औरंगाबाद में नर्सरी से 5वीं क्लास तक के स्कूल बंद, सिर्फ 6 घंटे तक ही लगेंगी 6से ऊपर तक की कक्षाएं
औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड का सितम शुरू हो गया है. इसे देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है. औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कान्त शास्त्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण सर्दी पड़ने लगी है. इस वजह से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे ने समस्या को और बढ़ा दिया है. सड़क के साथ ही रेल यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है, ऐसे में आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती हैं.
मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए औरंगाबाद के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री कान्त शास्त्री ने इसको लेकर नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में नर्सरी से लेकर 5वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य रोकने का आदेश जारी किया गया है. मतलब यह है कि नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाओं में छुट्टी कर दी गई है. पाँचवी कक्षा तक के स्कूल को 16 जनवरी 2024 तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, क्लास 5से ऊपर तक की कक्षाएं अब दिन में सिर्फ 6 घंटे तक ही लगेंगी. नौवीं से ऊपर तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक ही चलेगा.
सरकारी के साथ ही निजी स्कूल भी बंद
औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सरकारी के साथ ही निजी स्कूल भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. बता दें कि औरंगाबाद में बड़ी तादाद में निजी स्कूल भी संचालित होते हैं. मालूम हो कि नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य संचालित नहीं होंगी. 6वीसे ऊपर तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3:30 बजे तक संचालित होंगी.
शीतलहर का अलर्ट...16 जनवरी तक रहेगी 5वीं तक बच्चों की छुट्टी
बच्चों को मौसम की मार से बचाने की कोशिश
बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम की तल्खी का आलम इस बात से ही समझी जा सकती है कि लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलने की सोचते हैं. इसके साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है. इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. घने कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है, ऐसे में छोटे-छोटे छात्रों का स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है. साथ ही बच्चे मौसम की तल्खी का शिकार भी बन सकते हैं. इन सब तथ्यों और मौजूदा हालात को देखते हुए आज औरंगाबाद जिला प्रशासन ने 16 जनवरी तक नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
Jan 16 2024, 10:01