*राम मंदिर की प्राण- प्रतिष्ठा से देशवासियों के हृदय में बसे पीएम : मेनका*
*राम आएंगे हुआ सच,यह क्षण सबके लिए अलौकिक : मेनका*
*भक्ति भाव में डूबा रहा भगवान राम से जुड़ा धोपाप,राममय रहा माहौल*
*सांसद मेनका बोली प्रभु राम से जुड़े धोपाप की सुंदरता देखकर हूं खुश,यह पौराणिक स्थल देश दुनिया में होगा प्रसिद्ध*
*धोपाप में दिन में फूलों की होली तो रात में 51 हजार दीपों को प्रज्वलित कर मनाईं गई दीपावली*
*धोपाप में बुंदेलखंड के लोकनृत्य दिवारी,वाराणसी के तांडव नृत्य ने मोहा लोगों का मन*
*50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पौराणिक स्थल धोपाप पहुंचकर राम दरबार मंदिर का किया दर्शन*
सुल्तानपुर,अयोध्या धाम में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ 80 किमी.दूर कुश की बसाई नगरी कुशभवनपुर खुशी और भक्ति के माहौल में सराबोर रही।गांव-गांव गली-गली में एक साथ कीर्तन व संकीर्तन हुए,मंदिरों में उत्सव का माहौल रहा।
त्रेता युग में लंका से वापसी बाद अयोध्या से पहले जहां प्रभु श्रीराम ने स्नान किया, रात्रि निवास किया उस कुश की नगरी में रामायणकालीन स्थलों में शामिल तीर्थराज धोपाप, सीताकुंड, विजेथुआ महावीरन सहित विभिन्न स्थलों पर राममय माहौल दिखाई दिया।जिले के लंभुआ क्षेत्र में स्थित तीर्थराज धोपाप में सांसद मेनका संजय गांधी ने राम दरबार मन्दिर पर पूजा- अर्चना की।
इसके बाद स्वरोजगार से जुड़े धोपाप ब्रांड का उद्घाटन किया।इसके बाद सांसद ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर वृहद भंडारे का शुभारंभ किया। यहां प्रातःकाल मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। श्रीमती गांधी ने अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एलईडी के माध्यम से देखा।इस अवसर पर बांदा से आए रमेश पाल की टीम द्वारा लोकनृत्य दिवारी की मनमोहक प्रस्तुति, ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली प्रयागराज से आए मनोज गुप्ता की टीम द्वारा भजन-कीर्तन और काशी के कलाकारों द्वारा तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।इन कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।राम से जुड़े धोपाप मन्दिर व परिसर को फूलों,आकर्षक टिमटिमाते विद्युत झालरों,फोकस लाइट आदि से दुल्हन की तरह सजा रहा।यहां पर सांसद ने सरकारी, मनरेगा, सांसद निधि व जनसहयोग से तैयार सड़क,हाईमास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, आरओ वाटर सिस्टम, घाट समतलीकरण समेत मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग एक रुपए की परियोजना का लोकार्पण किया।पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद मेनका ने कहां सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम आए हैं।यह क्षण अलौकिक व पवित्र है। राम आएंगे यह सच हुआ है उन्होंने कहा श्रीराम का मंदिर एवं पीएम मोदी देशवासियों के हृदय में बस गए हैं।हिंदुस्तान के लिए आज ऐतिहासिक और शुभ दिन है।उन्होंने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश समृद्धि एवं उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।यदि हम लोग अमन व शांति से रहे तभी रामराज्य स्थापित हो पाएगा।धोपाप के जीर्णोद्धार से गदगद दिखी मेनका ने कहा यह भगवान राम से जुड़ा स्थल देश में बहुत प्रसिद्ध होगा।जो काम दो- तीन साल में होता वह 15 दिन में पूरा हुआ है। सांसद ने धोपाप धाम को चमकाने में सहयोग करने के लिए डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन वर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक,पीडी केके पाण्डे, डीडीओ अजय कुमार पाण्डेय सहित यहां पर दिन-रात अपने कर्मचारियों के साथ लगे रहे कादीपुर, पीपी कमैचा, लंभुआ आदि के खंड विकास अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाने के लिए इस स्थल का चयन सांसद की ओर से किया गया था।सोमवार को यहां उत्सव जैसा माहौल रहा। लगभग 50 हजार लोगों ने तीर्थराज धोपाप पहुंचकर राम दरबार मन्दिर का दर्शन किया।शाम को यहां पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आतिशबाजी और 51 हजार दीपों को घाट पर प्रज्वलित कर दीपावली मनाई गई। मान्यता है कि रावण के वध बाद प्रभु श्रीराम ने ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति के लिए ऋषियों की सलाह पर यहीं स्नान किया था जो कालांतर में धोपाप के नाम से प्रसिद्ध हुआ।यहां गंगा दशहरा में लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाने आते हैं। सांसद श्रीमती गांधी 3:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली चली गई।इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व एमएलसी वीणा पाण्डेय, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,प्रतिनिधि रणजीत कुमार, लंभुआ ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष अंगद सिंह, शशीकांत पाण्डे,श्रवण मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य जफर खान,स्थानीय प्रधान शुभम सोनकर, संजय सिंह, रमाकांत तिवारी,सुरेन्द्र पाल,प्रसून पाण्डेय, राजू सिंह,संतोष दूबे,बाबी सिंह, फतेह बहादुर सिंह,अनिल यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,रामचन्द्र दूबे, दिलीप सिंह,कृष्णा सिंह सहित हजारों की संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक व दूर- दूर से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।
Jan 23 2024, 16:08