*“पीएम नरेंद्री मोदी ने तय किया गया मिलिंद देवड़ा के इस्तीफा देने का वक्त”, जयराम रमेश का बड़ा दावा*
#congress_alleged_timing_of_milind_deora_s_resignation_was_determined_by_pm_modi
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से कुछ घंटे पहले मिलिंद देवरा ने कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया। लगातार हार से कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं का विश्वास डगमगाया हुआ है। यही वजह है कि हाल के सालों में पार्टी के कई बड़े नामों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब इस कड़ी में नया नाम पार्टी के युवा चेहरे मिलिंद देवड़ा का भी जुड़ गया है। देवड़ा के इस्तीफे से सियासी तापमान चढ़ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि गत शुक्रवार को ही उनकी देवड़ा के साथ फोन पर बातचीत हुई थी। वह अपनी पूर्व की लोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई) को लेकर परेशान थे और राहुल गांधी से बात करना चाहते थे।ऐसे में उनके इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
जयराम रमेश ने पीटीआई से हुई बातचीत में आरोप लगाया है कि देवरा के पार्टी छोड़ने का समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को देवरा ने उनसे फोन पर कहा कि वे राहुल गांधी से बात करने के इच्छुक हैं। जयराम रमेश ने बताया कि देवरा इस बात को लेकर चिंतित थे कि शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट उनकी मुंबई दक्षिण सीट पर अपना दावा कर रहा है। उन्होंने कहा, "उन्होंने शुक्रवार को सुबह 8.52 बजे मुझे मैसेज किया जिसके जवाब में मैंने दोपहर 2.47 बजे लिखा कि 'क्या आप पार्टी बदलने की सोच रहे हैं?' उसके बाद 2.48 बजे देवरा ने मैसेज किया कि 'क्या आपसे बात करना संभव नहीं है?' इस पर मैंने जवाब दिया कि 'मैं आपको 3.40 बजे के आसपास कॉल करता हूं' और फिर मैंने उनसे बातचीत की।
जयराम रमेश ने दावा किया है कि मिलिंद देवड़ा ने जयराम रमेश से कहा था कि दक्षिण मुंबई लोकसभा की सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। 2014 और 2019 में मोदी लहर में शिवसेना अरविंद सावंत जीत गए। अब शिवसेना (यूबीटी) के साथ पीएम मोदी नहीं हैं इसलिए वो सीट लेनी चाहिए। मिलिंद ने शुक्रवार को जयराम से संपर्क करके कहा था कि वो राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे और अपना पक्ष भी रखेंगे। उससे पहले आप मेरी बात राहुल तक पहुंचा दीजिए। जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि इस्तीफा देनी की घोषणा का समय प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की ओर से तय किया गया है।
इससे पहले रविवार को पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा का एक अहम पड़ाव आज खत्म हो रहा है।
Jan 14 2024, 12:03