*शहर छोड़ अब गांव चलो अभियान में समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ेगी: भाजपा*
*24 घंटे गांवों में प्रवास करेंगे भाजपा के दिग्गज नेता : विजय सिंह रघुवंशी**कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी*
सुल्तानपुर,पार्टी कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत गांव-गांव,घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं से लोगों का अवगत कराए।साथ ही लाभार्थियों, की वोटर्स व गांव के प्रभावशाली लोगों से संपर्क व संवाद स्थापित करें।यह बात कूरेभार विकासखंड अंतर्गत गौरा इंटर कॉलेज परिसर में गांव चलो अभियान के तहत आयोजित मंडल कूरेभार की कार्यशाला में भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कही।
मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में रघुवंशी ने बताया कि आगामी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में पार्टी के जनप्रतिनिधि, दिग्गज नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांवों में 24 घंटे प्रवास करेंगे।इस दौरान ग्राम संयोजक व प्रवासी की टीम एक-एक मतदाता से संपर्क करेगी। साथ ही मतदाता सूची का निरीक्षण,नमो ऐप,सरल ऐप डाउनलोड करने एवं बूथ पर 51 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने की योजना बनाने का काम होगा।गांव चलो अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए आयें हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव,युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद मौर्या,नितीश अग्रहरि,गोविंद पांडेय,वंश गोपाल सिंह,अभिषेक सिंह,अरूण दूबे, राजमणि मौर्या,ह्रदय राम वर्मा आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने भदैंया मंडल, राजेश सिंह कादीपुर मंडल, मनोज मौर्या ने अखंडनगर, डॉ प्रीति प्रकाश ने लोहरामऊ व विनोद कुमार पांडेय ने दूबेपुर मंडल कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को गांव चलो अभियान मैं किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से चर्चा की।
मंडलों की कार्यशाला में विधायक रामचन्द्र चौधरी,लालमणि सिंह,राजेश चतुर्वेदी भूपेंद्र पाठक,राम अभिलाष सिंह,मनोज श्रीवास्तव, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

*कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी*

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाली योजनाओं की समीक्षा में
डीएम ने जलनिगम को प्रगति सुधारने के लिए 15 दिन का समय दिया है। प्रगति ठीक न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही प्रत्येक दूसरे दिन मॉनीटरिंग करने का निर्देश भी दिया है। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को बड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने मार्च माह तक पूरी होने वाली व शुरू होने वाली योजनाओं पर खास फोकस किया। इस बीच पूरी होने वाली योजनाओं का कार्य जल्द पूरा करते हुए उसका उद्घाटन व शिलान्यास होने वाली योजनाओं का शुभारंभ जल्द कराने का निर्देश दिया है।
*सुल्तानपुर के क्षत्रिय सभागार में 5 फरवरी को होगा साहित्यकारों का जमावड़ा*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में माह फरवरी के प्रथम शनिवार को तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है। इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को दिया गया। उन्होंने सभी प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण कर यथाशीघ्र सूचित करेंगे।
इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
*कांग्रेस ने ब्लॉक संवाद कार्यशाला का किया आयोजन*
तत्पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर जनपद के समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक संवाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, कार्यकर्ता व नेताओं के बीच आपसी मन मुटाव व भेदभाव को खत्म कर पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे जाए यही ब्लॉक संवाद कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे जननेता राहुल गांधी द्वारा देश के मणिपुर से निकल गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा विभिन्न राज्यों से होकर बिहार पहुंची है जो मुंबई तक सफर तय करेगी। उत्तर प्रदेश के बॉर्डर जनपद चंदौली में आगामी 14 फरवरी को प्रस्थान करेगी हमें और आपको जननेता राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को गर्म जोशी के साथ स्वागत करना है जिसकी तैयारी हम कांग्रेस जन अभी से करना शुरू कर दिए हैं। पीसीसी सदस्य राजेश तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी हमें और आपको पूरी ताकत के साथ आपसी मतभेद बुलाकर उनके साथ पूरी निडरता के साथ खड़े रहना है। पूर्व प्रत्याशी सुल्तानपुर फिरोज अहमद ने कहा कि 14 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में पहुंचेगी यह यात्रा महायात्रा के रूप में गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित है और जो भी उनकी विचारधारा को कुचलना की कोशिश करेंगे वहां हम खड़े मिलेंगे। कृपा शंकर तिवारी ने कहा हमारे जन्म नेता राहुल गांधी हमेशा न्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे जिसका प्रतीक देश में निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा है। वही अखंडनगर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पांडे के नेतृत्व में ब्लॉक संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर योगेश सिंह, कालीसहाय सिंह कृपा शंकर तिवारी शंकर मिश्रा लाल सिंह गोरखनाथ बाबा सूरज मिश्रा विनय त्रिपाठी, नंदलाल मौर्य, शैलेंद्र मिश्रा, निकलेश सरोज, रामकुमारी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आज एक ऐसा अनोखा मामला देखने को मिला जहां शादी करने पहुंचा दूल्हा तो गांव वालों ने खोली दूल्हे की पोल। शादी करने पहुंचा दूल्हा मंदबुद्धि था इस खबर की सूचना मिलने के बाद पहले तो दुल्हन ने शादी से इनकार किया कर दिया।
यह पूरा मामला सुल्तानपुर जिले की लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आई बारात में मन्दबुद्धि दूल्हा देखने के बाद गांव वाले भड़क गए। इसके साथ ही दूल्हे के परिवार की तरफ से लाये गए शादी के गहने भी नकली निकलने के बाद गांव वाले काफी नाराज़ हो गए साथ ही गांव के लोग और दुल्हन के परिवार ने पूरे मामले की सूचना लंभुआ कोतवाली पुलिस को दी। वहीं दुल्हन के परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व उसके पिता को लाकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई। आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गांव में बारात आई थी। बारात गांव पहुंचने के बाद बारातियों की संख्या कम होने के बाद गांव में तरह-तरह की बातें व कानाफूसी होने लगी। वही जिज्ञासा बस गांव के कुछ लड़कों ने दूल्हे से बात की तो दूल्हे राजा की पोल खुल गई साथ ही पता चला कि दूल्हे की ये दूसरी शादी है इससे पहले भी एक शादी हो चुकी है। वही दुल्हन के लिए ले गए गहने भी नकली निकले इसके बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और गांव में हंगामा शुरु हो गया।
वहीं रात में शुरु हुई कानाफूसी धीरे-धीरे सुबह होने तक विवाद में बदल गई तो पूरे मामले की सूचना लड़की के घर वालो ने लंभुआ कोतवाली पुलिस को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई वहीं पुलिस के आने की खबर लगते ही मौके से 10 से 12 बाराती पहले ही भाग निकले।
वही मौके पर पहुंचे लंभुआ कोतवाली एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी मंदबुद्धि दूल्हे, उसके दिव्यांग पिता के साथ शादी में अगुवा को लेकर कोतवाली आ गई। इसके बाद लड़की पक्ष के भी लोग लंभुआ कोतवाली पहुंचे। जहां दूल्हे के मंदबुद्धि होने की पुष्टि हुई इसके साथ ही लड़की पक्ष ने आरोप लगाया की शादी में दिए गए गहने भी नकली हैं फिर पुलिस ने गहनों के बिल मांगे तो जो पता लड़के वालों ने दिया वो भी फर्जी निकला। वहीं पूरे दिन दोनों पक्षों में पंचायत होती रही। वही लड़की पक्ष ने मंदबुद्धि युवक से शादी करने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद में लड़की पक्ष को हर्जाना देने पर कोतवाली में सहमति बनी तो मामला सुलझ गया। वहीं पूरे मामले पर लंभुआ कोतवाली एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।
सुल्तानपुर,
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। बदमाश के पैर में लगी गोली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने कराया भर्ती। 24 घंटे पहले चौक में जूस व्यापारी पर बोला था हमला-ताना था पिस्टल। बंधुआकला के हसनपुर क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़।
पकड़े गए बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर इरफान पुत्र नईम के रूप में है हुई। पुलिस की माने तो अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं।क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने बताया कि इरफान पुत्र मो.नईम जो थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है एवं जिसके ऊपर हत्या,लूट व गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। उसके द्वारा मो.सलमान के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था। उक्तके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस द्वारा वांछित इरफान की तलाश की जा रही थी,कि थाना बंधुआकला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जब इरफान को गिरफ्तार करने की कोशिश की। तो हिस्ट्रीशीटर इरफान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में इरफान के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए आनन फानन में मेडिकल कालेज सुलतानपुर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।
सुलतानपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में गोल्डन कार्ड का एक महाभियान चलाया जा रहा है,जिससे योजना से आच्छादित लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके एवं प्रति परिवार पॉच लाख का निःशुल्क इलाज का लाभ लाभार्थी ले सके।
Feb 05 2024, 03:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
169.4k