/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *अभाविप विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हो कार्य कर रही है- सुधांशु रंजन* sultanpur
*अभाविप विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हो कार्य कर रही है- सुधांशु रंजन*
(अभाविप ने विवेकानंद जयंती मनाई)

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के निमित्त राष्ट्रीय युवा दिवस पर " युवा उद्घोष " का कार्यक्रम पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया लम्भुआ में हुआ। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता सुधांशु रंजन (प्रांत सह मंत्री काशी क्षेत्र) ने अपने उदबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित होकर संस्कारित छात्र शक्ति के निर्माण के साथ साथ राष्ट्र के पुनःनिर्माण के ध्येय को लेकर लगातार 75 वर्ष की यात्रा करते हुए राष्ट्र व समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी अग्रिम भूमिका के रूप में कार्य कर रही है। यहाँ जिला संयोजक ऋतिक , कार्यक्रम संयोजक सौम्य बरनवाल , नगर उपाध्यक्ष अंजनी सर, नगर मंत्री हर्ष, नगर सह मंत्री शिवा मिश्र, आदर्श, सुमित, सौरभ, रितिक विश्वकर्मा, दिव्यांशु, रौनक आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इसके बाद कादीपुर तहसील में नेशनल इंटर कालेज में युवा दिवस के निमित्त वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले बिद्यार्थियो को सम्मानित किया गया । जिसमें प्रधानाचार्य, राजकुमार अमरीश , अजय बहादुर राजवंत कमलेश , जिला संयोजक रितिक , सौरभ आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। यहाँ जिला संयोजक रितिक जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् शैक्षणिक सामाजिक आदि क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है । इसके पूर्व कुशभवनपुर नगर ईकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी कि जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्यरुप से प्रांत सह मंत्री शुभेंद्रवीर सिंह व नगर मंत्री आदर्श शुक्ला,रुद्र,एकांश, तेजस,सचिन,उत्कर्ष आशीष , शिवांश आदि लोग उपस्थित रहे।
*रामभद्राचार्य यूनिवर्सिटी कार्य परिषद सदस्य बनी रीशा वर्मा*
सुलतानपुर,दुबेपुर के भाईं अमेठा गांव में मानसिक दिव्यांग विद्यालय चलाने वाली रीशा वर्मा को शासन ने चित्रकूट स्थित जगदगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य नामित किया है। दिव्यांजन शाक्तिकरण अनुभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा जारी प्रपत्र में स्पष्ट किया गया है कि स्वशासी विश्वविद्यालय की कार्य समिति में नियमानुसार तीन सामाजिक ख्याति प्राप्त व्यक्तिओं को सरकार नामित करती है. इसी अनुक्रम में ग्रेटर नोएडा के डॉ रमेश कुमार. चित्रकूट के रमेश मिश्रा सुलतानपुर जिले की रीशा वर्मा को कार्य परिषद सदस्य नामित किया गया है. रीशा वर्मा भाईं गांव की पूर्व प्रधान व वर्तमान में राज्य महिला कल्याण समिति की सदस्य भी है. ये खुद दिव्यांग है और विद्यालय के साथ दिव्यांग खेलकूद का आयोजन भी करती है. उनके मनोनयन पर जिलेवासियों, अंकुरण फाउंडेशन, धन धन गुरु लंगर सेवा समिति भारत विकास परीषद, जनकल्याण समिति आदि ने प्रसन्नता जताई है।
*दादा की पुण्यतिथि पर समाजसेवी संदीप सिंह ने किया कम्बल वितरण*
सुल्तानपुर,अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू द्वारा आज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। अपने दादा की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों गरीब असहाय लोग शामिल हुए। इस दौरान सीडीओ सहित तमाम लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को कंबल वितरित किया। जयसिंहपुर के विरसिंहपुर, दरपीपुर स्थित पैतृक गांव में संदीप सिंह ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। जिसमें इलाके के सैकड़ों गरीब असहाय लोग पहुंचे हुए थे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने पहले संदीप सिंह के बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, फिर क्षेत्र से आई तमाम महिलाओं गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। वहीं कार्यक्रम में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल सहित तमाम लोग शामिल हुए। इसके साथ ही संदीप सिंह ने इलाके के कई संभ्रांत लोगों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं संदीप ने कहा कि वे जिस पार्टी अपना दल (एस) से जुड़े हैं उनका लक्ष्य है की समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई जाए। लिहाजा बाबा जिनके पुण्यतिथि पर उन्होंने कंबल और प्रसाद वितरण कर थोड़ा सा प्रयास किया है।
*सुल्तानपुर जिले के नोडल अधिकारी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी सिरवारा गौशाला का किया निरीक्षण*
*अधिकारियों को साफ सफाई के लिए दिए निर्देश*

*गौशाला में निर्माण अधीन कामों को फरवरी माह तक हो पूरा विशेष सचिव का निर्देश*

सुल्तानपुर:जिले के नोडल अधिकारी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी ने शनिवार को कूरेभार विकासखंड सिरवारा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। गौशाला मे 632 गौवंश संरिक्षत मिले तथा गौवंशों के लिए भूसा-चारा व अलाव की व्यवस्था के साथ गौवंश के गोबर से बन रही बर्मी कम्पोस्ट खाद देखी। उन्होने अन्य गौशालाओं मे भी बर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि चैबीसों घण्टे गौवंशों की नियमित देखभाल की जाए। इसमे किसी तरह की कोताही न की जाए। इसके पश्चात खप्टिहा कला गौशाला से निरीक्षण मे 632 गौवंश संरक्षित मिले। उन्होने केयरटेकर को निर्देश दिए कि वह रात मे भी गौशाला मे ही रहें तथा सर्दी से बचाव के लिए अलाव अवश्य जलवाएं। देखभाल के लिए केयरटेकर मौजूद थे। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस गौशाला का सिरवारा गौशाला का संचालन एनजीओ कर रहा है। यहां 632 गौवंश मौजूद मिले तथा सोलर प्लांट से वाटर पंप चलता मिला, गौशाला मे भूसे का पर्याप्त स्टाॅक देखा। उन्होने निर्देश दिए कि केयरटेकर रात मे गौशाला मे ही रूकें साथ ही केयरटेकर बढ़ाए जाएं। उन्होने निर्माणाधीन वृहद गौशाला पशु सेट कला का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था पैक्सपैड के एवं मनरेगा योजना से बना रहे पशु सीटों को फरवरी माह तक पूरा करने के लिए दिए निर्देश अधिकारी को काम मे गति लाने के साथ गुणवत्ता के साथ गौशाला का कार्य अप्रैल तक प्रत्येक दशा मे पूरा कराने के निर्देश दिए। बच्चों के दौरान मौजूद रहे डीडीओ अजय कुमार पांडे खंड विकास अधिकारी शशिकांत पांडे एडीओ प्रकाश कुमार मिश्रा पशुपालन, एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। *पूरे मामले में विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश तिवारी का क्या कहना है* विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अवधेश पांडे का कहना है कि उन्होंने जनपद की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण किया है और हर जगह शासन के मनसा अनुरूप गौशालाओं को संचालित किया जा रहा है ठंड से बचाव के लिए अलाव का इंतजाम किया गया है और पशुओं को बुरे पहनकर उन्हें ठंड से बचाया जा रहा है और उन्हें हरा चारा और सूखा चारा भी मिल रहा है शीर्वाड़ा गौशाला में आज सुबह उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द गौशाला में मौजूद गोबरों को उठाकर किसानों को हाथ भेज दिया जाए और इसका पैसा गौशाला के अकाउंट में जमा कर गौशाला के विकास में लगाया जाए और निर्माण अधीन पशु सेट बनाकर हैंड ओवर किया जाए फरवरी माह तक इसके लिए समय दिया गया है। साफ सफाई और टेकारों के मानदेय बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
*गरीब मजलूम और निराश्रित सैकड़ों लोगों को अपना दल युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू किया कंबल वितरण*
सुल्तानपुर, अपना दल युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह सोनू द्वारा आज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। अपने दादा की दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके के सैकड़ों गरीब असहाय लोग शामिल हुए। इस दौरान सीडीओ सहित तमाम लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को कंबल वितरित किया। दरअसल जयसिंहपुर के विरसिंहपुर दरपीपुर स्थित पैतृक गांव में संदीप ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। जिसमें इलाके के सैकड़ों गरीब असहाय लोग पहुंचे हुए थे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने पहले संदीप के बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,फिर क्षेत्र से आई तमाम महिलाओं गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। वहीं कार्यक्रम अपना दल के जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल सहित तमाम लोग शामिल हुए। इसके साथ ही संदीप ने इलाके के कई संभ्रांत लोगों को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं संदीप ने कहा कि वे जिस पार्टी अपना दल से जुड़े हैं उनका लक्ष्य है की समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाई जाए। लिहाजा बाबा जिनके पुण्यतिथि पर उन्होंने कंबल और प्रसाद वितरण कर थोड़ा सा प्रयास किया है।
*विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए लॉटरी के माध्यम से 153 किसान हुए चयनित*
सुल्तानपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,यह आयोजन कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसानों का चयन कृषि यंत्र के लिए लॉटरी के माध्यम से किया गया। जो जनपद में 1207 किसानो ने आवेदन किया,जिसमें 153 किसानों का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसानों की मौजूदगी में की गई। यह कार्यक्रम पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर डीडी कृषि रामाश्रय यादव जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह व कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे। सुल्तानपुर में नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन,नेशनल मिशन ओंन एग्रीकल्चर एक्सटेशन एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल के तहत विभिन्न यंत्रों का लाभ देने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से रोटावेटर,लेजर लैंड लेबलर,पैडी थ्रेसर,रोटावेटर पीवीसी वाटर केयरिंग पाइप,मिनी राइस मिल कंबाइन हार्वेस्टर, ऑयल मिल जैसे कृषि यंत्र किसानों के उपयोग में आने वाले यंत्रों के लिए कुल 1207 आवेदन जमा हुए। आवेदन करने वाले किसानों का विभिन्न यंत्रों के लिए मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में हुई। यह चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया। जो कि किसानों की मौजूदगी में 153 किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला।
*नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा था मौत के घाट*
सुल्तानपुर जनपद में कोतवाली देहात थाने के चकरपुर गांव के एक खेत में युवती का शव मिला था। उसकी हत्या कर खेत में फेंके जाने का कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का दबाव बनाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर उसको मौत के घाट उतारा था। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट व मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात थाने के चकरपुर गांव में तीन दिन पहले सुबह सरसों के खेत में गांव कोमल का शव पड़ा मिला था। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।
*तुलसी और साकेत एक्सप्रेस ट्रेन 22 तक सुल्तानपुर से रवाना होंगी*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर जिला लखनऊ-बाराबंकी- अयोध्या कैंट-शाहगंज और जाफराबाद मार्ग पर ट्रैक के दोहरीकरण के कारण कई ट्रेनों के रूट डायर्वट किया गया है। वहीं अयोध्या कैंट जाने वाली तुलसी व साकेत एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर से ही रवाना की जाएंगी। सीनियर डी.सी.एम.रेखा शर्मा उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेजकर ट्रेनों के मार्ग रूट डायवर्जन की जानकारी दी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट तक आने वाली ट्रेन संख्या 22129 तुलसी एक्सप्रेस 14,16 व 21 जनवरी को सुल्तानपुर तक ही आएगी। वहीं अयोध्या कैंट से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन संख्या 22130 तुलसी एक्सप्रेस 15,17 व 22 जनवरी को सुल्तानपुर से बनकर होगी रवाना।
*लखनऊ में सीएम योगी ने अभिषेक सिंह को विवेकानंद यूथ अवार्ड से किया सम्मानित*
सुल्तानपुर जिले के रहने वाले समाजसेवी युवा को राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को लखनऊ में सीएम योगी ने अभिषेक सिंह को विवेकानंद यूथ अवार्ड से किया सम्मानित। सेवाक्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए अभिषेक को यह सम्मान दिया गया है। इस अवार्ड में 50 हजार की राशि,स्वामी विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसके साथ ही साथ एक सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर होगा। सुल्तानपुर लंभुआ के तेरये गांव निवासी अभिषेक ने अब तक 35 बार रक्तदान, लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार,असहाय लोगों को भोजन,पौधरोपण व झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी देने जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके बाद अभिषेक सिंह ने इस पुरस्कार को जिले के युवाओं को समर्पित किया है।
*कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन।*
सुलतानपुर 12 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभगार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए उनके नैतिक मूल्यों व आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों एवं आदर्शों से प्ररेणा लेनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के बताये गये मूल्यों, विचारों से प्रेरणा लेते हुए जीवन आगे बढ़ने की सलाह दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अल्प आयु में ही कीर्तिमान स्थापित किये थे, युवा पीढ़ी को उनके प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से शैलेन्द्र चतुर्वेदी व शिक्षिकाओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्जन कर याद किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया तथा स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा युवा भारत पहल के तहत स्वयं सेवक गतिविधियों का संचालन किया गया।