24 घंटे के अंदर पाकिस्तान ने लिया बदला, ईरान के भीतर घुसकर एयरस्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को किया तबाह
#pakistan_air_strike_on_balooch_terrorist_organisation_in_iran
ईरान ने मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ग्रुप जैश अल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। जिसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भी ईरान में आतंकियों के ऊपर कार्रवाई की है।मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना ने ईरान की सीमा में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।पाकिस्तान की सेना के मुताबिक, वायुसेना ने बुधवार रात पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी समूह पर कई हवाई हमले किए हैं।पाकिस्तान ने ईरान के हमले के एक दिन बाद ही ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर कथित हमला किया है।
खबर है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास, पाकिस्तान की सीमा से सटे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में लगभग 20 मील की दूरी पर एक बलूच आतंकवादी समूह पर कई हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तानी मीडिया में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि इस हमले के बाद आतंकियों के ठिकाने पर भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया।
पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट पाकिस्तान डेली के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी और बलूच लिबरेशन फ्रंट के ठिकानों को निशाना बनाया. इसने पाकिस्तानी एयरफोर्स की इस एयर स्ट्राइक के बाद का एक कथित फुटेज भी जारी किया है, जिसमें वहां एक बड़ा का गड्ढा बना दिख रहा है। वीडियो में वहां घटनास्थल पर कई लोग टॉर्च लेकर खड़े दिख रहे हैं।हालांकि ईरान की तरफ से इन हमलों की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस बीच, ईरानी सेना का बयान भी सामने आया है।उसने कहा है कि पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर एक आतंकी हमले में एक कर्नल की मौत हो गई है। कर्नल हुसैन अली पर आतंकियों ने हमला किया था। वह ईरानी सेना (आईआरजीसी)के सलमान यूनिट में तैनात थे। इसी यूनिट ने पाकिस्तान के जैश अल अदल के खिलाफ ख़ुफिया सूचना दी थी। पाकिस्तान के ईरान पर किए गए एयरस्ट्राइक से ठीक पहले आईआरजीसी के अधिकारी को मारा गया था।
वहीं, पाकिस्तानी हमले से पहले ईरान के विदेश मंत्री आमिर-अब्दुल्लाहियान ने कहा था कि दोनों देशों के बीच भाईचारे वाले संबंध हैं। विदेश मंत्री ने कहा था कि ईरान ने भले ही पाकिस्तान के इलाके पर हमला किया लेकिन वह हमला पाकिस्तान पर नहीं बल्कि पाकिस्तान में छिपे ईरानी आतंकवादियों पर किया गया था। उन्होंने कहा, जैश उल-अदल एक ईरानी आतंकवादी संगठन है। उसने पाकिस्तान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के कुछ हिस्सों में शरण ली हुई है।
Jan 18 2024, 10:34