डी०एम० नाबार्ड हजारीबाग, विल्सन आनंद कुजूर जिला कृषि अभियंता हजारीबाग, डा० वीणा टुडू कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग, राजकुमार साहू जिला उद्यान पदाधिकारी हजारीबाग, अनूप हेम्ब्रम भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग, राहूल राज महली जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, डा० अलका कुमारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (प्रक्षेत्र), निकीता कुमारी सहायक निदेशक उद्यान, अमर लकड़ा सहायक निदेशक, सांख्यिकी, डा० अनुरंजन, परियोजना निदेशक आत्मा हजारीचाग, रजनीश आनंद उप परियोजना निदेशक आत्मा हजारीबाग, डा० इन्द्रजीत कुमार कृषि विज्ञान केन्द्र, मांडू के कृषि वैज्ञानिक सहित संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय एवं जिला कृषि कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मूकबधिर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न: हजारीबाग की टीम चैंपियन*

*


हजारीबाग: झारखंड मुक बधिर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हजारीबाग बनाम पश्चिम सिंहभूम के बीच खेला गया। संत कोलंबस ग्राउंड हजारीबाग में आयोजित फाइनल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की टीम को हजारीबाग की टीम ने 18 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। 

फाइनल मुकाबले में हजारीबाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 125 रन बनाए, जबाबी पारी खेलते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी। हजारीबाग की ओर से निरंजन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 28 रन की पारी खेली और विपक्षी टीम के तीन विकेट भी झटके। हजारीबाग की ओर से जीतू ने 27 रनों की पारी खेली।

हजारीबाग के संत कोलंबस मैदान में 3 से 6 फरवरी तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में हजारीबाग, बोकारो, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद सहित कुल 8 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के प्रायोजक के रूप में एनटीपीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फाइनल मुकाबले के दिन बतौर मुख्य अतिथि जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार, सांसद प्रतिनिधि चौधरी प्रसाद साहू के अलावे झारखंड डीफ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक यादव, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव रणजीत कुमार, दीपक शर्मा, अरुण कुमार, जोय रमैन, दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा, अरुण कुमार, रिमा साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा 64 वर्षीय दिव्यांग महिला को रक्त उपलब्ध कराया गया


हजारीबाग: बदलते वक्त के साथ जीवन में हर कुछ बदल रहा है। लोग केवल अपने काम की ओर अग्रेषित नजर आते हैं और ऐसे मौके पर हजारीबाग यूथ विंग लोगों की सेवा के लिए हर वक्त और हर समय आतुर नजर आ रहा है।

 इस आतुर के बीच बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के मेरु तरवा निवासी दिव्यांग धन्वा देवी 64 वर्षीय का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में चल रहा है इस बीच संबंधित चिकित्सकों के द्वारा परिजनों को संबंधित रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया इसके बाद परिजन अपने जान पहचान तथा विभिन्न जगहों पर रक्त की खोजबीन में जुट गए कहीं उपलब्ध न होने पर हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया इसके बाद यूथ विंग के पदाधिकारी संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। अंत में जांबाज सैनिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विवेक तिवारी से रक्तदान करने का विनम्र आग्रह किया गया।

 इसके बाद विवेक तिवारी तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। परिजनों को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा कुछ घंटे में ही रक्त उपलब्ध करा दिया गया।

मौके पर उपाध्यक्ष विकास केसरी, जय प्रकाश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकाश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

31 जनवरी से धरना प्रदर्शन कर रहे बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों का धरना खत्म, विभिन्न बिंदुओं पर बनी सहमति


हजारीबाग: 31 जनवरी 2024 से बन्दोबस्त कार्यालय कर्मियों द्वारा संचालित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को आज 7 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा सुलझा लिया गया। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एसडीओ अशोक कुमार एवं सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, मुख्यालय के समक्ष विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें कर्मियों के बीच निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी। जिसके आलोक में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

समझौता के बिंदू

1. नियमितिकरण 28 कर्मचारियों का भविष्य निधि लेखा संख्या का आवंटन की प्रक्रिया तत्काल की जा रही है।

2. सभी 28 कर्मियों की सेवापुस्त एक सप्ताह के अंदर खोल दी जायेगी।

3. सभी 28 कर्मियों का वेतन भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए आदेशार्थ सक्षम पदाधिकारी के समक्ष संचिका उपस्थापित किया जा रहा है। सक्षम प्राधिकार से आदेश प्राप्त होते ही एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जायेगा।

4. धरना अवधि (31.01.2024 से 07.02.2024) को कार्य अवधि मानी जायेगी।

5. सभी 28 कर्मियों के विरूद्ध किसी प्रकार की दण्डात्मक कार्रवाई नही की जायेगी।

6. जिला सचिव, जिला महासंघ मनीष कुमार पर सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय, हजारीबाग के पत्रांक 48-11 दिनांक 06.02.2024 निर्गत पत्र के द्वारा लगाये गये आरोप वापस लिया गया।

टीओ ने पेश की नजीर, दिखाई मानवीय संवेदना और पढ़ाया सरकारी कर्मियों के दायित्व का पाठ


हजारीबाग। बिखरी और बिसरी उम्मीदों को जैसे आशाओं के पंख लग गए। हजारीबाग जिला कोषागार पदाधिकारी उज्ज्वल चौरसिया ने ऐसी नजीर पेश की कि एक बेसहारा गरीब परिवार को जैसे बड़ा सहारा मिल गया। 

उन्होंने आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार के लिए खत्म हो चुकी पेंशन की उम्मीद को फिर से जिंदा कर न सिर्फ पीड़ित मानवता की सेवा का परिचय दिया, बल्कि सरकारी कर्मी होने के दायित्व और कर्तव्य का पाठ भी पढ़ाया।

दरअसल जिला समाहरणालय संवर्ग के इचाक अंचल कार्यालय से सेवानिवृत्त लिपिक शिव प्रसाद की मृत्यु के पश्चात् उनकी पांच पुत्रियों जिनमें दो दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर हैं के सामने समस्याओं का पहाड़ था। उनकी देखभाल की जिम्मेवारी उनकी बड़ी बहन के कंधो पर थी। चूंकि शिव प्रसाद अविभाजित बिहार के समय में सेवा में आए थे और इस वर्ष हजारीबाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके घर में कोई पुरुष नहीं होने तथा खुद बीमार रहने व दिव्यांग बेटियों की परवरिश के कारण पेंशन आदि विभागीय कार्रवाई नही हो पाई थी। 

उनके पिता की मृत्यु के उपरांत परिवार में भरण-पोषण की बड़ी समस्या थी। दोनो दिव्यांग पुत्रियां अपनी बड़ी बहन के घर में रह रही हैं। 

पेंशन स्वीकृति संबधी जानकारी जिला समाहरणालय के कोषागार कार्यालय को प्राप्त हुई। फलस्वरूप कोषागार पदाधिकारी (टीओ) ने व्यक्तिगत इच्छाशक्ति से उक्त वर्णित परिवार की स्थिति को जानने के लिए उनके घर गए। उन्होंने बताया कि परिस्थितियां बिल्कुल दयनीय थीं। आय का कोई श्रोत नहीं होने के कारण उन्हें भरण-पोषण में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि उन बेटियों के पिता की पेंशन निर्गत करने संबंधी कई अड़चने थीं। बिहार सरकार के एजी कार्यालय से लेकर झारखंड सरकार के एजी कार्यालय तक कई चरणों में वार्ता की गई तथा कागजातों को एकत्रित किया गया। अंततः दोनों राज्यों से सहमति की स्वीकृति के फलस्वरूप कोषागार कार्यालय को पेंशन निर्गत करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गईं। 

टीओ ने बताया कि इतने प्रयासों के बाद स्वर्गिय शिव प्रसाद की बेटियों को उनके पिता के पेंशन का लाभ मिल पाएगा। उनसे उनकी तकलीफें खत्म तो नहीं हो जाएंगी, लेकिन हां परेशानियां कुछ कम जरूर होंगी।

महात्मा एन. डी. ग्रोवर की पुण्यतिथि पर किया गया हवन का आयोजन


हज़ारीबाग: महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर हजारीबाग के आर्ष कन्या विद्यालय के परिसर में आज समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वैदिक हवन का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली के साथ हुआ। उसके बाद आर्ष कन्या गुरुकुल के छात्र छात्राओं द्वारा भक्ति समुह गान के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवम विद्यालय के आचार्य श्री कौटिल्या के अगुवाई में सभी उपस्थित अतिथियों ने हवन किया। 

इस विशेष आयोजन पर संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित अशोक कुमार ने बताया कि समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना महात्मा नारायण दास ग्रोवर जो भारत में दो सौ से अधिक डीएवी विद्यालयों के संस्थापक थे, उनके ही प्रेरणा एवं सुझाव से 2007-8 में की गई। संस्था का एक मात्र उद्देश्य है कि गरीब, दलित आदिवासी, पिछड़ी जाति और समाज के दबे हुए लोगों को आगे बढ़ने के साथ उन्हें निशुल्क कोचिंग,नौकरी के लिए कौशल प्रशिक्षण देना एवं इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरूक करना ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके । 

आज के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध शिक्षा एवं पर्यावरणविद डॉक्टर बालेश्वर राम,प्रोफेसर सरोज रंजन के साथ प्रसिद्ध समाजसेवी रंजन जैन,तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता,नागेंद्र निश्चल एवं लवली कुमारी उपस्थित थी।