पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
#modi_spoke_to_russian_president_vladimir_putin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। फोन के जरिए हुई इस बातचीत में ब्रिक्स में रूस की अध्यक्षता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि राष्ट्रपति पुतिन से अच्छी बातचीत हुई, इस दौरान दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति पुतिन से अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न सकारात्मक विकासों पर चर्चा की और भविष्य की पहल के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया।
दरअसल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इस बार रूस में होगा। ब्रिक्स समूह में पांच देश- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। माना जाता है कि यह दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। पहले यह ब्रिक (BRIC) समूह हुआ करता था लेकिन 2010 में दक्षिण अफ्रीका के इस समूह में शामिल होने पर यह BRICKS हो गया। समूह की पहली बैठक 2006 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जी-8 समिट के साथ ही हुई थी। वहीं शिखर स्तर की पहली बैठक 16 जून 2009 को रूस के येकाटेरिंगबर्ग में हुई थी।
Jan 16 2024, 10:04