प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन क्या कर रही हैं ममता बनर्जी? जानें 22 जनवरी का प्लान
#mamatabanerjeeannouncestmcharmonyrallyonjanuary22
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से खुद को अलग कर चुकीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 जनवरी के लिए खुछ खास प्लान किया है।उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 22 जनवरी को 'सद्भाव रैली' करेगी। ये सभी धर्म को मानने वालों लोगों के लिए आयोजित की जा रही है।
ममता का मंदिर वाला प्लान
ममता बनर्जी ने कहा, मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी।इसकी शुरुआत कालीघाट के काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करूंगी। इसके बाद हम हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक अंतरधार्मिक रैली करेंगे। यहां एक बैठक करेंगे। रैली में शामिल होने के लिए सभी का स्वागत है। रैली में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहेंगे।
सभी धार्मिक स्थलों से निकलेगा जुलूस
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएमसी द्वारा आयोजित जुलूस सभी मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों से होकर गुजरेगा। उन्होंने कहा कि इसका समापन सर्कस मैदान में होगा और इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होंगे। रैली में आम लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है।ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को शाम तीन बजे हर जिले और वार्ड में सद्भावना रैली करने का आदेश दिया है।
प्राण प्रतिष्ठा पुजारियों का काम, न कि राजनेताओं का-ममता
वहीं, राज्य सचिवालय ने कहा कि इस कार्यक्रम का किसी अन्य कार्यक्रमों से कोई लेना-देना नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य के सभी जिलों में रैली आयोजित करने को कहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह पुजारियों का काम है, न कि राजनेताओं का। हमारा काम राज्य को आधारभूत सुविधाओं से सुदृढ़ करना है।
Jan 16 2024, 19:17