*एबीबीपी ने खेलो भारत के अंतर्गत कबड्डी का आयोजन किया*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत सीताकुंड धाम पर खेलो भारत के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मॉ एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से खेलो भारत प्रांत सह संयोजक शैलेंद्र यादव ,विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश,पूर्व सह प्रांत मंत्री आलोक रंजन ने किया। खेल का आरंभ खिलाड़ियों से परिचय के बाद हुआ। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुकाबला वनवासी छात्रावास और दुबेपुर के बीच हुआ। पहले सेमीफाइन मुकाबले में वनवासी छात्रावास ने 20 प्वाइंट से जीत हासिल किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला लंभुआ और कादीपुर के बीच हुआ। जिसमें लम्भुआ की टीम ने 19 पॉइंट से जीत हासिल की। तृतीय स्थान के लिए दूबेपुर और कादीपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कादीपुर टीम ने 15 प्वांइट से जीत हासिल किया। फ़ाइनल मुकाबला वनवासी छात्रावास और लंभुआ के बीच खेला गया। जिसमे लभुआ 49-44 अर्थात 5 प्वाइंट से विजयी रहा है। फाइनल मुकाबले बहुत ही दिलचस्प और रोचक रहा। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने कहा कि विवेकानंद युवा पखवाड़ा के अंतर्गत अभाविप युवा खेलों भारत के अंतर्गत खेल को प्रोत्साहित कर रही। खेल के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे ला रही है। काशी प्रान्त के खेलों भारत के सह संयोजक शैलेंद्र ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह आयाम विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है।
विजेता प्रतिभागियों को मेडल ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री सुरेन्द्र, प्रांत सहमंत्री शुभेंद्रवीर सिंह ,एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता रामेंद्र सिंह राणा, गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह बार काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय,, बार काउंसिल के पूर्व महासचिव हेमंत मिश्रा, तेजस पाण्डेय, सत्यम चौरसिया, आदर्श शुक्ला, अभय सिंह, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष , आशीष सोनी, अर्जुन, अमन गुप्ता, प्रांजल, शिवांश, भोले, जिज्ञाशु, प्रिंस ,अर्पित उपस्थित रहे।
Jan 18 2024, 05:41