हजारीबाग: 23 वी झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन
हजारीबाग:- संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23 वी झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो बार अपने नाम अंकित करा चुके इंडियन आर्मी में रह चुके प्रसिद्ध लोकप्रिय कर्नल एवं वर्तमान में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेश सिंह, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओलंपियन हरभजन सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कोच झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह एवं डी ए वी हजारीबाग के प्राचार्या कविता पांडे उपस्थित रहे।
अतिथियों ने आज के चैंपियनशिप के लड़के एवं लड़कियों के बीच खेले गए मैचों का लुत्फ उठाते हुए हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के शानदार मेजबानी के लिए संगठन के अध्यक्ष डॉ एहसानुल हक, सचिव सी दास एवं तमाम सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
वहीं इस दौरान पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी काफी सराहना की।इस चैंपियनशिप में कुल 39 मैच तीन दिनों के दौरान खेल।
मुख्य अतिथि कर्नल सह कुल सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्ति के जीवन में जहां एक ओर अनुशासन आता है वही उत्तम स्वास्थ्य से तन एवं मन तंदुरुस्त एवं खुशहाल रहता है जिससे सबल राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाता है।
उन्होंने खेल क्षेत्र को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं के इससे जोड़ने के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों से जुड़ने की अपील करते हुए हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रयासों को प्रसांगिक बताया।
इस आयोजन में लगातार तीन दिनों तक पैनी नजर बनाए रखने वाले झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव हरभजन सिंह एवं जेपी सिंह ने एसोसिएशन से कहा कि खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल क्षमता को प्रदर्शित करने काम किया है। इसमें कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर उभर कर सामने आए हैं।
झारखंड की स्टेट टीम बनेगी एवं कैंप कराकर 4 फरवरी 2024 से भुवनेश्वर में आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को इस स्टेट चैंपियनशिप के शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉ एहसानुल हक को अल्पकाल में ही उनके अहम योगदान को काफी उत्कृष्ट बताया।
इन्होंने कहा की जो टीमवर्क के साथ आयोजित चैंपियनशिप के सफर का आयोजन हुआ है काफी सराहनीय है।
संगठन के संरक्षक डी ए वी हजारीबाग की प्राचार्य कविता पांडे ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक का नेतृत्व अनुकरणीय एवं सराहनीय है, उनके प्रयासों ने एसोसिएशन में जान फूकने का काम किया है।
समाज से शिक्षा प्रेमी एवं खेल प्रेमी बटेश्वर मेहता ने कहा कि आज लड़के एवम लड़कियां बराबरी से इस खेल में शामिल हैं इससे उन्हें काफी खुशी हुई है।
उन्होंने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां खेल रहे खिलाड़ियों का खेल कौशल काफी उत्कृष्ट है निश्चित ही इस आयोजन के दौरान उभरे खिलाड़ी आगे चलकर राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकेंगे तथा पूरे झारखंड का सम्मान खेल क्षेत्र में बढ़ाएंगे।
हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन ने हजारीबाग में स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन कराकर हजारीबाग खेल जगत के नाम को रोशन किया है।
उन्होंने संगठन द्वारा ओलंपिक संघ एवं अन्य खेल से जुड़े खेल प्रेमियों को सम्मान देने के लिए धन्यवाद का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि वह पूरे हजारीबाग खेल जगत के लिए अपना योगदान हमेशा देते रहेंगे।
लड़कियों के ग्रुप में जैप वन टीम विजेता रहे, जमशेदपुर टीम रनर अप तथा तीसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम रहा।
लड़कों के ग्रुप में जमगेदपुर टीम विजेता रहे, हजारीबाग टीम रनर अप तथा जैप वन तीसरे स्थान पर रहा।
Jan 16 2024, 20:14