*नगर क्षेत्र में चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड, व्यापारियों से लोडिंग अनलोडिंग के जरिए हो रही अवैध वसूली:सी.आर.ओ.*
सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में चल रहा अवैध टैक्सी स्टैंड: व्यापारियों से लोडिंग अनलोडिंग के जरिए हो रही अवैध वसूली, उद्योग बंधु की बैठक में बोले CRO दर्ज होगी ऐसा करने वालों पर FIR सुल्तानपुर के नगर क्षेत्र में पयागीपुर चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड आरंभ हो गया है। वही अन्य पार्किंग स्थलों पर सड़क के किनारे टैक्सी स्टैंड संचालित कर अवैध वसूली की जा रही है। लोडिंग अनलोडिंग के जरिए भी व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही। ये सब मुद्दा व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया तो मुख्य राजस्व अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने अवैध व वसूली मिलने पर संबंधित को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ने उठाया मुद्दा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा की अवैध रूप से चल रहे टैक्सी स्टैंड, पार्किंग शुल्क, लोडिंग अनलोडिंग वसूली सीएम ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कड़ाई से इसके पालन का निर्देश दिया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर ने तत्काल प्रभाव से नगर पालिका द्वारा टेंपो टैक्सी पार्किंग शुल्क के ठेकों को निरस्त कर दिया गया था। लेकिन पुनः टैक्सी पार्किंग शुल्क तथा लोडिंग अनलोडिंग की वसूली शुरू हो गई है। उचित फोरम पर शिकायत को मजबूर होंगे व्यापारी जबकि सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि नगरपालिका का पार्किंग स्थल जहां पर बना हो वह नगर पालिका की जमीन है केवल वहां पर खड़े होने वाले वाहनों से ही वसूली होगी। उन्होंने कहा हम लोग पूरे शहर का सर्वे किए कहीं पर पार्किंग स्थल नगर पालिका द्वारा नहीं बनाया गया है। उन्होंने ऐसी वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है। यदि समस्या का निदान न हुआ तो हम व्यापारियों को आगे उचित फोरम पर शिकायत करना मजबूरी है। वही कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों ने प्रमुख रूप से विद्युत वितरण निगम की ओर से उपभोक्ताओं को गलत व अधिक बिल भेजने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या को उठाया। इस पर बिल को सुधारने व ट्रिपिंग की समस्या दूर करने का निर्देश संंबंधित को दिया गया है। बैठक में जिला पंचायत की बिरसिंहपुर की मार्केट व नगर पाालिका की ट्रांसपोर्ट नगर में दुकान के आवंटन का मामला उठा। इस पर सीआरओ शैलेंद्र मिश्र ने पैसा जमा करने वाले व्यापारियों को दुकान देने, दुकान नहीं देने पर जमा राशि वापस करने का निर्देश दिया है।
Feb 01 2024, 19:56