अभयॅेंद्र मोहन सिंह द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की
आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को उप विकास आयुक्त, श्री अभयॅेंद्र मोहन सिंह, द्वारा समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई|
उप विकास आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। WPU (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) निर्माण के लिए जिले में कुल लक्ष्य 202 के विरुद्ध मात्र 113 का निर्माण ही अभी तक हुआ है जिस पर उपविकास आयुक्त ने खेद व्यक्त करते हुए सभी बीडीओ को जल्द से जल्द निर्माण करने के लिए निर्देश दिए।
जिले में अभी तक प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन के द्वारा कुल 14282 किलो कचरा संग्रहण हुआ जिसे रीसायकल कर 11843 किलो बिक्री कर 213174 रुपया प्राप्त हुआ एवं WPU (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) कंपोस्टिंग के द्वारा कुल 4078 किलो कचरा संग्रहण हुआ जिसमें 3995 किलो बिक्री कर 35950 रुपया प्राप्त हुआ|
सभी पंचायतों सोखता के निर्माण पर चर्चा हुआ जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्य हुआ
। इसके अतिरिक्त मनरेगा की समीक्षा के क्रम में वृक्षारोपण, सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारक को आधार से लिंक, VO भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण पर चर्चा हुआ एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना इत्यादि की समीक्षा की गई एवं लंबित आवासों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 18 2024, 17:56