*"एकला चलो" की राह पर ममता बनर्जी:इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका,बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी*
विपक्षी पार्टियों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।ममता बनर्जी ने एलान किया है कि आम चुनाव में सीट साझा करने पर उनका किसी से संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अकेले उतरेगी।
बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं-ममता
ममता ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मेरा कोई भी प्रस्ताव नहीं माना है। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है।इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, इसके बावजूद रैली को लेकर हमसे बात नहीं की गई।
कांग्रेस बोली ममता के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं
वही, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ममता के बयान पर कहा कि उन्हें नहीं पता ममता ने यह बात किस संदर्भ में कही है। लेकिन ममता ने कहा है कि, वो बीजेपी को हराएंगी। रमेश ने आगे कहा कि जब हम लंबे सफर पर चलते हैं तो कभी राह में स्पीड ब्रेकर और लाल बत्ती आती हैं, लेकिन हम उसको पार करते हैं, लाल बत्ती हरी हो जाती है, सफर जारी रहता है। ममता जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कि जा सकती। कल राहुल जी भी इस पर बयान दिया था।राहुल जी और खरगे जी ने इंडिया गठबन्धन के दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। जो बातचीत चल रही है, उसमें बीच का रास्ता निकल जायेगा।
ममता ने पहले ही कांग्रेस को दिया नसीहत
गौरतलब है कि बंगाल की सीएम ने एक दिन पहले ही कांग्रेस को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लोकसभा की 300 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन उसे कुछ क्षेत्रों को पूरी तरह क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ देना चाहिए। पर कांग्रेस अपनी मनमानी पर अड़ी है। उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपा का उतना सीधा मुकाबला नहीं करता, जितना वह करती हैं। उन्होंने साफ कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की पार्टियां उनका साथ नहीं देतीं तो टीएमसी सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
Jan 24 2024, 15:54