*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा/विकास कार्यों की समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में आगामी मार्च तक पूर्ण होने वाली या प्रारम्भ होने वाली परियोजनाओं पर प्रमुखता से फोकस किया गया, जिनका उद्घाटन/शिलान्यास किया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के भूमि विवाद, कार्य की प्रगति, निर्धारित समय में पूर्ण होने की तिथि व कार्य पूर्ण करने में देरी आदि विषयों पर सभी सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त श्रमिकों को बढ़ाकर कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने भूमि विवाद से सम्बन्धित सभी मामले नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसी योजनाएं जो धनाभाव के कारण रूकी हुई हैं,उस सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी को शासन स्तर से बात करने को कहा।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे पाइप बिछाने के कार्य की मॉनिटरिंग प्रत्येक दूसरे दिन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर यदि प्रगति में सुधार नहीं आया तो सभी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्यों की प्रत्येक दूसरे दिन मॉनिटरिंग कराना सुनिश्चित करायें। राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैण्डओवर होने में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व कार्यदायी संस्था द्वारा अलग-अलग कारण बताये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व टेक्निकल टीम द्वारा निरीक्षण कर राजकीय मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अभी हाल में जनपद प्रभारी मंत्री, श्री आशीष पटेल जी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग यथा- लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण सहित कई अन्य विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य ससमय पूर्ण कर अवगत करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
Feb 03 2024, 23:31