हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक
हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, आवास, पंचायत राज, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रति पंचायत औसरत 2.6 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसपर उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।
इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए स्वीकृत खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने एवं संचालित कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।
वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 120622 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्ती के विरूद्ध शत प्रतिशत का वेरिफिकेशन कर लिया गया है। जिसमें 68746 योग्य लाभूकों के बीच आवास योजना से अच्छादित करने की बात कही गई। जिसपर उपायुक्त ने सभी मानकों को पूरा करने एवं आपत्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
चूरचू एवं डाडी बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज
वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत लक्ष्य के विरूद्ध धीमी कार्य प्र्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसमें गति लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में चुरचू एवं डाडी प्रखण्ड के लक्ष्य के विरूद्ध बेहद कम प्रगति पर उपायुक्न ने कड़ी फटकार लगाकर संबंधित बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज करने का निर्देश दिया।
बताया गया कि राज्य सरकार की फ्लैग्शीप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगा।
बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में उपायुक्त सहित जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
तकनिकी विभागों की समीक्षा बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश
उपायुक्त की अध्यक्षता में तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भवन, रोड, विद्युत, पेयजल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास, जिला परिषद आदि यांत्रिक विभागों के द्वारा संचालित जनहित की आधारभूत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
मौके पर उपायुक्त ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बाबत जानकारी हासिल करते हुए इन योजनाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं एक दूसरे से परस्पर जुड़ी होती है इसके लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है ताकि विसंगतियों को दूर करते हुए कार्य समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर पथ निर्माण एवं पेयजल स्वच्छता संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा।
उन्होंने कार्यों मंे संलग्न लापरवाह संवेदकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई कर काली सूची में डालने का निर्देश दिया।
वहीं डीएमएफटी मद से पिछले माह स्वीकृत एवं आवंटित कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रक्रिया पूरा कर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया।
Jan 18 2024, 18:10