/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz जल्द छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा Raipur
जल्द छत्तीसगढ़ पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

सक्ती- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली हैं. इसकी तैयारी में कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में यात्रा की जानकारी देने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट सक्ती पहुंचे. सचिन पायलेट के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद थे. तमाम दिग्गज नेताओं को अपनी कार में लेकर जब सचिन पायलेट जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद लोग चौंक गए, क्योंकि सचिन पायलेट खुद कार ड्राइव कर कार्यालय पहुंचे थे.

पायलेट के साथ कार में पूर्व सीएम सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता बैठे थे. सक्ती पहुंचे सचिन पायलेट सहित कांग्रेसी नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ. बैठक में सचिन पायलेट ने कांग्रेसी नेताओं को राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जानकारी दी और उनके जोरदार स्वागत के लिए चार्ज किया.

 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी यात्रा 

मीडिया से चर्चा के दौरान सचिन पायलेट ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बताया कि राहुल गांधी ओड़िशा से होते हुए 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुचेंगे. 11 तारीख को उनकी यात्रा यहां पहुंचेगी. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य आम लोगों तक अपनी बात पहुंचाना है. मणिपुर में हुई हिंसा में वहां के लोगों को न्याय मिले, इसके लिए इस यात्रा की शुरुआत मणिपुर से की गई थी.

 यात्रा से सबको होगा फायदा : सचिन पायलेट 

यात्रा को लेकर चुनाव में कितना फायदा मिलने के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने बताया, चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विधानसभा में हमारा ज्यादा अंतर नहीं था. लोकसभा में 10 साल हो गए लोग ऊब चुके हैं, यात्रा से सभी को फायदा मिलेगा.

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के मोदी सरकार के निर्णय का बृजमोहन ने किया स्वागत

रायपुर-  छत्तीसगढ़ शिक्षा एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के निर्णय का स्वागत...अभिनंदन किया है।

उन्होंने कहा कि आदरणीय आडवाणी जी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। वे अपने सार्वजनिक जीवन में बहुत सी भूमिकाओं में नजर आए हैं। जिस भी भूमिका को उन्होंने निभाया पूरी तन्मयता के साथ राष्ट्रहित को आगे रखकर कार्य किया है। यही वजह हैं कि आज करोड़ों भारतवासियों के हृदय में आडवाणी जी बसे है।

वे भारत की धर्म,संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्पित है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अयोध्या में प्रभु राम मंदिर निर्माण आज जो हम देख रहे हैं उसमे श्रद्धेय आडवाणी जी की एक बड़ी भूमिका रही है।

ऐसे में आडवाणी जी को भारत रत्न का सम्मान मिलना हम सभी भारतवासियों के लिए आनंद का विषय है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस बड़े जनप्रिय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

रोजगार दो न्याय दो : युवा कांग्रेस ने निकाली मशाल यात्रा, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

रायपुर- राष्ट्रव्यापी आंदोलन रोजगार दो न्याय दो के तहत रायपुर दक्षिण विधानसभा युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में सप्रे मैदान से राजीव गांधी चौक तक मशाल यात्रा निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मशाल यात्रा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा, रायपुर शहर ज़िला प्रभारी आदिल खैरानी, सह प्रभारी द्व्य अभिलाषा पोयम, दीक्षा पांडेय, रायपुर शहर ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कु, प्रदेश सचिव सचिव शानू रज़ा, प्रदेश सचिव रुचिर दूबे, प्रदेश सचिव अभिषेक कसार, ज़िला सचिव विनोद यादव, विनय तिवारी, विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश कृपाल, महासचिव सैफ़ शाह, महासचिव रमीज़ रज़ा, महासचिव अनिल सेन, विधानसभा समन्वयक राजिक ख़ान, प्रवाह नासरे, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र जलक्षत्री, आवेश ख़ान, भास्कर दुबे, शेखर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, वार्ड अध्यक्ष अविरल त्रिपाठी, आलोक सोनी, अमीन खान, प्रतीक वाघ आदि शामिल थे.

रोजगार दो न्याय दो के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा रायपुर ज़िला प्रभारी आदिल आलम खेरानी सह प्रभारी अभिलाषा पोयम दीक्षा पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कू के निर्देश पर रायपुर पश्चिम विधानसभा में मशाल यात्रा निकाली गई. यह मशाल यात्रा अनुपम गार्डन के पीछे गेट टैंक से प्रारंभ होकर रविशंकर विश्वविद्यालय गेट पर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुमित सरकार, अपराजीत तिवारी, ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कु, ज़िला महासचिव शैंकी ठाकुर, दिनेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राजेश साहू, कैलाश साहू, पंकज सिंग ठाकुर बबलू दीप, फ़रदीन खोकर सहित आदि शामिल थे.

5 फरवरी से होगी ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तर की जाँच

रायपुर-  भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन पूर्व सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईव्हीएम) की प्रथम स्तर की जाँच (एफएलसी) 5 फरवरी से 14 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जाँच को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा तकनीकी टीम का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपादित कराया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि प्रत्येक जिला मुख्यालयों में बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट तथा वीवीपेट की प्रथम स्तर की जाँच (एफएलसी ) की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने का आग्रह जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों को भी इस संबंध में जानकारी भेजी गई है।

श्रीमती कंगाले ने बताया कि ऐसे विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम को जाँच से पृथक रखा जाएगा जहाँ के निर्वाचन परिणामों को लेकर न्यायालयों में मामले लंबित हैं। शेष सभी क्षेत्रों के ईव्हीएम यूनिटों की 05 से 14 फरवरी तक जाँच पूरी कर ली जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बी एस पात्रा के पर्यवेक्षण में आयोजित ऑन लाइन प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीनों की जाँच संबंधी सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया । साथ ही लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान झारखण्ड की नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षक गीता चौबे ने प्रशासनिक पहलुओं तथा इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन आफ इंडिया के उप महाप्रबंधक पी सी मंडल ने ईव्हीएम जाँच संबंधी तकनीकी पक्षों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, तकनीकी टीम के सदस्यों के साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी एस ध्रुव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू एस अग्रवाल , अपूर्व प्रियेश टोप्पो, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा एवं अरविंद शर्मा उपस्थित थे।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 9 फरवरी को पेश करेंगे बजट



रायपुर- छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। जो पूरे माह चलेगा। पहले दिन राज्यपाल हरिचंदन का अभिभाषण होगा । साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। वित्त विभाग ने कल रात तिथि तय कर विधानसभा सचिवालय को सूचित किया। इससे पहले यह सूचना न दिए जाने विधानसभा  सचिवालय , सत्र की पूरी कार्यवाही तय नहीं पा रहा था। स्पीकर डॉ रमन सिंह आज दोपहर , परंपरागत पत्रकार वार्ता में सत्र की पूरी जानकारी देंगे।
CG में नेताओं पर जांच की आंच तेजः IT के रडार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- उन पर जमीन हड़पने का आरोप, सच आ रहा सामने…

रायपुर- आईटी की कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है. कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर छींटाकशी करते दिख रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी की कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. ओपी चौधरी ने कहा, उनके ऊपर पहाड़ी कोरवा जनजाति की जमीन हड़पने का आरोप लगा था. वो खुद को गरीब बताते हैं, अगर वो गरीब हैं तो भगवान ऐसे गरीब सभी को दे. सच सामने आ रहा है. ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस आज डूबती नाव है. सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस का गठबंधन टूट रहा. साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार में संचालित रहे योजनाओं को लेकर कहा, राजीव गांधी युवा मितान क्लब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था. कांग्रेस गांधी परिवार के नाम योजना चलाकर भ्रष्टाचार करती रही. कभी इंदिरा, कभी राजीव के नाम पर. अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर रहे हैं. इतना ही नहीं महादेव सट्टा एप मामले को लेकर ओपी चौधरी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में ये फला-फुला है. कांग्रेस सरकार के दौरान 50 लाख रजिस्ट्रेशन महादेव एप में हुआ था. इस मामले की जांच जारी है. खुलासा भी हो रहा है. जो आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
मंत्रियों को मिला जिलों का प्रभार, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें सूची…

रायपुर-  राज्य शासन ने विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता करने, जनसंपर्क और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को प्रभार सौंपा है. इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, विजय शर्मा को बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव और मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी का प्रभार सौंपा गया है.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, मंत्री रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, महेंद्रगढ़, मंत्री दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर, मंत्री केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, मंत्री लखन देवांगन को मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार, गौरेला, मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर, जशपुर और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर, सक्ति की जिम्मेदारी दी गई है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में अहम बदलाव, 4 प्रदेश महामंत्री बनाए गए, कार्यकारिणी में कई नये चेहरे, देखें सूची…

रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्त की है, जिसमें 12 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कई नए चेहरे हैं. वहीं प्रदेश पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. इसमें संजय श्रीवास्तव, रामजी भारती, जगदीश रोहरा और भरत लाल वर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं. वहीं विकास महतो को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा राजा पाण्डेय को सरगुजा प्रभारी, अनुराग सिंहदेव को बिलासपुर प्रभारी, रजनीश सिंह को बस्तर प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं ब्रजेश बिचपुरिया, कृष्णकांत पवार, राशि पवार, प्रभा दुबे, संजू नारायण, गुरु बालदास राजीव पाण्डेय, आरपीएस त्यागी, डॉ. राधेश्याम बारले, एसडी बड़गैयाँ, ओमप्रकाश देवांगन और राहुल टिकरिहा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं।

राजीव युवा मितान क्लब योजना पर सीएम साय का बयान, कहा- समीक्षा के बाद विचार करेंगे, राहुल की न्याय यात्रा को लेकर बोले- 11 की 11 सीट जीता कर देंग

रायपुर- राजीव युवा मितान क्लब योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. योजना को बंद करने को लेकर सीएम ने कहा कि उसकी समीक्षा करेंगे. लाभ-हानि देखेंगे फिर विचार करेंगे. वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार 11 की 11 सीट बीजेपी को जीता कर देंगे. चाहे कांग्रेस उसके लिए कुछ भी कर ले.

बता दें कि कांग्रेस सरकार की एक और योजना राज्य की भाजपा सरकार ने बंद कर दी है. इस बार सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब योजना को खत्म कर दिया है. इस संबध में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ये योजना बनाई गई थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी. योजना अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार प्रदाय किया जा रहा था. यह राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में ट्रांसफर की जाती थी.

खनिज एवं राजस्व विभाग की खदानों पर दबिश

बिलासपुर-   खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज एक साथ कई खदानों पर दबिश दी। टीम द्वारा बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित निम्न श्रेणी चूना पत्थर की कुल 4 खदानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा मेसर्स जीएस मिनरल्स, प्रो संजय पवार ग्राम कोसमडीह मस्तूरी, दौलतराम बिधानी ग्राम मस्तूरी, मेसर्स बिलासादाई मिनरल्स, प्रो. संजय छापरिया ग्राम मस्तूरी, मेसर्स कन्हैया मिनरल्स प्रो. प्रकाश चनानी ग्राम मोहतरा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा इन चारों खदान मालिकों से पर्यावरण स्वीकृति तथा आवक-जावक से संबंधित पंजी तथा अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। किन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, जिसके कारण इन चारों खदानों को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।

खनिज विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के लच्छनपुर तथा पेण्डरवा स्थित खनिज रेत के 4 स्थलों पर रेत का अवैध भण्डारण मात्रा 150 घन मीटर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी क्रम में राज्य स्तरीय खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी बिलासपुर जिले की विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर खनिजों के अवैध परिवहन करते हुए कुल छह हाईवा वाहनों को जब्त किया गया। उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जिले की विभिन्न थानों की अभिरक्षा में वाहनों को रखा गया है।