*सांसद मेनका गांधी ने दी करोड़ों की सौगात,किया शिलान्यास-लोकार्पण*
सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सांसद योजना के दो करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।वही जयसिंहपुर वि•ख• के ग्राम जासापारा में ब्लॉक स्तरीय जन चौपाल लगाकर 144 फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया। इस दौरान उन्होंने बिजली,जलनिगम, नलकूप,जमीनी विवाद, कृषि,पीडब्लूडी आदि विभागों की मिली शिकायतों को वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से तत्काल निस्तारित करने को निर्देशित किया।
चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें जल जीवन मिशन योजना की मिलने पर जल निगम के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ताकर कार्यदायी एजेंसी गायत्री मिलेनियम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।सांसद श्रीमती गांधी ने पीपी कमैचा वि.खंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल की मौजूदगी में 2 करोड़ रुपए की सांसद निधि योजनान्तर्गत लंभुआ वि.सभा में बनने वाले 4 सामुदायिक भवनों व 18 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।श्रीमती गांधी ने पीएम एवं सीएम आवास योजना अंतर्गत 21 परिवारों को घरौनी व चाबी तथा पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की। यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने कहा हमने अपने क्षेत्र में 70 से 80 हजार लोगों के जमीनी व अन्य विवादों का समाधान किया है।
उन्होंने कहा मैं हर 15 दिन में आती हूं तीन दिन रहती हूं।इस दौरान वि.खंडों में चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कराती हूं।मैं कभी किसी का नाम,जाति और कौम पूछे सबका काम व मदद करती हूं। इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के माता जी के निधन पर उनके गांव बनभोकार पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।इसके पहले सांसद श्रीमती गांधी ने हयात नगर में नरेंद्र शर्मा के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा व लंभुआ में भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी, धम्मौर में सुधांशु सिंह के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुई।सांसद श्रीमती गांधी भाजपा नेता कृपाशंकर मिश्रा के पुत्र के विवाह पर तिवारीपुर गांव पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया।भाजपा नेता पारसनाथ सिंह के नाती के तिलक कार्यक्रम में शामिल हुई।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी ने अपर पुलिस अधीक्षक से शाहगंज पुलिस चौकी व गभड़िया पुलिस चौकी क्षेत्र को आतिक्रमण मुक्त करने के लिए दोनों पुलिस चौकी इंचार्ज को जिम्मेदारी देने को कहा।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,शशिकांत पाण्डेय,सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर शुक्ला रिंकू,चन्दर प्रताप सिंह, जगदीश चौरसिया,संदीप प्रताप सिंह, पीडी केके पाण्डे,मनोज गोस्वामी आदि मौजूद रहे। श्रीमती गांधी शुक्रवार को बल्दीराय वि.खंड के हेमनापुर गांव में चौपाल लगाकर जन शिकायतों का निस्तारण करेंगी तत्पश्चात 2:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
Feb 08 2024, 21:27