हजारीबाग विधायक ने गदोखर मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान, 22 जनवरी को हर्षोल्लासपूर्वक रामोत्सव मनाने का लोगों से किया आग्रह
हजारीबाग में भयंकर कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड और कनकनी होने के वाबजूद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अहले सुबह ही रामकाज़ में जुट जा रहें हैं। बुधवार को विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम गदोखर के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर विशेष साफ़- सफाई अभियान चलाया। खुद विधायक मनीष जायसवाल ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर यहां झाड़ू लगाया और मंदिर में लगे झोल को साफ किया। तत्पश्चात अयोध्या ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को हजारीबाग में भी ऐतिहासिक रूप से इसे रामोत्सव के रूप में मनाने का अपील ग्रामीणों से किया। अहले सुबह विधायक मनीष जायसवाल को पाकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह दिखा। कड़ाके की ठंड के वाबजूद ग्रामीण विधायक मनीष जायसवाल के स्वागत को आतुर दिखे और पुरे गांव के लोग एकजुट होकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में विशेष उत्साह लोगों में देखा जा रहा है। पूरा क्षेत्र राममय हो चुका है। सभी लोग 22 जनवरी की तैयारी में जुटे हुए हैं और हजारीबाग में इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने का प्रयास जारी है ।
मौके पर विशेष रूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, गदोखर मुखिया नारायण साव, बीरेंद्र कुमार बीरू, सोमर साहू, लखन साव, लक्ष्मण कुमार, जितेंद्र साव, लीला साव, दीपक कुमार, राजेन्द्र साव, किशोरी पासवान, रंजित दास, मुकेश साव, कारू भुइयां, छोटेलाल साव, बाबू पासवान, रामाशीष पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजु ठाकुर, प्रकाश यादव, डब्लू साव, प्रकाश पासवान, प्रकाश कुमार, सुरेश साव, गुमानी साव, राम साव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Jan 17 2024, 18:29