आज पटना दौरे पर आ रहे है मध्य-प्रदेश के सीएम मोहन यादव, श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिकरत
डेस्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 18 जनवरी को पटना दौरा पर आ रहे है. जहां वे श्री कृष्ण चेतना विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यादव बिरादरी से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
अपने एक दिवसीय पटना दौरे में मोहन यादव 12: 45 बजे पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल के लिए रवाना होंगे. यहां मोहन यादव अतिथियों के साथ दोपहर 1 बजे तक चाय के साथ चर्चा करेंगे. वहीं इसके 1 बजे मोहन का अभिनंदन समारोह के मंच पर आगमन होगा. इस कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. फिर यहां से मोहन यादव 4:20 बजे पटना के इस्कॉन टेंपल जाएंगे. इस्कॉन टेंपल में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम मोहन 4:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4:50 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
वैसे तो बीजेपी की ओर से उनका यह दौरा निजी कार्यक्रम में शामिल है. लेकिन इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले महीने जब मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया तब से ही भाजपा ने इन बातों को जोरशोर से उठाया कि यादवों को उचित सम्मान देने वाली पार्टी भाजपा है. जैसे मध्य प्रदेश में मोहन यादव को पार्टी ने सबसे बड़े पद पर बैठाया है, वैसे ही आने वाले समय में बिहार में भी यादवों का भला भाजपा से जुड़ने में होगा. इसे लेकर नित्यानंद राय, राम कृपाल यादव, नंद किशोर यादव, नवल किशोर यादव जैसे कई भाजपा नेताओं ने हाल के दिनों में बयानबाजी की है. अब मोहन यादव का पटना आना भी भाजपा की उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
Jan 18 2024, 11:21