भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री कैबिनेट संग करेंगे रामलला के दर्शन, जानिए कौन कब जाएगा 'अयोध्या'
अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। इसके पश्चात् से प्रभु श्री राम की एक झलक पाने के लिए निरंतर भक्तों की बंपर भीड़ उमड़ी है। अब भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करेंगे। अलग-अलग प्रदेशों के सीएम अपनी मंत्रिमंडल के साथ करेंगे रामलला के दर्शन करेंगे।
त्रिपुरा के सीएम अपने मंत्रिमंडल के साथ 31 जनवरी को रामलला का दर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पूरी मंत्रिमंडल एक फरवरी को रामलला के दर्शन करेगें। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरी मंत्रिमंडल के साथ 2 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। महाराष्ट्र की मंत्रिमंडल 5 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल के साथ 9 फरवरी को करेंगे रामलला के दर्शन करेंगे।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अपनी मंत्रिमंडल के साथ 12 फरवरी को करेंगे दर्शन करेंगे। गोवा के सीएम मंत्रिमंडल के साथ 15 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। असम के सीएम हेमंता विश्व सरमा अपनी मंत्रिमंडल के साथ 15 फरवरी को दर्शन करेंगे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल पूरी मंत्रिमंडल के साथ 24 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव करेंगे मंत्रिमंडल के साथ 4 मार्च को प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे।
Jan 24 2024, 14:51