औरंगाबाद में 40 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने कई लोगों के बीच घटना को दिया अंजाम
औरंगाबाद : जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव से सामने आया है। जहां बीते रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने किसान को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लाए मगर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान की पहचान गांव के ही 40 वर्षीय कमलेश पांडेय के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वहां से एक खोखा बरामद किया है। किसान को अपराधियों ने गोली क्यों मारी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
परिजनों ने बताया कि रात्रि के समय कमलेश शिव मंदिर के समीप स्थित चबूतरा पर गया था जहां गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान अपराधियों द्वारा इसे गोली मार दी और गोली मरने के बाद वे फरार हो गए।
माली थाना पुलिस इस हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 05 2024, 17:40