हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के तीन पंचायतों का किया दौरा
रामोत्सव मनाने का किया अपील
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों का सघन दौरा किया और आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस ऐतिहासिक बनाने के लिए घर-घर पहुंचकर अक्षत वितरण किया और लोगों से दीपोत्सव व रामोत्सव मनाने का अपील किया।
विधायक मनीष जायसवाल ने सदर प्रखंड के अमृतनगर, अमनारी और चुटियारो पंचायत के कई गांवों में पहुंचकर गाजे- बाजे और ढोल- तासे के साथ ग्रामीणों संग बड़े ही श्रद्धा भाव से लोगों के बीच पहुंचे और उनसे रामलला के आगमन पर खुलकर खुशियां मनाने का अपील किया ।
विधायक मनीष जायसवाल अमृतनगर के घर- घर में अक्षत बांटे, डंडई कला स्थित मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा निकले शोभायात्रा के समापन पर उनके बीच पहुंचकर उन्हें संबोधित किया। वहीं चुटियारो एवं सरैनी के ग्रामीणों के साथ रामभक्ति में रमे दिखें। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की सनातनियों के सदियों का सपना साकार हो रहा है तो उल्लास मनाने का आकार भी हृदय से बड़ा होना चाहिए और शांतिपूर्ण तरीके से घर और मंदिर में रामोत्सव मानना चाहिए ।
मौके पर विशेष रूप से सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, अमृतनगर मुखिया दिनेश कुमार, अमनारी कृष्णा मेहता, चुटियारो मुखिया वीणा देवी, सदर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सुरेश रजक, केदार प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, कैलाश पाठक, अमर सिंह, बालेश्वर साव, विजय साव, जय सिंह, छोटन साव, मुकेश पासवान, सोनेलाल ठाकुर, अर्जुन केशरी, सुरेश प्रसाद, सुभाष राणा, विकास कुशवाहा, टुनटुन प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Jan 16 2024, 20:12