/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *कुशभवनपुर किला पहुंची पुरातत्व विभाग टीम* sultanpur
*कुशभवनपुर किला पहुंची पुरातत्व विभाग टीम*
सुल्तानपुर,मीडिया की सुर्खियों के बाद चर्चा में आये किला कुशभवनपुर,सत्य साई दाता आश्रम पर पुरातत्व विभाग की नजर पड़ी है।जिला सूचना अधिकारी के साथ,पुरातत्व विभाग के अधिकारियो द्वारा किले पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। साथ में जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव तथा हिंदुस्तान अखबार के उपसंपादक दिनेश दुबे के साथ साथ ही अन्य पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।
*एक दिवसीय विशाल किसान मेला का आयोजन आज*
सम्मानित किसान बंधु

आज ब्लाक धनपतगंज के ग्राम-भीखरपुर में जो कुडेभार से धनपतगंज रोड़ पर स्थित है उक्त गोष्ठी में आयें हुए उधान विशेषज्ञ,कॄषि विशेषज्ञ से फसल सुरक्षा के बारें में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करें तथा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। समय ---11 बजें ---स्थान-----भीखरपुर में---केवल आज दिनांक --02/2/2024
*प्रदर्शन मामले में 12 गवाही के लिए 12 फरवरी की तिथि नियत*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सपा विधायक अनूप संडा एवं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 15 आरोपी कोर्ट में हुए हाजिर। एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने दरोगा से जिरह करने पर पूर्व सपा विधायक व अन्य आरोपियों के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने बाकी लोगों की गवाही के लिए 12 फरवरी की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रुद्र आरपी "मदन" सिंह के मुताबिक शहर में हो रही बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर दो सितंबर 2008 को सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा व राज्यसभा सांसद संजय समेत अन्य लोगों ने कोतवाली नगर क्षेत्र में सड़क जामकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पूर्व सपा विधायक अनूप संडा, मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह,सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,रवींद्र तिवारी समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
*कुछ लेखपालों की पूरी हुई कमी,लेकिन अभी भी सैकड़ों लेखपालों की है कमी*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में मंडल ने राजस्व परिषद से करीब एक साल पहले नियुक्ति पाने वाले 88 लेखपालों को जिले को आवंटित कर दिया। नए लेखपालों को प्रशासन ने तहसीलों में भेज दिया। नई तैनाती से लेखपालों की कुछ कमी तो पूरी हो गई है। जिले में लेकिन लेखपालों की पहले से ही कमी चली आ रही थी। इस बीच लेखपालों की पदोन्नति के बाद कमी और बढ़ गई थी। अभी तक 493 पदों के सापेक्ष केवल 188 लेखपाल ही तैनात थे। जबकि 305 लेखपालों की पहले से ही चली आ रही थी कमी।
*कादीपुर में नलकूप विभाग की दबंगई,कोर्ट से है स्थगन आदेश के वावजूद हो रहा निर्माण*
सुल्तानपुर के कादीपुर में नलकूप विभाग की दबंगई: पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर करा रहे निर्माण, कोर्ट से है स्थगन आदेश सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील अन्तर्गत रानीपुर कायस्थ में नलकूप विभाग की दबंगई सामने आई है। यहां पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर अधिकारी निर्माण कार्य करा रहे हैं। जबकि उक्त जमीन पर कोर्ट से स्थगन आदेश जारी है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है। दरअसल यह रानीपुर कायस्थ का है मामला, रानीपुर कायस्थ निवासी बृतन्ती पुत्र विशम्भर का आरोप है कि उसकी खतौनी की जमीन पर है। जिस पर सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश पारित है। बृतंन्ती का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर स्थगन आदेश के बावजूद नलकूप विभाग ठेकेदार से जबरदस्ती निर्माण कार्य करवा रहा है। हम लोगों के मना करने के बावजूद नलकूप विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का हवाला देकर निर्माण कार्य निरंतर जारी है। लोगों में है भारी रोष ऐसे में दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। विभाग द्वारा जबरन निर्माण कार्य करवाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वही इस मामले में शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं।
*नगर क्षेत्र में चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड, व्यापारियों से लोडिंग अनलोडिंग के जरिए हो रही अवैध वसूली:सी.आर.ओ.*
सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड: व्यापारियों से लोडिंग अनलोडिंग के जरिए हो रही अवैध वसूली, उद्योग बंधु की बैठक में बोले CRO दर्ज होगी ऐसा करने वालों पर FIR सुल्तानपुर के नगर क्षेत्र में पयागीपुर चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड आरंभ हो गया है। वही अन्य पार्किंग स्थलों पर सड़क के किनारे टैक्सी स्टैंड संचालित कर अवैध वसूली की जा रही है। लोडिंग अनलोडिंग के जरिए भी व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही। ये सब मुद्दा व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया तो मुख्य राजस्व अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने अवैध व वसूली मिलने पर संबंधित को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने उठाया मुद्दा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा की अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड, पार्किंग शुल्क, लोडिंग अनलोडिंग वसूली सीएम ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कड़ाई से इसके पालन का निर्देश दिया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर ने तत्काल प्रभाव से नगर पालिका द्वारा टेंपो टैक्सी पार्किंग शुल्क के ठेकों को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन पुनः टैक्सी पार्किंग शुल्क तथा लोडिंग अनलोडिंग की वसूली शुरू हो गई है। उचित फोरम पर शिकायत को मजबूर होंगे व्यापारी जबकि सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि नगरपालिका का पार्किंग स्थल जहां पर बना हो वह नगर पालिका की जमीन है केवल वहां पर खड़े होने वाले वाहनों से ही वसूली होगी। उन्होंने कहा हम लोग पूरे शहर का सर्वे किए कहीं पर पार्किंग स्थल नगर पालिका द्वारा नहीं बनाया गया है। उन्होंने ऐसी वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है। यदि समस्या का निदान न हुआ तो हम व्यापारियों को आगे उचित फोरम पर शिकायत करना मजबूरी है। वही कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने प्रमुख रूप से विद्युत वितरण निगम की ओर से उपभोक्ताओं को गलत व अधिक बिल भेजने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या को उठाया। इस पर बिल को सुधारने व ट्रिपिंग की समस्या दूर करने का निर्देश संंबंधित को दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत की बिरसिंहपुर की मार्केट व नगर पाालिका की ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान के आवंटन का मामला उठा। इस पर सीआरओ शैलेंद्र मिश्र ने पैसा जमा करने वाले व्यापारियों को दुकान देने, दुकान नहीं देने पर जमा राशि वापस करने का निर्देश दिया है।
*बल्दीराय में हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन,आठ किमी दूर गोमती नदी तक निकली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा*
सुल्तानपुर के बल्दीराय में हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: आठ किमी दूर गोमती नदी तक निकली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डोभियारा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जहां कथा से पूर्व आठ किमी दूर गोमती नदी तक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष शामिल हुए। विभिन्न गांवों से होकर गुजरी कलश यात्रा डोभियारा में चार पहिया वाहनों से गाजे-बाजे के काफिले के साथ श्री अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक देवेंद्र महराज की अगुवाई में यात्रा शुरू हुई। जो पूरे कंधई, तिरहुत मोड़, हलियापुर व कांकरकोला चौराहे से होते हुए गोमती नदी तट पर पहुंची। जहां आयोजक व मुख्य यजमान जगजीवन सिंह के द्वारा पूजन के बाद महिलाओं ने गोमती नदी के जल से कलश भरा। उसके बाद मंगल गीत गाते हुए वापसी हुई। ये सभी रहे मौजूद इस अवसर पर दयानंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, वासुदेव सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक, हिमांशु, आदित्य, सतीश, मनीष, सच्चिदानंद, जय प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष शामिल रहे।
*बड़ी मशक्कत के बाद ढाई साल में आया कोर्ट का बड़ा फैसला,कुकर्म करने वाले को मिली 20 साल की कैद व 56 हजार रूपये अर्थदंड*
सुल्तानपुर में ढाई साल में आया कोर्ट का बड़ा फैसला,बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले को 20 साल की कैद,56 हजार रूपये अर्थदंड भी लगाया सुल्तानपुर में चार साल के बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में आज पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को 20 साल कैद में रखने की सजा सुनाई। आपको बताते चले कि कोर्ट ने 56 हजार का अर्थदंड लगाते हुए 90 प्रतिशत धनराशि को पीड़ित को देने का आदेश भी दिया है। कुड़वार के एक गांव का मामला आपको बता दें कि घटना जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। विशेष लोक अभियोजक सीएल द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की मां ने 16 जून 2021 को कुड़वार थाने में केस दर्ज कराया था। पीड़ित की मां का आरोप था कि उसी दिन दोपहर में आमिर उनके घर आया। आम देने के बहाने आमिर उसके 4 वर्षीय बेटे को बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसनें बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। लहूलुहान हालत में बच्चा घर लौटकर आया और सारी बात बताई। सात गवाह हुए पेश तब बच्चे की मां ने जाकर थाने में रिपोर्ट लिखवाया। बच्चे का मेडिकल हुआ। पुलिस ने दूसरे दिन आरोपी को गिरफ्तार किशोर मानते हुए आरोप पत्र किशोर न्यायालय भेजा था। वहां आरोपी की उम्र 16 वर्ष से अधिक व अपराध गंभीर होने से विचारण पॉक्सो कोर्ट में भेजा गया। अभियोजन ने सात गवाह परीक्षित कराए। कोर्ट ने बालक की बौद्धिक क्षमता का आंकलन कर उसका भी बयान लिखा। पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जज पवन कुमार शर्मा ने आमिर को दोषी मानते हुए सजा काटने के लिए जेल भेज दिया। साथ ही 56 हजार रूपये अर्थदंड देने का भी आदेश दिया है।
*यह बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है: डॉ आरए वर्मा*
*पिछले दस वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से आए बाहर : आरए वर्मा सुल्तानपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट मजबूत भविष्य की गारंटी देता है। उन्होंने कहा पिछले दस वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है।बजट में 5 साल में 2 करोड़ लोगों के लिए नए घर बनाने,इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11. 11 लाख करोड़ खर्च करना बताता है कि देश विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा 2047 तक विकसित भारत बनाने वाला बजट है।इस बजट में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी।3 प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।रोजगार के लिए 55 लाख नए अवसर मिलेंगे।
*पत्रकारिता की पूरी कार्यशाला थे वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश : जीतेन्द्र श्रीवास्तव*
वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद आयोजित शोक सभा में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि सुल्तानपुर ...।

उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त चार दशक तक कलम की धार से समाज और देश को नई दिशा देने वाले सुल्तानपुर किरन समेत कई अखबारों के संपादक व प्रबंध निदेशक रहे शिव प्रकाश गुप्ता के निधन पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि भेंट की । यहाँ वरिष्ठ पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की अनेक यादे साझा की.. वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में जिले के पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए । स्वर्गीय शिव प्रकाश जी के सामाजिक योगदान को याद करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने कहा शिक्षा पूरी करने के बाद 1975 में उनकी शिव प्रकाश जी से मुलाकात हुई इसके बाद शिव प्रकाश जी के सहयोग से उन्होंने अपने पत्रकार जीवन की शुरुआत की । निर्भीक निडर व बुलंद स्वभाव वाले शिव प्रकाश का साथ ढाई दशक तक चलता रहा । इस दौरान उनके सानिध्य में लगभग चार दर्जन युवाओं ने पत्रकारिता के गुर सीखे और समाज में योगदान के लिए आज बड़ी-बड़ी भूमिका में है । वरिष्ठ पत्रकार ज़ीतेंद्र श्रीवास्तव ने कहा शिव प्रकाश जी अपने आप में पत्रकारिता की पूरी कार्यशाला थे वह अपने साथ पत्रकारिता के गुर सीख रहे पत्रकारों का बड़ा प्रोत्साहन करते थे उनके द्वारा निकाला गया अखबार सुल्तानपुर किरन जिले का लीडिंग अखबार हुआ करता था । लेखनी की धार ऐसी थी कि अखबार कम पड़ने पर ऐसे अखबारों की फोटो कॉपी खरीदने के लिए लोग खड़े रहते थे । पढ़ाई के बाद उन्हे जब पत्रकारिता का शौक चढ़ा तो सुल्तानपुर किरन अखबार में शिव प्रकाश ज़ी का ही सानिध्य मिला आज जो भी पत्रकारिता की उनके पास पूंजी है वह उन्ही के द्वारा दी गई सीख का परिणाम है । वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा स्वर्गीय शिव प्रकाश की जीवन से सीखने की जरूरत है । पत्रकारिता की सुचिता बनाए रखने के लिए नए लोगों को उनकी कार्यशैली से सीखना चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला ने कहा हम सभी को अपने पत्रकार साथियों के सुख-दुख में खड़े होने की जरूरत है सभी को अच्छी पत्रकारिता करनी चाहिए वही रोजगार के लिए साथ में एक और कार्य करते ही रहना चाहिए जिससे एक समय के बाद पत्रकार परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े । इम्तियाज रिजवी ने कहा स्वर्गीय शिव प्रकाश का दौर पत्रकारिता का स्वर्णिम काल रहा उन्होंने समाज को बेहतरीन लेखनी कार दिए हैं । मनोज शर्मा ने कहा पत्रकारों की एकजुट बहुत जरूरी है यह आर्थिक युग है इसमें केवल पत्रकारिता से पेट भरने वाला नहीं है आप समाज के भले के लिए अपनी कलम की धार देते रहे वही रोटी व रोजगार के लिए अतिरिक्त प्रयास जारी रखें अशोक स्वर्गीय शिव प्रकाश के बताएं रास्ते पर चलकर पत्रकारिता में अपना एक अहम मुकाम बनाया जा सकता है शोक सभा को भगवान शर्मा राजेश तिवारी उमेश तिवारी राजदेव शुक्ला अंकित राय सुधा सिंह समेत दर्जनों पत्रकारों ने संबोधित किया । अंत में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी...।

यहां प्रमुख रूप से पत्रकार रामानंद मिश्रा उमेश तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।