अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर छबेलवा वन में युवा महोत्सव सम्पन्न
इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ना ही हमारा मकसद - गौतम कुमार
इचाक प्रखंड के छबेलवा वन में युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने किया।
बैठक में इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा के युवाओं ने भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया इचाक के 19 पंचायत, जबकि टाटीझरिया के 3,दारू के 3 जबकि बरकट्ठा के 17 पंचायत को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ने के लिए हर पंचायत में कमिटी गठन कर आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया।
गौतम कुमार ने कहा कि अभी तक 42 पंचायत कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।जिसका जिला हज़ारीबाग पड़ता है।जब 4 प्रखंड के 42 पंचायत हज़ारीबाग जिला में पड़ता है तो लोकसभा कोडरमा क्यो?
इस परिस्थिति में क्षेत्र का विकास के लिए लोकसभा भी हज़ारीबाग होना चाहिए।इसके लिये हर पंचायत से 200 व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा।वही युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह एक जनहित का मुद्दा है जो क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है।इसमे सभी युवा के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होने सुनिश्चित करे।
उक्त बैठक में विभिन्न प्रखंडों से मीडिया प्रभारी सिट्टू सिंह राजपुत,सुरेंद्र कुमार, शुभम कुमार सोनी ,अजीत कुमार ,आकाश सिंह, सनी सिंह, संतोष कुमार ,ऋषि सिंह, सोनू रविदास ,सूरज रविदास, नीरज कुमार रवि, कुमार निरंजन कुशवाहा, सूरज करमाली ,रॉकी रविदास, पवन शर्मा, कुंदन राम ,रोहित राम,रूपेश कुमार कुलदीप कुमार,संदीप कुमार इत्यादि दर्जनो लोग मौजुद थे।
Jan 13 2024, 18:17