राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया यह एलान, वही शीट शेयरिंग और सीएम नीतीश की नाराजगी को लेकर कही यह
डेस्क : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्षी दलों के कई नेताओं न्योता दिया गया है. जिनमे कुछ ने अयोध्या जाने की बात की है. वही कुछ ने नहीं जाने की बात की. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी नहीं जाएंगे. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज बुधवार को बड़ा ऐलान किया.
लालू प्रसाद ने कहा है कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या नहीं जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निमंत्रण मिला है या नहीं.
वहीं इनदिनों यह चर्चा जोरों पर है कि सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज हैं और इसे लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही है। लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश की नाराजगी को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा होते रहता है। ऐसा कोई बात नहीं है। साथ ही राजद सुप्रीमो ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि, इतना जल्दी थोड़े होता है सीट शेयरिंग, सब कुछ हो रहा है, बातचीत जारी है, सीट बंटवारा हो जाएगा।
Jan 17 2024, 14:25