*युवाओं का एक वोट देश की दिशा तय करेगा : डॉ आरए वर्मा*
प्रधानमंत्री नए भारत की कल्पना को कर रहे साकार : एमएलसी
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नव मतदाता सम्मलेन' में शामिल फर्स्ट टाइम वोटर्स को संबोधित किया. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए भाजयुमो की तरफ से जिले की सभी 5 विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
युवा मोर्चा द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के नव-मतदाता संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह सर्वोदय इंटर कालेज, लंभुआ में शामिल हुए।
पीएम का संवाद सुनने के बाद जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। युवाओं का एक वोट देश की दिशा तय करेगा.युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिनव सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में हजारों युथ सम्मिलित हुए।
हनुमंत इंटर कॉलेज धम्मौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए वोटरों के साथ संवाद में विकसित भारत के रोड मैप को बताया।पीएम ने कहा की युवाओं की ऊर्जा से भारत विकसित राष्ट्र बनेगा.युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष नन्दलाल पाल आदि मौजूद रहे।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि राज मान्टेसरी इंटर कालेज, सेमरी में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंश द्विवेदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। विश्वनाथ पीजी कॉलेज कलान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश गौतम व मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज ईसपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सीताराम वर्मा मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज बेलहरी में मुख्य अतिथि जगजीत सिंह छंगू,रामचरित महाविद्यालय पड़ेला में मुख्य अतिथि सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह व आनंद जायसवाल,केएनआई महा विद्यालय में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा की संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ,जनता इंटर कॉलेज बेला पश्चिम सुल्तानपुर में युवा मोर्चा के जिला मंत्री शौर्यवर्धन सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री बबिता तिवारी मौजूद रही।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने बताया की जिले की पांच विधानसभाओं के 10 महाविद्यालयों में आयोजित प्रधानमंत्री के नए वोटर से संवाद कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक नये मतदाता शामिल हुए।
Jan 27 2024, 23:55