विवाद के बीच मालदीव के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, जानें किस मुद्दों पर हुई बात?
#s_jaishankar_meet_with_maldives_foreign_minister
भारत और मालदीव के बीच इन दिनों रिश्ते तल्ख बने हुए हैं। बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मुलाकात की। यह मुलाकात गुरुवार को यूगांडा के कंपाला में हुई। दोनों नेता कंपाला में गुट निरपेक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा कि दोनों के बीच खुलकर बातचीत हुई।
एस जयशंकर ने मालदीव के अपने समकक्ष से मुलाकात को लेकर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया। बैठक की एक तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज कंपाला में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर से मुलाकात हुई। भारत-मालदीव संबंधों पर खुलकर बातचीत हुई। एनएएम से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी से भी मुलाकात की और गाजा में जारी संघर्ष पर उनके आकलन और अंतर्दृष्टि’ की सराहना की. मंत्री ने कहा कि उन्होंने अंगोला के विदेश मंत्री टेटे एंटोनियो के साथ अच्छी मुलाकात की जिसमें उन्होंने भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका सहयोग के विस्तार पर चर्चा की।
मालदीव के विदेश मंत्री ने भी किंया पोस्ट
वहीं, एस जयशंकर के साथ हुई इस भेंट को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री ने भी एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि एनएएम शिखर सम्मेलन के दौरान एस जयशंकर से मिलना खुशी की बात थी। इस मुलाकात के दौरान हमने भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के साथ-साथ मालदीव में चल रही विकास परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाने और सार्क और एनएएम के भीतर सहयोग पर चल रही उच्च स्तरीय चर्चा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मालदीव के मंत्री ने आगे लिखा कि हम अपने सहयोग को और मजबूत करने और विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बैठक की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
भारत और मालदीव के बीच इस मुद्दे पर हुआ था विवाद
बीते दिनों पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए भारतीयों को लक्षद्वीप घूमने की अपील की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना शुरू हो गई। इस बीच मालदीव सरकार के तीन नेताओं ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। इस पर मालदीव ने अपने उन तीनों मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद ही मालदीव के राष्ट्रपति ने भारतीय सैनिकों को मालदीव छोड़ने की डेडलाइन तय कर दी थी।
Jan 19 2024, 11:31