समाज कल्याण विभाग हजारीबाग का डायन प्रथा उन्मूलन अभियान जागरूकता रथ रवाना
हजारीबाग: सामाजिक कुरीति को दूर करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग के द्वारा चार जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने उपायुक्त आवासीय कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर उन्होंने कहा सभ्य समाज में डायन प्रथा एक कलंक की तरह है। यदा कदा इस तरह की बातें/ ख़बरें राज्य एवं ज़िले में आती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आमलोगों को जागरूक करने एवं कानूनी प्रावधानों पर जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि समाज में इस तरह बुराई को ख़त्म किया जा सके। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं, समाज को जागरूक करें। और खासकर इन मामलों के पीड़ित/ प्रभावित महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने में मदद करें और इनकी आवाज़ को बुलंद करें।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दुप्रभा खलखो ने बताया कि समाज कल्याण विभाग आगामी 15 दिनों तक सघन जागरूकता अभियान चलाएगी।
इस दौरान विभाग द्वारा लोगों को जागरूकता रथ, पोस्टर पंपलेट, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास करेगी। वैसे समाज कल्याण विभाग से सालभर महिलाओं, बच्चों आदि के हक, अधिकार एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी देने के लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाता है।
विभागीय गतिविधियों के अलावा कई गैर सरकारी संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने भी समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, आम लोगों को महिलाओं एवं बच्चियों को समाज में उनका सामाजिक एवं वैधानिक हक दिलाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।
जागरूकता रथ रवाना के मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के अलावा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, डीपीआरओ पंचानन उराव, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन के अधिकारी एवं कर्मी मौजुद थे।P
Jan 18 2024, 15:54