*श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा ग्राम सभा के श्री राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिर में सुंदर काण्ड पाठ,भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे जय श्री राम के नारे से गूंज उठा पूरा मंदिर।इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर उनुरखा के महंत राजाराम जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की बधाई दी और आशीर्वचन दिया।इस मौके जिला मंत्री भाजपा मनोज मौर्य जी ने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पर्व की शुभकामना दी।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी ने प्रभु श्री राम जी के जीवन का वर्णन किया और कहा कि आज हिंदुत्व जाग उठा है पूरे विश्व में देश का नाम हो रहा है।इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई दी और कहा कि आज लगभग 500 वर्ष का तप पुराण पूरा हुआ प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे और हर वर्ग को रोजगार मिलेगा प्रभु श्री राम जी के आने से भारत की धरती धन्य हो गई उन्होंने कहा कि यह उत्सव के पर्व में जीवन पाना देख पाना और यह पर्व को देखने का सौभाग्य पाने से जीवन धन्य हो गया।
इस मौके पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी संदीप महाराज,वशिष्ठ नारायण तिवारी, जय भगवान तिवारी,शेषणारायण तिवारी(वकील), बी डी सी उनुरखा संतोष तिवारी(बब्लू तिवारी),कोटेदार उनुरखा श्याम नारायण तिवारी,ग्राम प्रधान उनुरखा अजय कुमार,ग्राम प्रधान महमदपुर रमेश कन्नौजिया,पूर्व प्रधान उनुरखा सत्य नारायण तिवारी,हौसला प्रसाद तिवारी(साधू),कुलभूषण तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,देवेंद्र त्रिपाठी,रविकांत तिवारी,प्रेमचन्द तिवारी,लक्ष्मी शंकर तिवारी,राम प्रताप तिवारी,जयशंकर तिवारी,पवन तिवारी,पिंटू पाण्डेय,रामफेर तिवारी,रोहित रंजन तिवारी(लल्ला तिवारी)जनार्दन तिवारी,बब्बन तिवारी,गुड्डू शर्मा,रत्नेश शर्मा,हर्षित शर्मा,सत्यम तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त मौजूद रहे।
Jan 23 2024, 05:37