*बल्दीराय में हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन,आठ किमी दूर गोमती नदी तक निकली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा*
सुल्तानपुर के बल्दीराय में हुआ श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: आठ किमी दूर गोमती नदी तक निकली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डोभियारा गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जहां कथा से पूर्व आठ किमी दूर गोमती नदी तक गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष शामिल हुए।
विभिन्न गांवों से होकर गुजरी कलश यात्रा डोभियारा में चार पहिया वाहनों से गाजे-बाजे के काफिले के साथ श्री अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक देवेंद्र महराज की अगुवाई में यात्रा शुरू हुई। जो पूरे कंधई, तिरहुत मोड़, हलियापुर व कांकरकोला चौराहे से होते हुए गोमती नदी तट पर पहुंची। जहां आयोजक व मुख्य यजमान जगजीवन सिंह के द्वारा पूजन के बाद महिलाओं ने गोमती नदी के जल से कलश भरा। उसके बाद मंगल गीत गाते हुए वापसी हुई। ये सभी रहे मौजूद इस अवसर पर दयानंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, वासुदेव सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक, हिमांशु, आदित्य, सतीश, मनीष, सच्चिदानंद, जय प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पुरुष शामिल रहे।
Feb 02 2024, 06:00