सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक के शिकार, तकनीक के गलत इस्तेमाल पर जताई नाराजगी
#sachintendulkardeepfakevideogoes_viral
इंटरनेट पर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक ऐप का प्रचार करते दिख रहे हैं। वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि इन दिनों उनकी बेटी ऐसा गेम खेल रही है, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है। इस गेम का नाम है स्काईड एविएटर क्वेस्ट ऐप। इससे वो हर दिन 1,80,000 रुपये कमा लेती है।उन्हें आश्चर्य होता है कि अब पैसे कमाना कितना आसान हो गया है।सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो फैलाया जा रहा है जिसकी वजह से यह दिग्गज आहत हुआ है।सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो फेक है। जी हां, मास्टर ब्लास्टर डीप फेक के शिकार हो गए हैं।
सचिन ने कहा-तकनीक का दुरुपयोग परेशान करने वाले
सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तकनीक के दुरुपयोग को परेशान करने वाले बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर फैंस और सोशल मीडिया हैंडल्स से सतर्कता बरतने और गलत सूचना के प्रसार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है। सचिन ने डीपफेक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये वीडियो फर्जी हैं। तकनीक के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को देखना परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बड़ी संख्या में इस वीडियो, विज्ञापन और ऐप की रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया मंचों को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की आवश्यकता है। गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी ओर से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है।
सारा भी हो चुकी है डीपफेक की शिकार
हाल ही में डीपफेक का मुद्दा काफी गर्माया था। इस मुद्दे पर काफी बहस छिड़ी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना के फेक वीडियो और उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल के बाद यह मुद्दा छिड़ा था। इससे पहले सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर समेत कई दिग्गज अभिनेत्रियां भी इसका शिकार हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी। इसे भी बनाया गया था और फिर वायरल कर दिया गया। जो तस्वीर सामना आई थी उसमें दोनों साथ दिखाई दे रहे थे जबकि यह तस्वीर फेक थी। कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियां भी इसका शिकार हो चुकी हैं।
Jan 15 2024, 16:05