राहुल गांधी को असम में मंदिर जाने से रोका गया, विरोध में धरने पर बैठे, बोले- आज सिर्फ एक व्यक्ति मंदिर जा सकता है
#rahul_gandhi_was_stopped_from_going_to_temple_in_assam
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नौवें दिन सोमवार को राहुल गांधी असम के नगांव पहुंचे। वे यहां बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई। मंदिर में जाने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी धरने पर बैठ गए। उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता और समर्थक धरने पर बैठ गए हैं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याया यात्रा इस वक्त असम से गुजर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हम मंदिर में जाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें बुलाया गया था और अब हमें जाने नहीं दिया जा रहा है। हम कुछ भी जबरदस्ती नहीं करेंगे, हम यहां अपनी यात्रा करने आए हैं, हम तो उसने कारण जानना चाह रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा- लगता है आज सिर्फ़ एक ही व्यक्ति (पीएम नरेंद्र मोदी) मंदिर जा सकता है।
क्या पीएम तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से पूछा कि क्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा? हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं।
सबकुछ राज्य सरकार के दबाव में हो रहा-जयराम रमेश
वहीं, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जयराम रमेश ने कहा है कि ये सबकुछ राज्य सरकार के दबाव में हो रहा है। रमेश के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के दो विधायकों ने मंदिर के मेनेजमेंट से समय लिया था, मंदिर प्रबंधकों को भी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अब राज्य सरकार के दबाव के बाद ये सबकुछ किया जा रहा है। जयराम रमेश ने कहा है कि पहले हमें सुबह सात बजे आने को कहा गया था पर अब कहा जा रहा है कि हम शाम तीन बजे तक मंदिर में नहीं जा सकते।
Jan 22 2024, 12:52