उड़ान में देरी के ऐलान से बौखलाया यात्री, पायलट को जड़ दिया मुक्का, अब 'No Fly' लिस्ट में डालने की तैयारी
#indigoflierhitspilotafterflightdelay
इन दिनों कोहरे के कारण सड़क से लेकर आकाश मार्ग तक प्रभावित है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट तक देरी से उड़ान भर रही हैं और देर से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। जाहिर से इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, उड़ान में देरी से गुस्साए एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट कर दी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स को पायलट को घूंसा मारते देखा जा सकता है। विमानन सुरक्षा एजेंसी ने इस घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब पायलट माइक्रोफोन पर यात्रियों को दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट के कोहरे के चलते लेट होने की जानकारी दे रहा था। इसी दौरान यात्री ने पायलट को घूंसा मार दिया।
इस मामले की शिकायत आईजीआई पुलिस से की गई है। आईजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, विमानन सुरक्षा एजेंसी ने वायरल वीडियो के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
कोहरे के कारण 110 फ्लाइट्स हुईं लेट
फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के मुताबिक, यह घटना दिल्ली हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट्स के देरी से उड़ान भरने की बीच हुई है। आज 110 फ्लाइट्स में लेट हुई हैं और 79 फ्लाइट्स रद्द कर दिया गया है। औसत देरी 50 मिनट तक पहुंच गई। लगातार फ्लाइट्स के डिले होने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
Jan 15 2024, 13:25