15 लाख खराब प्लास्टिक के ढक्कन से तैयार किया गया राम दरबार के पोर्ट्रेट का हुआ उद्घाटन।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या नगरी में भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी बीच हजारीबाग जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।
उन्ही कार्यक्रमों में से एक गिरिडीह निवासी सुमित गुंजन एवं वसुधा कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में प्रभु श्री राम एवं माता सीता राम दरबार का पोर्ट्रेट बनाया गया है यह पोर्ट्रेट खराब बोतल के ढक्कन से बनाया गया है करीब 15 लाख ढक्कन का इस्तेमाल किया गया है। 15 हजार वर्ग फीट में इसे तैयार किया गया है।
इसे बनाने में 8 से 10 दिन का समय लगा है।
यह पोट्रेट संत कोलंबस कॉलेज के सामने मैदान में बनाया गया है।
जिसके उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, समाजसेवी हर्ष अजमेरा,प्रदीप प्रसाद, डी.एल.ए.ओ निर्भय कुमार,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए सभी अतिथियों को आयोजक मंडली के द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सभी अतिथियों ने फीता काटकर राम दरबार का उद्घाटन किया गया।
इसके बाद सभी ने राम दरबार के साथ संयुक्त तस्वीर लिया गया।
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार ने कहा कि गुंजन एवं उनकी पूरी टीम को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि कलाकार के द्वारा की गई कलाकारी एक अद्भुत है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है।
मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने गुंजन एवं वसुधा कल्याण की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी कला को हजारीबाग की धरती पर उतरना काफी अतुलनीय है। आयोजक मंडली के द्वारा इस कला को जनता के सामने समर्पित करने में काफी परिश्रम किया गया है। हम प्रभु श्री राम से कामना करते हैं कि आयोजक मंडली तथा हजारीबाग वीडियो पर अपनी कृपा बनाए रखें।
वही सुमित गुंजन ने बताया कि यह हमारा चौथ वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इस कला को जनता को समर्पित करने में हमें काफी परिश्रम हुई है तो भी जनता ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है हम चाहते हैं कि आगे भी उनका आशीर्वाद हमें मिलता रही।
Jan 21 2024, 18:19