*गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में नि:शुल्क स्मार्टफोन का वितरण*
सुल्तानपुर,स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में आज विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य माननीय श्री आशीष पाण्डेय"शनि"द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि मा.पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह देश युवाओं का देश है और उत्तर प्रदेश सरकार की नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना कर मुख्य धारा से जोड़ना है।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह “राणा” ने अपने संबोधन में छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन के सदुपयोग पर प्रकाश डाला।नोडल अधिकारी प्रोफेसर(डॉ.)शक्ति सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
डॉ.शाहनवाज आलम ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ.आशीष कुमार द्विवेदी,डॉ.रवि शंकर शुक्ला,आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, हरीराम,मनीष,पंकज तिवारी,नंदलाल विश्वकर्मा, राजेंद्र तिवारी,रवि सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Jan 18 2024, 16:51