अभेद्य किला बनी अयोध्या, सात लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था, बख्तरबंद गाड़ियां, ब्लैककैट कमांडो, AI कैमरे से होगी निगेहबानी
# ayodhyaramtemplepranpratishthaceremonymultilayeredsecurity
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आज होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस समारोह के लिए हजारों लोगों को आमंत्रित किया है। इनमें प्रमुख संत, नेता, फ़िल्म सितारे और खिलाड़ी शामिल हैं। जिनका अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा बंदोबस्त ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। आज होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल, जमीन और आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
7 लेयर की सुरक्षा
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अचूक सुरक्षा के लिए 7 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। पहले घेरे में एसपीजी के कमांडो होंगे। दूसरे घेरे में एनएसजी के जवान होंगे। तीसरे घेरे में आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। चौथे घेरे का जिम्मा सीआरपीएफ के जवानों पर होगा। पांचवें घेरे में यूपी एटीएस के कमांडो तैनात हैं। छठे घेरे में आईबी और सातवें घेरे में स्थानीय पुलिस के जवानों की फौज खड़ी की गई है।
10 हजार सीसीटीवी कमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी
अयोध्या धाम में 10 हजार सीसीटीवी कमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। चेहरों का रिकॉर्ड रखने वाले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कैमरे की भी मदद ली जा रही है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए करीब 13000 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जल पुलिस और एनडीआरएफ सरयू पर निगरानी कर रही है। साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए आसमान में भी सुरक्षा को मजबूत किया गया है। बड़ी संख्या में आधुनिक हथियारों से लैस एटीएस कमांडों जमीन पर निगरानी कर रहे हैं। लॉन्ग रेंज अटैक को काउंटर करने के लिए स्नाइपर भी लगाए गए हैं।
पीएम मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती
अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। पीएम के सुरक्षा घेरे में तीन डीआजी , 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ-साथ 1000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और 4 कंपनी पीएसी तैनात रहेंगी।
अयोध्या की सभी सीमाएं सील
20 दिसंबर की रात 8:00 बजे से ही अयोध्या की सभी सीमाएं सील हो जाएंगी। अयोध्या की सीमा में कोई वाहन बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आमंत्रित अतिथि और पास निर्गत हुए मीडिया कर्मियों को ही मिलेगा प्रवेश, अयोध्या धाम में मीडिया कर्मी चार पहिया वाहन से मूवमेंट नहीं कर पाएंगे। मीडिया कर्मियों को फाटक शीला पार्किंग में ही अपने वाहन को करना पड़ेगा पार्क, राम कथा संग्रहालय व राम की पैड़ी पर ही मीडिया कर्मी रिपोर्टिंग कर सकेंगे।जनपद की सीमा से आज रात 8:00 बजे से डायवर्सन लागू हो जाएगा।
अयोध्या में सुरक्षा के इंतजाम पुलिस निदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा,'' सोमवार को आयोजित होन वाला प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन होगा। इसके लिए येलो जोन, रेड जोन से लगी सभी सड़कों और अयोध्या जिले में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए टेक्नोलॉजी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। अयोध्या में सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाए गए हैं. वीवीआईपी मूवमेंट के लिए पुलिसबल इन तारों का इस्तेमाल करते हैं।
Jan 22 2024, 10:04