/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz आगामी लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित तैयारी को लेकर बैठक Hazaribagh
आगामी लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित तैयारी को लेकर बैठक


आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित कराने से सम्बन्धित तैयारी बैठक ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों को चिन्हितीकरण कार्य में वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर निर्णय लेते हुए सूची को अंतिम रूप देने पर बल दिया गया। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा रिपोर्ट तैयार करने में वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए दो दिन में रिपोर्ट भेजने को कहा। 

साथ ही श्रीमति सहाय ने कहा सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से स्थानीय स्थिति परिस्थितियों का समुचित एवं व्यवहारिक आकलन कर अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जल्द प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया। 

सूची तैयार करने में लापरवाही न बरतने, पुराने रिपोर्ट की कॉपी के बजाय वर्तमान हालात का अध्ययन को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान टीम को हेलीकॉप्टर से पहुंचाने की आवश्यकता का भी रिपोर्ट बनाने को कहा गया।

बैठक में उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद थे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


झारखंड: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर 15 जनवरी से 15 फरवरी, 2024 तक हजारीबाग जिला में एक माह तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।  

इस क्रम में मंगलवार को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने समरहणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूक करेगा। 

साथ पूरे माह भर संचालित जागरूकता अभियान के दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक व आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस क्रम में परिवहन विभाग पुलिस- ट्रैफिक पुलिस, अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा एवं सड़कों में होने वाले हादसों को कम करने के लिए परस्पर भागीदारी से प्रयास करेंगे। 

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती सहित कई अन्य मौजूद थे।

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी के आवाह्न पर कृष्णानगर पहुंचे हजारीबाग विधायक


हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पावन श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के आगमन के निमित्त देश भर में देवालयों और तीर्थ स्थलों की साफ- सफाई का विशेष अभियान चल रहा है। 

मंगलवार की सुबह हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के पंचायत मसरातु ग्राम कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने पहुंचकर मंदिर की साफ़- सफाई किया। खुद विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाए और ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे मंदिर प्रांगण की सफाई की।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा एक हमारे अराध्य राम आ रहें है ऐसे में सभी धाम मंदिर स्वच्छ रखें और आने वाले 22 जनवरी को घर घर दीपोत्सव मानकर रामोत्सव मनाएं। 

कृष्णानगर पहुंचने से पूर्व विधायक मनीष जायसवाल का मसरातू बजरंगी चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर विशेषरूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृष्णानगर के ग्राम अध्यक्ष सहदेव गोप, सचिव पोखन यादव, सुनील मालाकार, अखिलेश भगत, उपेंद्र कुमार, विकास यादव, दिलीप साव, भूपेंद्र चौधरी, संजय यादव, अनुज यादव, अजय यादव, अभिषेक यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के तीन पंचायतों का किया दौरा


रामोत्सव मनाने का किया अपील

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों का सघन दौरा किया और आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरण किया और लोगों से दीपोत्सव व रामोत्सव मनाने का अपील किया।

 विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के अमृतनगर, अमनारी और चुटियारो पंचायत के कई गांवों में पहुंचकर गाजे- बाजे और ढोल- तासे के साथ ग्रामीणों संग बड़े ही श्रद्धा भाव से लोगों के बीच पहुंचे और उनसे रामलला के आगमन पर खुलकर खुशियां मनाने का अपील किया ।

विधायक मनीष जायसवाल अमृतनगर के घर- घर में अक्षत बांटे, डंडई कला स्थित मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा निकले शोभायात्रा के समापन पर उनके बीच पहुंचकर उन्हें संबोधित किया। वहीं चुटियारो एवं सरैनी के ग्रामीणों के साथ रामभक्ति में रमे दिखें। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की सनातनियों के सदियों का सपना साकार हो रहा है तो उल्लास मनाने का आकार भी हृदय से बड़ा होना चाहिए और शांतिपूर्ण तरीके से घर और मंदिर में रामोत्सव मानना चाहिए ।

मौके पर विशेष रूप से सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, अमृतनगर मुखिया दिनेश कुमार, अमनारी कृष्णा मेहता, चुटियारो मुखिया वीणा देवी, सदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सुरेश रजक, केदार प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, कैलाश पाठक, अमर सिंह, बालेश्वर साव, विजय साव, जय सिंह, छोटन साव, मुकेश पासवान, सोनेलाल ठाकुर, अर्जुन केशरी, सुरेश प्रसाद, सुभाष राणा, विकास कुशवाहा, टुनटुन प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग: 23 वी झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का समापन


हजारीबाग:- संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23 वी झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो बार अपने नाम अंकित करा चुके इंडियन आर्मी में रह चुके प्रसिद्ध लोकप्रिय कर्नल एवं वर्तमान में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राजेश सिंह, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओलंपियन हरभजन सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कोच झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह एवं डी ए वी हजारीबाग के प्राचार्या कविता पांडे उपस्थित रहे। 

अतिथियों ने आज के चैंपियनशिप के लड़के एवं लड़कियों के बीच खेले गए मैचों का लुत्फ उठाते हुए हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के शानदार मेजबानी के लिए संगठन के अध्यक्ष डॉ एहसानुल हक, सचिव सी दास एवं तमाम सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

वहीं इस दौरान पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी काफी सराहना की।इस चैंपियनशिप में कुल 39 मैच तीन दिनों के दौरान खेल।

मुख्य अतिथि कर्नल सह कुल सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्ति के जीवन में जहां एक ओर अनुशासन आता है वही उत्तम स्वास्थ्य से तन एवं मन तंदुरुस्त एवं खुशहाल रहता है जिससे सबल राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाता है। 

उन्होंने खेल क्षेत्र को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं के इससे जोड़ने के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों से जुड़ने की अपील करते हुए हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रयासों को प्रसांगिक बताया।

इस आयोजन में लगातार तीन दिनों तक पैनी नजर बनाए रखने वाले झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव हरभजन सिंह एवं जेपी सिंह ने एसोसिएशन से कहा कि खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल क्षमता को प्रदर्शित करने काम किया है। इसमें कई खिलाड़ी राज्य स्तर पर उभर कर सामने आए हैं। 

झारखंड की स्टेट टीम बनेगी एवं कैंप कराकर 4 फरवरी 2024 से भुवनेश्वर में आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होंने हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को इस स्टेट चैंपियनशिप के शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉ एहसानुल हक को अल्पकाल में ही उनके अहम योगदान को काफी उत्कृष्ट बताया।

इन्होंने कहा की जो टीमवर्क के साथ आयोजित चैंपियनशिप के सफर का आयोजन हुआ है काफी सराहनीय है।

 संगठन के संरक्षक डी ए वी हजारीबाग की प्राचार्य कविता पांडे ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक का नेतृत्व अनुकरणीय एवं सराहनीय है, उनके प्रयासों ने एसोसिएशन में जान फूकने का काम किया है। 

समाज से शिक्षा प्रेमी एवं खेल प्रेमी बटेश्वर मेहता ने कहा कि आज लड़के एवम लड़कियां बराबरी से इस खेल में शामिल हैं इससे उन्हें काफी खुशी हुई है।

उन्होंने आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां खेल रहे खिलाड़ियों का खेल कौशल काफी उत्कृष्ट है निश्चित ही इस आयोजन के दौरान उभरे खिलाड़ी आगे चलकर राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकेंगे तथा पूरे झारखंड का सम्मान खेल क्षेत्र में बढ़ाएंगे।

हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन ने हजारीबाग में स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन कराकर हजारीबाग खेल जगत के नाम को रोशन किया है।

उन्होंने संगठन द्वारा ओलंपिक संघ एवं अन्य खेल से जुड़े खेल प्रेमियों को सम्मान देने के लिए धन्यवाद का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि वह पूरे हजारीबाग खेल जगत के लिए अपना योगदान हमेशा देते रहेंगे।

लड़कियों के ग्रुप में जैप वन टीम विजेता रहे, जमशेदपुर टीम रनर अप तथा तीसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम रहा।

लड़कों के ग्रुप में जमगेदपुर टीम विजेता रहे, हजारीबाग टीम रनर अप तथा जैप वन तीसरे स्थान पर रहा।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संग हजारीबाग सदर विधायक ने इचाक बुढ़िया माता मंदिर में टेका माथा


इचाक भाजपा परिवार द्वारा आयोजित दही- चूड़ा में हुए शामिल

हज़ारीबाग: भाजपा परिवार, इचाक प्रखंड द्वारा बुढ़िया माता मंदिर परिसर, इचाक में आयोजित दही-चूड़ा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी संग हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी यहां पहुंचकर प्राचीन बुढ़िया माता मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हजारीबाग जिला मुख्यालय से महज़ 17 किमी दूर इचाक का यह बुढ़िया माता मंदिर का इतिहास करीब 400 वर्षों का है। यहां प्रतिमा नहीं बल्कि मिट्टी और सिंदूर के पिंड की पूजा की जाती है। यहां मिट्टी के पिंड पर सिंदूर का लेप लगाया जाता है और माता लोगों की मन्नतें पूरी करती हैं। मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जिसने भी यहां झोली फैलाया है मां उसकी मुरादे पूरी करती रही है। बुढ़िया माता मंदिर को लेकर कहा जाता है कि सदियों पूर्व जब इस इलाके में हैजा और कोलेरा का प्रकोप फैला तो क्षेत्र में मौत का तांडव शुरू हो गया।

 ऐसे में यहां बुढ़िया माता ने पिंड स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू किया और तब से क्षेत्र में अकाल मौत से लोग बचने लगे। यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। पहले बुढ़िया माता का मंदिर छोटा था लेकिन अब विशाल और आकर्षक मंदिर का निर्माण हो रहा है ।

बुढ़िया माता मंदिर दर्शन और पूजन के उपरांत केंद्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी और हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दही- चूड़ा का भी आनंद उठाया ।

रामनवमी महासमिति सभी अखाड़ो मे करेगा झंडा, दिया व हनुमान चालीसा का वितरण


22 जनवरी को सभी रामभक्त मनाएं उत्सव, करें हनुमान चालीसा का पाठ : कुणाल यादव

हजारीबाग : बड़ा अखाड़ा प्रांगण मे अयोध्या मे 22 जनवरी को हो रहे रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा अखाड़ा प्रांगण मे एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे 22 जनवरी के उत्सव के स्वरूप पर चर्चा परिचर्चा की गई।

 बैठक के माध्यम से रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव ने लोगो से अपील करते हुए कहा की रामलल्ला का प्राण प्रतिष्ठा होना हम सभी हिंदूओं के लिए गौरव, सम्मान व हर्ष का विषय है इस दिन को हम सभी को एक उत्सव के रूप मे मनाना है। 

वहीं रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा बिरु ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस दिन को हम सभी को धूमधाम से मनाना है सबो को अपने आस पास के मंदिरों को साफ सफाई करनी है। रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने अपने संबोधन मे कहा की 500 वर्षों के बाद रामलल्ला अपने घर वापस आ रहे हैं। त्रेता युग मे प्रभु श्री राम 14 वर्षों के बाद जब अयोध्या वापस लौटे थे तो घर घर दीप जलाकर खुशियाँ मनाई गई थी इस कलयुग मे प्रभु श्री राम 500 वर्षों के बाद घर लौट रहे हैं इसलिए इस बार हमलोगों को पूरे उत्साह और उमंग से इस उत्सव को मनाना है।

 उन्होंने आगे कहा की जैसा की इस बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की महासमिति की ओर से सभी अखाड़ो में झंडा, दिया, घी व हनुमान चालीसा का वितरण करेगी। साथ ही इस उत्सव मे जनभागीदारी व जनजागरण हेतू रथ रवाना करेगी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा अखाड़ा मे झंडा देकर किया गया।

उन्होंने आम जनो से अपील करते हुए कहा की रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पास के मंदिरों मे हनुमान चालीसा का पाठ करें, घरों ,सड़कों व चौक चौराहों को सजायें । इस बैठक मे मुख्य रूप से राकेश प्रसाद, धर्मेंद्र शुक्ला, सूरज कुमार, बबलू चंद्रवंशी, कृष्ण मुरारी, मंदीप यादव, कुंदन कुमार, गौरव गोस्वामी, वेद कुमार, पिंटू कुमार गिरी, संदीप कुमार, स्वयं प्रकाश, अमृतेश रंजन, कुणाल कुमार, करण सिंह, राहुल कुमार के अलावे कई अन्य लोग मौजूद थे।

बाना दाग में हुआ महत्वपूर्ण मेला का उद्घाटन, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया आयोजन


हज़ारीबाग: बाना दाग में हुए मेला का उद्घाटन युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया। मेला में बच्चों के लिए झूले सहित कई अन्य उपकरण उपलब्ध हैं और यह बच्चों को आकर्षित कर रहा है। हर्ष अजमेरा ने अपने प्रयास का चेतावनी दिया कि वह सनातन संस्कृति को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। 

उन्होंने बताया कि बाना दाग का इतिहास सनातनी धर्म के लिए महत्वपूर्ण है और यहां पर राम मंदिर का निर्माण होना भी सौभाग्य की बात होगी।

उपस्थित लोगों में मेले के संचालन से जुड़े कई लोग हैं, जिनमें संदीप कुमार, अजय कुमार, धूकन महतो, तुलसी महतो, उपेंद्र महतो, जगदीप सिंह, अनिल कुमार महतो, रामावतार राम, सोहर प्रसाद, चमन महतो, सुरेश रजक, पिंटू कुमार, उमेश प्रसाद, सूरज कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश प्रसाद, पप्पू कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार, मुंशी प्रसाद और दूसरे लोग शामिल हैं।

इसमें समझाया गया है कि मेले में विभिन्न आकर्षणों के साथ-साथ खानपान भी उपलब्ध है और इस मेले की भव्यता को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का हर्ष अजमेरा का संकल्प है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए भी प्रयास करने का आशीर्वाद दिया है और यह बाना दाग के ग्रामीण वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ उद्घाटन ।

*

हज़ारीबाग: संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड में 23वीं जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, झारखंड बास्केटबॉल के सचिव और बास्केटबॉल के कोच जेपी सिंह, हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक, सचिव सी दास, और ओलंपियन हरभजन सिंह ने शामिल होते हुए इसे समर्थन दिया। हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल हक ने भी अतिथियों का स्वागत किया। 

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर, सचिव जेपी सिंह ने ओलंपियन हरभजन सिंह, प्रदीप कुमार, और आरिफ को इस चैंपियनशिप में अपना समय देने के लिए आभार जताया।

 पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने हजारीबाग के अच्छे मौसम और मनोरम वातावरण की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए आनंद एवं खुशी की शुभकामनाएं दी। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव और बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने व्यवस्था की सराहना की और हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग को एक नई ऊर्जा देने के लिए खेल जगत के साथ एक उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना की। सचिव सी दास ने भी वादा किया कि वह सभी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे और उन्हें समर्थन देंगे। 

चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी इस आयोजन के सफल होने की कामना की।

गुरु गोविंद सिंह जी की 357वीं जयंती गुरुपुरव पर सिख समाज ने निकाला नगर कीर्तन सह शोभायात्रा


धर्म की रक्षा, लोगों की सेवा, सत्य, न्याय और मानव कल्याण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान योद्धा, अदम्य साहसी एवं सिक्खों के दसवें गुरु परम् पूज्य गुरु गोविंद सिंह जी की 357वीं जयंती गुरुपुरव पर शनिवार को हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन सह शोभायात्रा का झण्डा चौक पहुंचने पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भव्य स्वागत किया।  

नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के बीच विधायक मनीष जायसवाल ने अल्पाहार और चाय का भी वितरण किया ।

नगर कीर्तन सह शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र का हैरतअंग्रेज कारनामा दिखाया गया वहीं सफाई को लेकर जागरूकता संदेश भी बिखेरा गया ।