नहीं थम रहा है शीतलहर और कोहरे का कहर, ठिठुर रहा पूरा उत्तर भारत, अभी राहत के आसार नहीं
#delhi_ncr_up_bihar_punjab_haryana_dense_fog_and_severe_cold
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो अगले एक हफ्ते तक ठंड का सितम इसी तरह जारी रहेगा। ठंड से अभी उत्तर भारत और कांपेगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 25 जनवरी के बाद से कम से कम तीन दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। वहीं, इन राज्यों के कुछ इलाकों में तापमान 3 डिग्री से नीचे भी जा सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 2-3 दिन उत्तर भारत में अधिक ठंड रहेगी। इसके बाद ठंड की तीव्रता में कमी आने की संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 130-150 समुद्री मील की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। इससे ठंडी हवाएं नीचे आ रही हैं और उत्तर भारत में ठंडे दिन की स्थिति बढ़ रही है। अगले 3-4 दिनों के दौरान जेट स्ट्रीम की इसी तरह की तीव्रता जारी रहने की संभावना है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार से रविवार तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी ने आगे चेतावनी दी है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में दो दिनों से धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट महसूस की जा रही है लेकिन, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में अभी कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है। पंजाब के बठिंडा में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। गुरदासपुर में रात को ज्यादा ठंड महसूस की गई और पारा गिरकर 4.5 डिग्री पर आ गया था। हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और नारनौल में सबसे ज्यादा ठंड रही। सिरसा और फतेहाबाद प्रत्येक में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रहा।
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने से मंगलवर को ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही तो कहीं पर थम भी गयी। इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 28 ट्रेनें पांच तक देरी से चल रही हैं। चूंकि कई ट्रेनें अभी रास्ते पर हैं, इसलिए इनके और विलंब होने संभावना है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार कोहरे की वजह से 28 ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है, इसलिए ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल रही हैं। वहीं, दूसरी ओर ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Jan 23 2024, 13:20