/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz चालू वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी 34 प्रतिशत से घटकर 1.8 लाख करोड़ रुपये रहने की है उम्मीद : मनसुख मांडविया(केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया) Delhincr
चालू वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी 34 प्रतिशत से घटकर 1.8 लाख करोड़ रुपये रहने की है उम्मीद : मनसुख मांडविया(केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया)

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि वैश्विक कीमतों में गिरावट और यूरिया के कम आयात के कारण चालू वित्त वर्ष में सरकार का उर्वरक सब्सिडी बिल 30-34 प्रतिशत घटकर 1.7-1.8 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है.

 पिछले वित्त वर्ष में यह सब्सिडी बिल 2.56 लाख करोड़ रुपये था. रसायन और उर्वरक मंत्री ने कहा कि देश में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और लाल सागर संकट के बीच आयात बाधित नहीं हुआ है क्योंकि भारतीय नौसेना मालवाहक जहाजों की सुरक्षा कर रही है.

मांडविया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चालू वित्त वर्ष में यूरिया आयात 40-50 लाख टन का ही होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष आयात किए गए लगभग 75 लाख टन से कम है. आयात में इस कमी का कारण उच्च घरेलू उत्पादन और नैनो तरल यूरिया का बढ़ता उपयोग है. लाल सागर में समस्याओं के कारण आयात पर किसी प्रतिकूल प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने कहा, 'देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है.

मांडविया ने संवाददाताओं से कहा, 'विदेश मंत्रालय आवश्यक हस्तक्षेप कर रहा है और हमारी नौसेना भारतीय मालवाहक जहाजों को सुरक्षा दे रही है.' निर्यातकों के अनुसार, लाल सागर संकट के कारण माल ढुलाई दरें 600 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं, जिससे विश्व व्यापार को नुकसान होगा. 

लाल सागर और भूमध्य सागर को हिंद महासागर से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण शिपिंग मार्ग, बाब-अल-मंडेब जलडमरूमध्य के आसपास अंतरराष्ट्रीय तनाव, यमन स्थित हूती आतंकवादियों के हालिया हमलों के कारण बढ़ गया है. सम्मेलन में मांडविया ने अपनी नई किताब 'फर्टिलाइजिंग द फ्यूचर: भारत मार्च टुवार्ड्स फर्टिलाइजर सेल्फ सफिशिएंसी' के बारे में भी बात की.

मंत्री ने कहा कि खरीफ (ग्रीष्मकालीन बुआई) सत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है. 

मौजूदा समय में, देश में 70 लाख टन यूरिया, 20 लाख टन डीएपी, 10 लाख टन एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश), 40 लाख टन एनपीके और 20 लाख टन एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) का भंडार है. उर्वरक सब्सिडी के बारे में पूछे जाने पर, मांडविया ने कहा कि सब्सिडी बिल लगभग 1.7-1.8 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा, 'वैश्विक कीमतों में गिरावट के कारण इस साल सब्सिडी कम रहने की उम्मीद है. हमने सब्सिडी कम करने के लिए खुदरा कीमतें नहीं बढ़ाई हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव की जरूरत है या नही इसे सुलझाने के लिए न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दिया 15 अप्रैल तक का समय

नई दिल्ली : केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति ने उस कानूनी सवाल की जांच के बाद एक मसौदा रिपोर्ट प्रस्तुत की है कि क्या हल्के मोटर वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति भी कानूनी तौर पर बिना भार वाले 7500 किलोग्राम तक का परिवहन वाहन चलाने का हकदार है. 

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र को 15 अप्रैल तक का समय दिया और कहा कि यदि मामला अनसुलझा रहता है तो वह याचिकाओं पर सुनवाई करेगी और फैसला सुनाएगी.

पीठ ने कहा, 'दरअसल, यह आधा सुना हुआ मामला है. हमने इसे काफी हद तक सुना है... हम आपको (सरकार को) मामले को सुलझाने के लिए समय देंगे. अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो हम मामले की सुनवाई करेंगे और कानून बनाएंगे.' 

पीठ में न्यायमूर्ति ऋषिकेष रॉय, न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा, न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति मनोज सिन्हा भी शामिल हैं. न्यायालय ने कहा, 'अंततः, अगर संसद हस्तक्षेप करना चाहती है, तो वह हमेशा ऐसा कर सकती है।पीठ ने रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए फरवरी के मध्य तक का समय दिया और सरकार से वादी पक्षों को इसकी प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा. 

इसमें कहा गया है कि याचिकाओं को अब 16 अप्रैल को निर्देश पारित करने के लिए रखा जाएगा और सुनवाई 23 अप्रैल से शुरू होगी। शीर्ष अदालत ने कहा, 'अटॉर्नी जनरल का कहना है कि सरकार द्वारा नियुक्त समिति की मसौदा रिपोर्ट प्राप्त हो गई है.

 वह इसकी जांच के लिए समय देने का अनुरोध करेंगे। कार्यवाही अब 16 अप्रैल को निर्देशों के लिए सूचीबद्ध की जाएगी और समझा जाता है कि यदि उस दिन भारत संघ द्वारा मुद्दे का समाधान नहीं किया जाता है, तो कार्यवाही 23 अप्रैल 2024 को सुनवाई के शेष भाग के समापन के लिए सूचीबद्ध की जाएगी.'

जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में एक बार फिर NBW जारी, कोर्ट ने जमानत अनुबंध भी क‍िए समाप्‍त


नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी किया गया हैं। न्यायालय ने उनके जमानत का अनुबंध भी समाप्त कर दिए है।

जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के हैं। तब जयाप्रदा रामपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। वह चुनाव हार गई थीं, उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

इनमें स्वार में दर्ज प्राथमिकी में उन पर आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने का आरोप है।

केमरी थाने का है दूसरा मामला

दूसरा मामला केमरी थाना का है, जिसमें उन पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ चार बार गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। साथ ही न्यायालय ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे।

25 जनवरी को होगी सुनवाई

पुलिस अधीक्षक की ओर से उनकी गिरफ्तारी को विशेष टीम गठित की थी, जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और हरियाणा तक गई पर टीम उन्हें पकड़ नहीं सकी। बुधवार को पुलिस की ओर से बनाई टीम और उनकी ओर से गिरफ्तारी के प्रयास से संबंधित रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि न्यायालय ने एक बार फिर जयाप्रदा के गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनके जमानत अनुबंध समाप्त कर दिए हैं। अब 25 जनवरी को सुनवाई होगी।

परिवार में सुख संपन्नता एवं उच्च शिक्षा के वाबजूद नौकरी की चाहत छोड़ कई युवा बने संत, जानिये उनकी कहानी


हरिद्वार: तमाम ऐसे युवा संत हैं, जिन्होंने कम उम्र में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर संन्यास लिया और अब समाजसेवा के साथ ही धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं।  

परिवार में सुख और संपन्नता सहित सब कुछ है। एमए, ट्रिपल एमए तक पढ़ाई भी की है। इसके बाद भी धर्म की खातिर कई युवाओं ने संन्यास की राह चुनी। 

धर्मनगरी में तमाम ऐसे युवा संत हैं, जिन्होंने कम उम्र में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर संन्यास लिया और अब समाजसेवा के साथ ही धर्म के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे हैं।  

एमए पास कर संत बने महंत शिवम

महंत शिवम ने योग विषय से एमए किया है। उन्होंने युवा अवस्था में आते ही संन्यास लिया और संत बन गए। बताते हैं कि गुरु परंपरा को देखते हुए उन्होंने संन्यास की राह अपनाई। संत बनकर अपने जीवन को जानना और लोगों का मार्गदर्शन कर उनकी सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।

गुरु को देख खुद भी ले लिया संन्यास : शास्त्री

स्वामी रविदेव शास्त्री ने ट्रिपल एमए किया है। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था में परिवार से अलग होने के बाद वह अपने गुरु की सेवा में लग गए। गुरु को ही देखकर उन्होंने संत बनने का निर्णय लिया। कहा, राष्ट्रहित, समाज हित और धर्म की रक्षा के लिए संन्यास लिया है।

सबके राम: संघ ने राम, VHP ने लक्ष्मण और संतों ने निभाई गुरु वशिष्ठ की भूमिका, स्वामी परमानंद ने बताई खास बातें

पढ़ाई करते-करते संत बन गए ओमानंद

महंत ओमानंद अभी संस्कृत से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। उन्होंने तीन साल पहले ही संन्यास लिया और संत बने। महंत ओमानंद ने एन एफ । बताया, युवा पीढ़ी को आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर आदि की तरफ भागते हुए कॅरिअर बनाने की होड़ देखी। इस सबके बीच उन्होंने ठाना कि उन्हें संत बनना है। बताया, अपनी संस्कृति को बचाना भी हमारा कर्तव्य है।

सनातन की रक्षा उद्देश्य : विवेकानंद

स्वामी विवेकानंद ने बताया, उन्होंने एमए वेदांताचार्य किया हुआ है। उन्होंने सनातन की रक्षा के लिए किशोरावस्था में ही संत बनने की ठान ली थी। बताया, भटक रहे लोगों को सही राह दिखाना और हिंदुत्व, सनातन के प्रति लोगों को जोड़ना ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है।

शूटिंग के दौरान समुद्र में गिरे नवाजुद्दीन सिद्दिकी, बचे


मुंबई: नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताजB नहीं हैं। वे फिल्म ‘सैंधव’ से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच उनसे जुड़ी एक बुरी सामने आई है। जब वह नाव से गिर गए।

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म सैंधव से तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसे सैलेश कोलानु ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव रोल निभाएंगे। 

यह फिल्म 13 जनवरी को मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया है

बॉलीवुड में अपने जलवे दिखाने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब तेलुगू सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।

नवाजुद्दीन की परफॉर्मेंस पहले से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. सैंधव के कलाकारों और क्रू ने फिल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया है। हाल ही में एक प्रेस वार्ता के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सैंधव की शूटिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने साझा किया कि फिल्म के एक दृश्य के फिल्मांकन के दौरान वह नाव से गिरते-गिरते बचे थे।

उस पल को याद करते हुए, नवाज़ुद्दीन ने कहा, ''हम श्रीलंका में शूटिंग कर रहे थे। शूट के दौरान मैं एक नाव से गिर गया था। एक ऊंची लहर हमारी ओर आई और उसने मुझे गिरा दिया... मैं नाव से गिर पड़ा। मैं भाग्यशाली था कि मुझे समुद्र की बजाय दोबारा नाव पर उतरने का मौका मिला।''

फिल्म निर्माताओं ने इस अनियोजित लेकिन रोमांचक क्षण को अंतिम कट में शामिल करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें यह सब कैमरे पर मिल गया था। ''उन्होंने फिल्म में शॉट रखा। मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे!''

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी सरेंडर,3 महीनों से कमेटियां भंग

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने सरेंडर कर दिया है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक कमेटियां तीन महीने से भंग हैं. विधानसभा चुनाव से पहले जनता के लिए तमाम विकास कार्यों और योजनाओं की गारंटी देने वाली आम आदमी पार्टी अब खुद की गारंटी भी नहीं दे पा रही है. राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत बाकी राजनीतिक दल अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं तो वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता अपने दिल्ली हाई कमान की तरफ आस लगाए बैठे हैं.

उत्तराखंड में ना तो आप का संगठनात्मक ढांचा मौजूद है और न ही नेताओं के पास किसी रणनीति पर काम करने का कोई खाका है.

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का इतिहास बहुत लंबा नहीं है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेहद कम समय में ही पार्टी ने राज्य में अपनी लोकप्रियता को काफी तेजी से आगे बढ़ाया था. खासतौर पर अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के बयान के बाद तो राज्य में सोशल मीडिया पर तूफान सा आ गया था.

हालत यह रही कि उत्तराखंड का सोशल मीडिया पेज बनने के कुछ ही दिनों में इस पर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच गई थी. राज्य के बड़े-बड़े नेता भी आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री से कांग्रेस के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा करने लगे थे. मगर जब पार्टी ने चुनाव में कदम रखा तो खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत सच होती हुई दिखाई दी.

उत्तराखंड में लाखों परिवारों के जुड़ने का किया था दावा:

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की गारंटी योजनाओं से लाखों लोगों के जुड़ने का दावा किया गया. महज दो महीने में ही अरविंद केजरीवाल ने खुद प्रदेश के लाखों लोगों को जोड़ने की बात कही थी. इस दौरान आंकड़ा दिया गया कि पार्टी की रोजगार गारंटी से करीब 8 लाख लोग जुड़े. इसी तरह बिजली गारंटी से 14 लाख लोगों को जोड़ने का भी दावा किया गया. उधर पार्टी के उस दौरान सीएम का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने तो दो हफ्तों में ही महिलाओं को ₹1000 देने की गारंटी योजना में एक लाख से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की बात कही थी. यह सब दावे चुनाव से पहले के थे, लेकिन चुनावों के परिणाम के बाद ये सारे दावे हवा हो गये.

जमानत भी नहीं बचा पाए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी:

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के 90% से भी ज्यादा प्रत्याशी ऐसे थे जो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने जिस प्रत्याशी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया उसकी भी गंगोत्री विधानसभा में चुनाव परिणाम के लिहाज से जबरदस्त फजीहत हुई. इससे भी बड़ी बात यह है कि इसके बाद आम आदमी पार्टी राज्य में किसी भी चुनाव में दम खम से उतरने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाई.

राज्य में एक-एक कर पार्टी छोड़कर भागे नेता:

चुनाव परिणाम में खराब स्थिति के बाद आम आदमी पार्टी की हालात और भी खराब हो गई. पार्टी की डूबती नाव से बड़े चेहरों ने भागना शुरू कर दिया. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी आम आदमी पार्टी छोड़ने में देरी नहीं की. उन्होंने फौरन भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इसके बाद एक एक कर आम आदमी पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों में जाते दिखे.

800 से ज्यादा नेताओं ने छोड़ी पार्टी:आम आदमी पार्टी से दूसरे दलों में या पार्टी का दामन छोड़ चुके नेताओं की संख्या 800 से ऊपर जा चुकी है. जिसमें 30 से ज्यादा बड़े नेता भी शामिल हैं, जिनके ऊपर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में खड़े करने की जिम्मेदारी थी. इसमें पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल मुख्य रहे. कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान, भूपेश उपाध्याय और प्रेम सिंह जैसे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी पार्टी से किनारा कर चुके हैं. इसके साथ ही रविन्द्र जुगरान, वरिष्ठ नेता चन्द्र किशोर जखमोला, मेजर जनरल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त राम चौहान IPS, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुबर्धन शाह, IAS संजय भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता राकेश काला, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी, प्रदेश प्रवक्ता अवतार राणा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद मलिक, प्रदेश सचिव अतुल जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पोखरियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय सिलसुवाल, फाउंडर रिंकू सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष पछवादून गुरमेल सिंह राठौर और जिलाध्यक्ष पछवादून संजय छेत्री जैसे सैकड़ों नाम शामिल हैं.

तीन महीने से भंग है संगठनात्मक ढांचा, नेता परेशान:उत्तराखंड में पिछले 3 महीने से आम आदमी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा भंग है. इस स्थिति में पार्टी के नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या करें. एक तरफ बाकी दलों के नेता तय रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी में जो नेता बचे हुए हैं वो दिल्ली के अपने बड़े नेताओं की तरफ टकटकी लगाए बैठे हुए हैं. फिलहाल पार्टी की गतिविधियां करीब करीब निष्क्रिय हो चुकी हैं. किसी खास राजनीतिक एजेंडा पर पार्टी काम करती हुई नहीं दिखाई दे रही है.

केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर केजरीवाल:अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेता इस समय केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. लगातार पूछताछ और जांच का सिलसिला जारी है. ऐसे में पार्टी हाईकमान भी विभिन्न राज्यों के संगठनात्मक ढांचे पर कुछ खास ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड में भी इसी कारण पार्टी कुछ खास नहीं कर पा रही है.

माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान खुद में ही उलझा हुआ है. केंद्रीय एजेंसियों की जांच से निकलने की ही जद्दोजहद में जुटा हुआ है. लिहाजा ऐसे में राज्यों में संगठन को विस्तृत रूप देने और पार्टी को मजबूत करने में बहुत बड़ी निष्क्रियता सी दिखाई दे रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि पार्टी के नेता खुद भी मानते हैं. जोत सिंह बिष्ट कहते हैं पार्टी के बड़े नेता केंद्रीय एजेंसियों की जांच से निकलने में जुटे हुए हैं. इसीलिए राज्य में कुछ खास कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में मच सकती है भगदड़: चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को भी जोड़ने का काम करते हैं. ऐसे में यदि आम आदमी पार्टी के यही हालात रहे तो पार्टी के भीतर परेशान नेता बाकी दलों की तरफ भी रुख कर सकते हैं. खास बात यह है कि बिना जिम्मेदारी के आम आदमी पार्टी में फिलहाल हाईकमान की तरफ टकटकी लगाए देख रहे नेताओं को बाकी राजनीतिक दलों द्वारा अपने दल में शामिल करवाना काफी आसान रहेगा. इस स्थिति के बीच लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेताओं में भगदड़ मच सकती है.

गारंटी देने वाली पार्टी अब खुद की भी नहीं दे पा रही गारंटी:

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम लोगों को तमाम गारंटियां देने वाली पार्टी के नेता अब खुद की गारंटी भी नहीं दे पा रहे हैं. चुनाव से पहले पार्टी ने महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने की गारंटी दी थी. सरकारी नौकरियों में करीब 60,000 भर्तियां खोलने की गारंटी दी गई थी. उधर निजी क्षेत्र मिलाकर ढाई लाख नौकरियां सृजित करने की बात कही गई थी. प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की गारंटी हुई थी. प्रदेश में मुफ्त तीर्थ यात्रा करने की भी गारंटी दी गई थी. लेकिन अब ये बीती बात हो चुकी है.

कर्नाटक: 6 अधिकारियों के 3 ठिकानों पर छापेमारी , ₹51 करोड़ की संपत्ति जब्त


बेंगलुरु: आज मंगलवार को राज्य में लोक निर्माण, पंचायत विकास, बीईएससीओएम (BESCOM) और कर्नाटक ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी की. इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बेंगलुरु समेत कुल 35 जगहों का छापेमारी की गई. लोकायुक्त अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

तलाशी के दौरान इन अधिकारियों ने 51.13 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की. अधिकारियों ने कहा कि लोकायुक्त ने मंगलवार को छह सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु और रामनगर जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. बेंगलुरु के केआर सर्कल में बीईएससीओएम (BESCOM) के मुख्य कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (ओपी) से संबंधित 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया.

अधिकारियों ने कहा कि अनुमानित 5.35 करोड़ रुपये मूल्य के 13 भूखंड, 2 घर, कृषि भूमि, 6.77 लाख रुपये की विरासत, 16.44 लाख रुपये नकद, 13.50 लाख रुपये के सोने के गहने और 63.66 लाख रुपये के घरेलू सामान जब्त किए गए हैं.

बेंगलुरु जिले के देवनहल्ली तालुक के पंचायत विकास अधिकारी के घर पर भी छापा मारा गया. 5.35 करोड़ रुपये के दो घर, 8 एकड़ कृषि भूमि और एक फार्म हाउस, 2.62 लाख रुपये की संपत्ति, 17.24 लाख रुपये नकद, 28.75 लाख रुपये के सोने के गहने, 5.98 करोड़ रुपये के अन्य सामान जब्त किए गए हैं.रामनगर जिले में केआरईडीएल कार्यालय के सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) के घर पर भी छापा मारा गया. 4.10 करोड़ रुपये के 2 प्लॉट, उनके के 7 घर और जमीनें और 8.54 लाख रुपये की विरासत, 73.47 लाख रुपये नकद, 21 लाख रुपये के सोने के आभूषण, 35 लाख रुपये के घरेलू सामान और कुल 1.38 लाख रुपये जब्त किए गए.

ग्राम पंचायत सदस्य पर छापा: रामानगर के तवरेकेरे होबाली के चन्नेनहल्ली ग्राम पंचायत के सदस्य एचएस के 21.27 करोड़ रुपये मूल्य के 16 प्लॉट, 1 घर और 7.6 एकड़ जमीन, 11.97 करोड़ रुपये की विरासती वस्तुएं, 2.11 करोड़ रुपये की नकदी और 2.07 करोड़ रुपये का कुल 4.30 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया.अनेकल के शहरी नियोजन प्राधिकरण के सचिव और संयुक्त निदेशक के घर पर छापा मारा गया. लोकायुक्त अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उनके के पास 1.20 करोड़ रुपये के 11 प्लॉट, 5.07 लाख रुपये का एक घर, 35.97 लाख रुपये नकद, 77.16 लाख रुपये का घरेलू सामान और कुल 1.98 करोड़ रुपये पाए गए.कुडलिगी तालुक में एक किराए के घर पर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, गुडेकोटे में एक पेट्रोल स्टेशन और विरुपापुरा के पास एक अन्य पेट्रोल स्टेशन पर 12 घंटे से अधिक समय तक रिकॉर्ड की जांच की गई.

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त का छापा: लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त के अधिकारियों ने छापा मारा. यहां से 3.70 करोड़ रुपये का एक प्लॉट, इंजीनियर के दो घर और 15 एकड़ जमीन, और 9 लाख रुपये के विरासत के सामान, 64.62 लाख रुपये नकद, 8.70 लाख रुपये के अन्य सामान, कुल 82.32 लाख रुपये जब्त किए गए. बेंगलुरु में एक इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं और उनका चित्रदुर्ग नगर के जेसीआर लेआउट में एक घर है. के घर पर छापा मारा गया. वह पहले चित्रदुर्ग में काम करता था. फिलहाल बेंगलुरु में कार्यरत लोकायुक्त अधिकारियों ने शाम तक बेंगलुरु और चित्रदुर्ग के घरों पर छापेमारी की है.

बिग ब्रेकिंग-केंद्रीय गॄह सचिव अजय भल्ला के साथ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक खत्म,सरकार का आश्वासन नही लागू होगा अभी कानून


नई दिल्ली: केंद्रीय गॄह सचिव अजय भल्ला के साथ ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक खत्म हुई।

बैठक के बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में जो मुद्दे रखे गए वो सरकार ने मान लिए हैं,गृहमंत्री श्री अमित शाह के कार्यलय की तरफ से आश्वासन दिया है कि नया कानून लागू करने से पहले यूनियन से बातचीत की जाएगी। 

यूनियन के पदाधिकारियो ने ट्रक ड्राइवर भाइयों को कहा कि हमने आपकी चिंता 28 दिसंबर को ही सरकार तक पहुंचा दी थी,और हम आपको यह आश्वासन देते हैं कि नया कानून लागू नही होने दिया जाएगा,यूनियन ने सभी ड्राइवरों से काम पर आने की अपील की,उन्होंने कहा कि नया कानून अभी लागू नही है,इसलिए आप बिना किसी चिंता अपना काम करें।

सेक्स स्टोरी:राशि बग्गा ने रचा इतिहास बिना IIT-IIM की डिग्री के मिला 85 लाख का सैलरी पैकेज, कहानी आपको भी करेगी प्रेरित

नयी दिल्ली : भारत में हाल के वर्षों में IIT और IIM से पढ़ने वाले छात्रों के लिए नौकरी प्लेसमेंट पैकेज बढ़ रहे हैं। लेकिन अब एक करोड़ तक के पैकेज सिर्फ IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक ही सीमित नहीं है। 

आज हम आपको एक ऐसी लड़की राशि बग्गा की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्हें IIT-IIM की डिग्री के बिना 85 लाख का सैलेरी पैकेज मिला है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्नेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की बीटेक की छात्रा राशि बग्गा ने 85 लाख रुपये का वार्षिक नौकरी पैकेज हासिल करके इतिहास रचा है। 

राशि को ये जॉब ऑफर कैंपस प्लेसमेंट के दौरान मिला है। उन्होंने कई युवाओं को अपनी कहानी से प्रेरित किया है।राशि बग्गा ने 85 लाख रुपये वाला नौकरी पैकेज हासिल करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये 2023 में IIIT-NR के किसी छात्र को दिए जाने वाले अब तक के सबसे अधिक सैलरी पैकेज है।

कौन हैं राशि बग्गा?*

राशि बग्गा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली हैं। राशि के पिता शरणजीत बग्गा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उनकी मां मनीषा बग्गा एक हाउस वाइफ हैं। राशि बग्गा की शुरुआती पढ़ाई बिलासपुर से ही हुई है। उन्हें इंजीनियरिंग में करियर बनाने की प्रेरणा अपने भाई से मिली थी।

राशि बचपन से ही पढ़ने में तेज थी लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका पढ़ाई से ध्यान हट रहा था। तब उनके पिता उनका सपोर्ट सिस्टम बने।

राशि अपने पिता का अपनी सफलता के पीछे अहम रोल मानती हैं। राशि ने पिता के कहने पर ही गेट की तैयारी शुरू की थी। राशि का कहना है कि उन्होंने गेट नहीं दिया लेकिन इसकी तैयारी उन्हें इंटरव्यू में बहुत काम आई।

मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया विभागों का बँटबारा ,पढ़िए किनको मिला क्या जिम्मेदारी..?


मुख्यमंत्री जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं 

उप-मुख्यमंत्री

1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त

2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा 

कैबिनेट मंत्री 

3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य

4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण

5- राकेश सिंह— लोक निर्माण

6- विजय शाह— सहकारिता

7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण

8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा 

9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन

10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई

11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन 

12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास

13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा

14- करण सिंह वर्मा — राजस्व

15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी

16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य

17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास

18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम

19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय

20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत

20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम

21-दिलीप जायसवाल— खाद्य नागरिक आपूर्ति

22-गौतम टेटवाल — ऊर्जा

23- लेखन पटेल — मत्स्य विभाग

24- नारायण पवार — सामान्य प्रशासन

राज्यमंत्री -

25--राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेमध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया विभागों का बँटबारा ,पढ़िए किनको मिला क्या जिम्मेदारी..?

मुख्यमंत्री जनसंपर्क, वित्त,वाणिज्य कर, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं हैं 

उप-मुख्यमंत्री

1- जगदीश देवड़ा — गृह एवं वित्त

2- राजेंद्र शुक्ला— स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा 

कैबिनेट मंत्री 

3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य

4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण

5- राकेश सिंह— लोक निर्माण

6- विजय शाह— सहकारिता

7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण

8- प्रदुम्न सिंह तोमर— स्कूल शिक्षा 

9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन

10-गोविंद सिंह राजपूत— पीएचई

11- विश्वास सारंग— वन एवं परिवहन 

12- इंदर सिंह परमार— तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास

13- उदय प्रताप सिंह— उच्च शिक्षा

14- करण सिंह वर्मा — राजस्व

15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी

16-संपतिया उईके— जनजातीय कार्य

17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास

18-नागर सिंह चौहान— खेल एवं युवक कल्याण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम

19-चैतन्य कश्यप — उद्योग एवं योजना आर्थिक सांख्यिकीय

20- राकेश शुक्ला — आईटी, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर — पर्यटन एवं गैस राहत

20-धर्मेंद्र लोधी — श्रम

21-दिलीप जायसवाल— खाद्य नागरिक आपूर्ति

22-गौतम टेटवाल — ऊर्जा

23- लेखन पटेल — मत्स्य विभाग

24- नारायण पवार — सामान्य प्रशासन

राज्यमंत्री -

25--राधा सिंह

26-प्रतिमा बागरी

27-दिलीप अहिरवार

28-नरेन्द्र शिवाजी पटेलल