बाना दाग में हुआ महत्वपूर्ण मेला का उद्घाटन, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया आयोजन
हज़ारीबाग: बाना दाग में हुए मेला का उद्घाटन युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया। मेला में बच्चों के लिए झूले सहित कई अन्य उपकरण उपलब्ध हैं और यह बच्चों को आकर्षित कर रहा है। हर्ष अजमेरा ने अपने प्रयास का चेतावनी दिया कि वह सनातन संस्कृति को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि बाना दाग का इतिहास सनातनी धर्म के लिए महत्वपूर्ण है और यहां पर राम मंदिर का निर्माण होना भी सौभाग्य की बात होगी।
उपस्थित लोगों में मेले के संचालन से जुड़े कई लोग हैं, जिनमें संदीप कुमार, अजय कुमार, धूकन महतो, तुलसी महतो, उपेंद्र महतो, जगदीप सिंह, अनिल कुमार महतो, रामावतार राम, सोहर प्रसाद, चमन महतो, सुरेश रजक, पिंटू कुमार, उमेश प्रसाद, सूरज कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, मुकेश प्रसाद, पप्पू कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार, मुंशी प्रसाद और दूसरे लोग शामिल हैं।
इसमें समझाया गया है कि मेले में विभिन्न आकर्षणों के साथ-साथ खानपान भी उपलब्ध है और इस मेले की भव्यता को देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का हर्ष अजमेरा का संकल्प है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए भी प्रयास करने का आशीर्वाद दिया है और यह बाना दाग के ग्रामीण वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Jan 14 2024, 18:24