लापरवाही या हादसाःवडोदरा में 14 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
#gujarat_vadodara_boat_capsized_incident
गुजरात में वडोदरा में नाव पलटने की घटना में 12 स्कूली छात्रों और दो शिक्षिकाओं समेत 14 की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है।वडोदरा नाव हादसे की जांच में सामने आया है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। यह भी सामने आया है कि बच्चों को लाइफ जैकेट भी नहीं दी गई थी। घटना के बाद भ्रष्ट कांट्रैक्टर परेश शाह फरार है तो वहीं दूसरी वडोदरा पुलिस की क्राइम ब्रांच में दो लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया है।
नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे
बता दें कि गुजरात में वडोदरा शहर के हरनी झील में गुरुवार को छात्र पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे कि तभी दोपहर में यह हादसा हो गया। वडोदरा नाव हादसे की जांच में सामने आया है कि नाव की कुल क्षमता 14 की लेकिन भ्रष्ट कांट्रैक्टर ने ज्यादा कमाई के चक्कर में 23 छात्रों और 4 शिक्षकों को नाव पर सवार कर दिया। अधिकारियों ने बताया था कि नाव में 27 लोग सवार थे, जिनमें 23 विद्यार्थी और चार शिक्षक शामिल थे।
लाइफ जैकेट के बगैर थे बच्चे
गुजरात के गृह राज्य मंत्री सांघवी ने पत्रकारों से कहा, नौका पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। कुल 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचाया गया। हमें पता चला है कि नौका पर केवल 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे जो साबित करता है कि इसमें आयोजकों की गलती थी। सांघवी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
गुजरात सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और वडोदरा जिला कलेक्टर को 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कलेक्टर को उन कारणों और परिस्थितियों की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है जिसकी वजह से यह त्रासदी हुई. यह भी जांच करने निर्देश दिया गया कि क्या ठेकेदार या किसी अधिकारी की ओर से कोई लापरवाही हुई थी और ऐसी घटनाओं से भविष्य में कैसे बचा जा सकता है।
Jan 19 2024, 10:34